Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : बोले बिहपुर विधायक : प्लॉट छोड़ दें अपराधी, नहीं तो भोगेंगे ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जयरामपुर के ऐतिहासिक गुवारीडीह टीले को बचाने के लिये जलसंसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे धारा परिवर्तन और कटाव निरोधक कार्य का जायजा मंगलवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने लिया है. मौके पर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि गुवारीडीह बहियार में अपराधी चहल कदमी करते हैं. विधायक ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा प्लॉट खाली कर दें, नहीं तो निश्चित रूप से भोंगेंगे. उन्होंने कार्य कर रहे संवेदक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे खुलकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. वह हमेशा से अपराधियों को सबक सिखाते रहे हैं और अगर अपराधी कुछ हरकत करते हैं तो निश्चित रूप […]

बिहपुर : गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के गौरीपुर में दोपहर एक बजे झोपड़ीनुमा बासा में लोडेड देशी कट्टा के साथ खेलने के दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पेट के नीचे जा धंसी और युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. वही उसके साथ जो युवक था, वो भाग खड़ा हुआ. वही गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर जुट गये और आननफानन मे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया . इधर गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एएसआई उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये एवं पड़ताल शुरू कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया की […]

बिहपुर : मड़वा से 32 लीटर विदेसी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- थाना क्षेत्र के मड़वा से झंडापुर ओपी पुलिस ने सोमवार को 32 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. झंडापुर ओपी पुलिस ने अजीत राय के घर के लेटरिंग के पीछे झाड़ी से बरामद की है.बरामद शराब में आरएस 180 एमएल के 36 बोतल,ब्लू स्टोक 375 एमएल के 15 बोतल,मेंक डोवेल 375 एमएल के 44 बोतल, ब्लेंडर180एमएल 8 बोतल एवं 750 एमएल के 4 बोतल बरामद किया. ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मड़वा में शराब तस्कर ज्यादा मात्रा में विदेशी शराब को तस्करी के लिए स्टॉक किए हैं जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा हरिकिशोर सिंह बरामद कर लिया. मौके से शराब तस्कर फरार हो गया. . DESK 04 B

बिहपुर : गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के गौरीपुर में दोपहर एक बजे झोपड़ीनुमा बासा में लोडेड देशी कट्टा के साथ खेलने के दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पेट के नीचे जा धंसी और युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. वही उसके साथ जो युवक था, वो भाग खड़ा हुआ. वही गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर जुट गये और आननफानन मे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया . इधर गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एएसआई उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये एवं पड़ताल शुरू कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया की […]

बिहपुर : रामनवमी पर शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नही निकलेगा जुलूस ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को झंडापुर ओपी थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पुजा एंव रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया . बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप एंव दारोगा हरिकिसोर सिंह ने किया .इस मौके पर बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी बढ़ रहा हैं . जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल मे पालन करना हैं . रामनवमी में कोई जुलूस नही निकलेगा . मंदिर मे पुजारी पुजा कर सकते हैं .पर कोई मेला व भीड़भाड़ नही लगेगा . पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी . किसी प्रकार के अफवाह नही फैलाएं . रामनवमी व चैती दुर्गा पुजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं वही रमजान को महजिदों में […]

बिहपुर थाने में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार और बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की कि मौके बिहपुर थाने के एसआई राघव कुमार सिंह, उपेन्द्र मुखिया, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी में न है जुलूस निकलागा न ही मेला लगेगा. चैती दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित होगा कोरोना गाइडलाइन से साथ पूजा किया जाएगा. मोकै पर महंत नवल किशोर दास, राजनीतिक प्रसाद सिंह, मो. इरफान आलम, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, सरपंच शरबन कुमार, मुखिया पति पवन साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर : पीएचसी में कोरोना रोगी की मौत, परिजनों ने लगाया एम्बुलेंस नहीं देने का आरोप || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पीएचसी में शनिवार को एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि मिल्की गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद वह बिहपुर पीएचसी आया था. चिकित्सकों को शक होने के बाद उसका कोरोना चेक करवाया गया. जांच के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला. मरीज की हालत अत्यधिक खराब थी. परिजन बार बार पीएचसी से एम्बुलेंस की मांग करते रहे लेकिन पीएचसी द्वारा एम्बुलेंस नहीं दिया गया. अंततः मरीज की जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि अगर समय से उनलोगों को एम्बुलेंस मिल जाता और मरीज भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. दूसरी तरफ पीएचसी […]

बिहपुर : विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन GS NEWS

DESK 040

बिहपुर -प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में निजी कोष से स्मार्ट क्लास की शुरुआत माननीय विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र जी के हाथों से किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती ममता देवी के द्वारा किया गया.विद्यालय प्रधान द्वारा अतिथियों के स्वागत उपरांत माननीय विधायक को विद्यालय के लिए शौचालय, पुस्तकालय, और बच्चों के बैठने के लिए बैंच डेस्क की मांग की गई. माननीय विधायक द्वारा विद्यालय की व्यवस्था और सीमित संसाधन के बाबजूद उपलब्ध व्यवस्था पर खुशी जाहिर की गई और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह शिक्षकों से किया गया. समारोह में ग्रामपंचायत धर्मपुरत्ति के सभी विद्यालय के प्रधान सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया धीरज कुमार, बिभा कुमारी, राजेंद्र रविदास, अमर […]