Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : नि:शुल्क वॉलिवॉल प्रशिक्षण के लिए नामांकण प्रारंभ || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के वॉलीबॉल का नर्सरी कहे जाने वाले गाँव सोनवर्षा के उच्च विद्यालय मैदान में वॉलीबॉल को बढावा देने के लिए क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में नवगछिया वॉलीबॉल संघ के द्वारा 21 मार्च से तीस दिवसिय निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण सिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन 10 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में पूरे अनुमंडल से आवेदन लिए जाएँगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया की 100 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है. एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया जिसमें उत्तर बिहार क्रीड़ा भारती प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुमार धनंजय सुमन , प्रशिक्षक निलेष कुमार , राजवर्धन कुमार , साहेब ,बमबम कुमार ,विभूती कुमार, उत्तम […]

बिहपुर में चोरों का आतंक लगातार जारी GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर -5 मार्च को घर का ताला तोड़कर सत्तर हजार एवं गहने चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड के अमरपुर निवासी अजय चौधरी कहा कि पावर ग्रिड जलपा थाना हुसैनाबाद में कार्यरत हूं. मुझे 5 मार्च को मेरे भाई का लड़का सूरज कुमार ने मोबाइल फोन पर घर का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दिया . जिसके बाद सात को घर पहुंचकर पूरे घर का निरीक्षण किया तो देखा कि आलमारी का ताला नही टूटा था. बल्कि गुप्त स्थान पर रखें चाबी द्वारा अलमारी को खोला गया और सारे सोने के 5 भर जेवर,2 नई सारी,एक ड्रिलिंग मशीन एवं 70000 हजार रुपये नकद कैश गायब था. जिसको लेकर बिहपुर थाने में अज्ञात के […]

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन 18 से हजीपुर में ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) का आयोजन 18 से 20 मार्च तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा जिसमें राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिला व संस्थानों की टीमें सहभागिता करेगी . इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपिओशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है. चैंपियनशिप के मैचों का आयोजन दिवा-रात्रि में किया जायेगा चैंपियनशिप के सभी मैचों का आयोजन राष्ट्रीय नियमानुसार होगा. चैंपियनशिप […]

बिहपुर में चल रहा था अवैध दवाई के दुकान || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर हाट के वार्ड न.3 में चल रहे अवैध दवाई के दुकान में ड्रग कंन्ट्रोल एडमिशन भागलपुर की पांच सदस्यीय टीम ने छापमारी की गई . ड्रग कंट्रोल एडमिशन टीम के डॉक्टर कुंदन प्रसाइ ने बताया कि मकान मालिक मो. गुलजार के मकान में मो. आलम के द्वारा दुकान संचालकन पिछले एक साल चल रहा था.उन्होंने कहा कि बीना लाइसेंस बीना डिग्री के प्रैक्टिस किया जा रहा था .मौके पर बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे वही गुप्त सूचना के अनुसार मोहम्मद आलम गौरीपुर मध्य वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है . सभी दवाई को सील करके बिहपुर थाना ले जाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई. DESK 04 B

बिहपुर : आन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहपुर पीएचसी में लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड बिहपुर पीएचसी में अन्तर्राष्ट्री महिला दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया पूरे अस्पताल को सजाया गया. महिलाओं के लिए अगल से टेंट की व्यवस्था की गई. पूरे प्रखंड की महिलाओं के जमा होने के कारण काफी भिड़ जमा हो गई जिसके कारण कोरना काल में सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ा दी गई. महिलाओं में जहां माक्स का अभाव दिखा .उन्हीं दूसरी ओर पीएचसी में कहीं भी सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी . वही डा. आफताब और डा. पंकज ने बताया कि पीएचसी में सभी महिलाओं को कोरना का टीका लगाया जाऐगा .देर रात तक टीका जारी रहेगा. DESK 04

बिहपुर : दाता मांगनशाह के मजार पर पूर्व सांसद ने कि चादरपोशी || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गॉव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जायरीनों को कड़ी धुप पर भी भाडी आस्था है .उर्स के चौथे दिन शुक्रवार को डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की. इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि संतान की चाह रखने बाली महिलाए अपनी आचल के टुकडे से पत्थर बांधकर मजार से सटे बरगद के पेड पर बांध देते है मान्यता है वही मौके राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, द्वारा बिहपुर स्थित हजरत दाता रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ पर जियारत कर चादरपोशी किया, पूर्व सांसद ने दुआ करते हुए […]