Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : सीएचसी डॉक्टर कर रहे कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, बिना मास्क लगाये कर रहे हैं इलाज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – एक तरफ जहां कोरोना तेजी से पांव पसार रहा हैं. कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन बिहपुर सीएचसी के डॉक्टरों द्बारा ही नही किया जा रहा. शनिवार को औलियाबाद से आये घायल युवक का डॉक्टर शफीकउल्ला बिना मास्क के ही इलाज करने मे जुटे हुये थे .उन्हों कोरोना का कोई भय नही दिख रहा था .एक तरफ पुलिस लोगों को मास्क के लिये लगातार फाइन कर रही हैं ,लोगों को जागरूक कर रही हैं मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस के लिये. वही जिम्मेदार लोग ही खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं .जिस कारण कोरोना और तेजी से पांव पसार रहा हैं. DESK 04

औलियाबाद में पत्नी को बचाने के दौरान पति का सर वार्ड सदस्य ने फोड़ा, युवक की स्थिति गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – औलियाबाद के वार्ड नंबर सात मे शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे वार्ड सदस्य द्बारा नाला ढलाई का काम किया जा रहा था .उसी दौरान सरिता देवी पति कंपनी सिंह ने दो कड़ाई मसाला कुछ काम के लिये लेने लगी . उसी दौरान वार्ड सदस्य रणजीत सिंह महिला को गाली गलौज करने लगा एवं मारपीट और धक्का देकर गिरा दिया . जिस कारण वो अर्धनग्न हो गई .वही हल्ला होने पर महिला सरिता का पति कंपनी सिंह बचाने आया तो वार्ड सदस्य ने उसे भी गाली गलौज कर गिट्टी बालू का मशाला उठाने वाले वेलचा से सर पर मारकर फाड़ दिया . जिस कारण युवक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा एवं काफी खून भी बहने लगा . तब […]

बिहपुर : चोरी के पैसे से पी रहा था शराब ग्रामीणों ने पांच चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को दिन के करीब एक से दो बजे के बीच औलियाबाद के सरकारी पंचायत भवन के बगल के बहियार से चोरी किए गये पैसे से पांच चोर संदीप दास सैदपुर गोपालपुर, सुनील मोदी कसेरी टोला बिहपुर ,विक्की कुमार कसेरी टोला बिहपुर ,उमाकांत सिंह गोरहारी सैदपुर एवं श्रीराम पासवान गोपलपुर सभी चौरों को औलियाबाद के ग्रामीण युवकों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया नयाटोला वार्ड न. 21 निवासी शोभा देवी अपने पति और बच्चों के साथ ओटो से अपने मायके शादी समारोह में भाग लेने आ रही थी. इसी दौरान ओपी क्षेत्र के एन एच 31 बगरी पुल पर इन पांचों सातिर चारों ने ओटो रुकवाकर सवार हो गया. इसी दौरान […]

बिहपुर : विक्रमपुर से पुलिस ने 50 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, तस्कर फरार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विक्रमपुर गांव मे छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की इंपीरियल ब्लू 750 मिली का दस बोतल एवं 375 मिली का 40 बोतल मेकडॉवेल नंबर वन बरामद किया गया हैं. इस शराब बरामदगी मामले मे विक्रमपुर के नीरज मिश्रा के नामजद आरोपी बनाया हैं. मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिला था की नीरज मिश्रा शराब का भंडारण कर ग्राहक को बेच रहा हैं. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुये छापेमारी किया. लेकिन शराब तस्कर तो भागने मे सफल रहा. पुलिस ने शराब बरामद कर लिया. पुलिस की इस छापेमारी में ए एस आई राघव सिंह, उपेंद्र मुखिया एवं पुलिस के […]

बिहपुर : गुवारीडीह में नदी को पुराने धारा में लाने का कार्य का चौसा के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोसी कटाव से बचाने के लिये कोसी की वर्तमान धारा को पूराने धारा मे परिवर्तन काम जोरशोर से चल रहा हैं .कोसी की धारा को बैनाडीह मे शिफ्ट कराया जा रहा हैं. वही गुरुवार को मधेपुरा जिले के चौसा से करीब 50 की संख्या मे लोग भलुआ बहियार जीरो पाइन बैनाडीह आ धमके और काम को रुकवा दिया. वही जिप सदस्य अनिकेत कुमार के अगुवाई मे बबलू, ऋषिदेव मुखिया, पंकज कुमार मेहता मुखिया, अपूर्ण राम, पंचायत समिति फुलौत, तुलाराम नन्दन, रामदेव मेहता, राजेश मेहता, रामस्वरूप मेहता, अरुण मेहता व सुभा यादव सभी चोईसा थाना मधेपुरा ने साइड पर आकर काम को रोक कर जमकर हंगामा करने […]

बिहपुर : रमजान में खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे सज्जादानशीं||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी नायब सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि रमजानुल मुबारक का पहला असरा रहमत, दूसरा असरा मगफेरत, तीसरा असरा जहनुम से निजात . छुटकारा. दिलाने का है इस्लाम को मानने बाले मुसलमानों के लिए रमज़ान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुई थी इस महिने में दोज़ख के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं और जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं रोजा के दौरान इंसान को झूठ बोलना, लडाई करना या कराना चुगली करना व गाली गलोज करना मना है रोजा हमें गरीब भुखे असहायो की मदद करने की भी सीख देता है ऐसा करने […]