Category Archives: बिहपुर

गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर के बाहर आती जाती छात्राओं पर फब्तियां कसने से रोका तो कम्प्यूटर ऑपरेटर को जान से मारने का रचा जा रहा षडयंत्र ||GS NEWS

DESK 04 B0

दर्जनो युवकों के साथ आरोपी कर रहा कम्प्यूटर ऑपरेटर का रेकी, दहशत में परिवार थाना में आवेंदन देकर जानमाल की सुरक्षा का लगाया गुहार नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी नीतीश कुमार पिता सुशील कुमार झा ने गुरुवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए गए आवेंदन में लिखा है कि मैं गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर हूँ। विगत 9 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे विद्यालय जाने के दौरान देखा कि गांव के ही प्रिंस कुमार पिता बंटी झा, सोनल कुमार पिता बबलू झा, भरत कुमार पिता मंगल झा व आठ दस अज्ञात युवक विद्यालय के बाहर आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे हैं। इस तरह का मामला देख युवकों […]

Noimg

बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर, खरीक, थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर -ईद और नवरात्रि पर्व व अगवानी लोकसभा चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर, खरीक, थाना क्षेत्र में नवगछिया डीएसपी हैडक्वाटर मनोज सुमन के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी हेडक्वार्टर मनोज सुमन ने कहां की पर्व एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए। लोगों से अपील किया कि आप शांतिपूर्वक ईद और शिवरात्रि एवं शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव में मतदान करें। शराब तस्कर व शराबी एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. आगे डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि ईद पर्व को लेकर मस्जिद एवं ईदगाह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती की जाएगी। मौके पर थाना बिहपुर सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, बीएसएफ बटालियन के […]

Noimg

सोनवर्षा रामनगर में अग्निपीड़ितों से मिले एनडीए लोस प्रत्याशी सांसद अजय मंडल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर दक्षिण पंचायत के रामनगर सोनवर्षा वार्ड संख्या- 08 में लगी भीषण आगलगी की जानकारी मिलते ही भागलपुर एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सह सांसद अजय मंडल ने रविवार रात रामनगर पहुँचकर अग्निपीड़ितों से मिलकर आगलगी की घटना का जायजा लिया। सनद हो कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे फूंस के बने एक भूसा घर मे अचानक आग लग गई। जिसमें छह मजदूर किसानों के घर सहित घर मे रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, नकदी, दो बकरी समेत ढाई तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। कुछ मवेशी भी झुलस गया। घटना के समय बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र आग बुझाने तक घटनास्थल पर डटे थे। स्थानीय मुखिया पति अजय कुमार उर्फ लाली के द्वारा सभी अग्निपीड़ितों को अविलंब […]

Noimg

रामनवमी, चैती दुर्गा व ईद को लेकर झंडापुर थाना में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी, चैती दुर्गा व ईद को लेकर सोमवार को झंडापुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन अपर थाना अध्यक्ष धनजी सिंह ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष ने ईद पर मस्जिदों में होने वाले सामूहिक नमाज व समय की जानकारी लिया। वहीं रामनवमी को लेकर 18 अप्रैल को निकलने वाले शोभायात्रा के रूट चार्ट की जानकारी ली गई।बैठक में सरपंच ब्रजेश चौधरी, सत्यम कुमर, रवि राज, अमित चौधरी, शंकर पासवान, मो जुबेड़, मो फुलो आदि समेत दोनो संप्रदाय के कई गणमान्य समाजसेवी मौजूद थे। अपर थानाध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा उपरोक्त अवसरों पर शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। वहीं लोगों से अपील […]

Noimg

बिहपुर जामा मस्जिद में मुकम्मल कुरान शरीफ की आखरी तरावीह का समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : माहे रमजान का 26 वॉ रोजा पुरा होने के बाद 27 वॉ रोजा की रात बिहपुर जामा मस्जिद में मुकम्मल कुरान शरीफ की आखरी तरावीह का समापन हुआ .बिहार जामा मस्जिद के नायव इमाम हाफिज काडी मो0 तारीक अनवर ने आखरी तरावीह की नमाज पढाई . तरावीह के समापन पर बडी संख्या में लोग धाग ,तेल पानी दम ( फुकवाने )मस्जिद पहुंचे हुए थे खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान मे मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहव ए कराम की सुन्नत है. तरावीह के बाद बिहपुर गांव के लड़के की तरफ से शिरणी ,सरवत का इनतेजाम था […]

सोनवर्षा रामनगर में भीषण आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख, दो बकरी भी जली ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा रामनगर वार्ड संख्या- 08 में रविवार की सुबह करीब 10 बजे भूसे के घर मे अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, सीओ लवकुश कुमार बिहपुर से एक छोटी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो घँटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक आधा दर्जन चदरा व फूंस के घरों को जलाकर राख कर दिया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप […]

Noimg

लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत पर धारा 107 की कार्रवाई ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया लोकसभा के प्रभारी सुरेश भगत पर परबत्ता पुलिस के प्रतिवेदन पर अनुमंडल दंडाधिकारी नवगछिया द्वारा धारा 107 की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। वहीं इस मामले में श्री भगत ने कहा की पुलिस एवं प्रशासन ईमानदार आदमी के पीछे लगी हुई है। अपराधी बेखोफ घूम रहे हैं और अपराध कर रहे हैं लेकिन पुलिस एवं नवगछिया प्रशासन भले लोगों पर 107 की कार्रवाई कर अपनी खानापूर्ति कर रही है। अपराधी अपराध कर रहा है लेकिन पुलिस मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा, पूरे अनुमंडल में चुनाव को लेकर जो धारा 107 की कार्रवाई चलाई गई है वह सिर्फ निर्दोष एवं कानून में विश्वास रखने वाले लोगों पर किया गया है जबकि अपराधी […]

Noimg

झंडापुर व बिहपुर पुलिस ने तीन वारंटी को दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर व झंडापुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात समकालीन अभियान के तहत अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में झंडापुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी थाना क्षेत्र के तेलघी टोला जयरामपुर, सहोरी निवासी विकास मंडल पिता खन्तर मंडल तथा झंडापुर निवासी योगेंद्र ठाकुर पिता स्व विरंची ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। इधर बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनबीडब्ल्यू वारंटी सतीश पासवान पिता स्व ब्रह्मदेव पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को मंगलवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर स्वराज आश्रम में बिहपुर विधानसभा के महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर स्वराज आश्रम परिसर स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को बिहपुर विधानसभा के महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.अध्यक्षता बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो ईरफान आलम व संचालन खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने किया. बैठक में लोस चुनाव पर व गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने पर चर्चा तथा बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड से पहुंचे कांग्रेस, राजद, भाकपा, माले दलों के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. गई.बताया गया कि चार अप्रैल को महागठबंधन की ओर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजीत शर्मा नामांकन का पर्चा भरेगें.जिसमें सभी प्रखंड व पंचायतों से महागठबंधन कार्यकर्ता शामिल होगें.बता दें कि श्री शर्मा वर्तमान में भागलपुर के नगर विधायक […]