Category Archives: बिहपुर

नवगछिया के बिहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की गई जान // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के जमालपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार दास के रूप में हुई है, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ बिजली विभाग के फीडर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया, घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम इलाके में आई आंधी के बाद ,बिजली का तार टूट कर गिर गया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग और स्थानीय फीडर को दे दिया गया था, बावजूद इसके बिजली विभाग के द्वारा इसे ठीक ना कराकर, इसमें लाइट दे दिया गया, जिसके बाद अंधेरे में […]

बिहपुर : महिला ने एक साथ खाई अंग्रेजी दवा की कई गोली, स्थिति गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी प्रिंस कुमार की पत्नी नेहा देवी 18 वर्ष ने रविवार को एक साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाई खा लिया है। भारी मात्रा में एक साथ दवाई खा लेने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।परिजनों ने बताया कि नेहा की शादी एक माह पहले मरवा निवासी प्रिंस कुमार से हुई थी।रविवार को अचानक नेहा ने नींद व एंटी डिप्रेशन की 50 से 60 गोली एक साथ खा लिया। एक साथ बड़ी संख्या में दवाई खा […]

बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौत, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS

DESK 040

परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]

बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौ’त, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]

बिहपुर : मारुति लगा कर अपरधियों ने खुले आम ट्रक से कर ली डीजल की चोरी||GS NEWS

DESK 040

अपराधियों का अड्डा बन झंडापुर बिहपुर बस स्टैंड छिनतई, चोरी और रंगदारी के वारदात हो गए हैं आम बिहपुर – झंडापुर बिहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का बस स्टैंड का इलाका इन दिनों अपराधियों का अड्डा बन गया है. लूट, छिनतई और रंगदारी नहीं देने पर गोली चला देने की घटना एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पुलिस गश्त सुस्त है और हो रहे वारदातों पर पुलिस संज्ञान नहीं ले रही है. रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अपराधी खुले आम इंडिगो कार से पहुचते हैं और ट्रक से डीजल की चोरी कर रहे हैं. घटना रविवार रविवार सुबह 3:15 बजे की है. इस तेल चोरी के बाबत झंडापुर निवासी […]

बोले लालु प्रसाद : हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा, कहां जा रहा देश || GS NEWS

DESK 04 B0

बक्सर में गंगा नदी के किनारे लाश मिलने के मामले में बिहार के DGP बिहार संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि हर हाल में अपने प्रदेश के सीमावर्ती जिलो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन की बात कही गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह आश्वस्त किया गया है कि आगे ऐसा नहीं होगा, लालू प्रसाद यादव का ट्वीट इन सब के अलावा बक्सर में डीएम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया के डीएम से बात कर पूरे मामले को समझा और फिर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच हुई. DGP संजीव कुमार सिंघल ने इस मामले में बताया कि बक्सर जिला के रानीगंज के पास गंगा नदी में एक महाजाल लगाया गया है. जाल के लगाने के […]

बिहपुर- पहले भरपूर की पिटाई, फिर गला घोट कर हत्या||GS NEWS

DESK 040

हरिओ में फिर खुनी खेल चालू बिहपुर – हरिओ के कोसी खेसरिया धार से मिले सोमवार की रात 11:30 बजे मिले युवक श्रवण कुमार के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कर दिया. इससे पूर्व मंगलवार की सुबह जैसे युवक की मां सविता देवी को अपने एकलौते पुत्र का शव मिलने की सूचना मिली. वह दहाड़ मार कर रोने लगी. उसके बाद शादीशुदा बेटी सुषमा व लक्ष्मी कुमार एवं दमाद अंकज शर्मा समेत अन्य परिजन थाने पहुंच गये और दहाड़ मार कर रोने लगी. वही लोगों ने किसी तरह चुप करा कर उन्हें घर भेजने का प्रयास किया. मां सविता देवी रो -रो कह रही थी हमरा […]

झंडापुर पुलिस लॉकअप में हुई विभूति की मौत की जांच सीबीआई से हो – अजमेरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- रविवार को जाप के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजमेरी मतवाला प्रखंड के वार्ड नंबर पांच निवासी शंभू राम के घर पहुंचे .जहां उन्होंने 27 अप्रैल को झंडापुर पुलिस लॉकअप में स्कॉर्पियो चालक विभूति दास उर्फ मनीष दास की संदिग्ध मौत के बाबत परिजनों से मुलाकत किया. इस मौके पर कहा की जब रक्षक भी भक्षक बन जाये तो आदमी कहां जाएं . पुलिस का यह अमानवीय रवैया बर्दाश्त के लायक नही हैं . पुलिस इस तरह से लॉकअप में कबतक मारती रहेगी . विभूति की पुलिस हाजत में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराया जाय .ताकि घटना के कारणों का सही पता चल सकें। विभूति को पुलिस ने पीट- पीट कर मार दिया हैं .इस […]

बिहपुर : सोनवर्षा के कारगिल गंगा दियारा में पुलिस ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन, किसानों के चेहरे पर खुशी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर शनिवार को बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा बहियार एवं कारगिल गंगा दियारा में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया .पुलिस ने किसानों के बासा पर जाकर बदमाशों के हर गतिविधि की जानकारी जुटाई .बता दें की दियारा में बदमाशों की नजर मकई की फसल पर हैं .पुलिस हत्याकांड के फरार आरोपी विधान कुंवर की तलाश में दियारा में छापेमारी चला रही थी . पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश किसानों से भी फसल के एवज मे रंगदारी की मांग कर रहे हैं . हांलाकि पुलिस को सफलता तो हाथ नही लगी . लेकिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन से किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव जरूर दिखा . बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार […]

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]