Category Archives: बिहपुर

Noimg

स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के तहत संकुल विद्यालय स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में शनिवार को संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों की सहभागिता हुई और इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलाहा नारायणपुर की सहभागिता सराहनीय रही। वही शिशु वर्ग, बाल वर्ग के भैया एवं बहन दोनों में विजेता टीम रहा जबकि नवगछिया टीम उपविजेता रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंहा (संकुल प्रमुख) ने भैया-बहनों को जीत की बधाई व शुभकामना दिया। वही बलाहा नारायणपुर संकुल के लगभग 20 आचार्य एवं प्रधानाचार्य ने एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र यादव एवं […]

Noimg

बिहपुर दक्षिण पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट : नवगछिया की शानदार जीत, छोटू बने मैन ऑफ द मैच ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा रामनगर मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को एमबीसीसी नवगछिया और ममलखा (सबोर) के बीच शानदार मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। छोटे कुमार ने 116 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि चंदन ने भी 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ममलखा की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में निर्मल कुमार ने 112 रनों का योगदान दिया। नवगछिया की ओर से अमित कुमार ने 4 विकेट लिए, वहीं छोटू कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए। मैच के दौरान छोटू ने 10 गेंदों पर 10 छक्के भी […]

Noimg

मिलकी गांव में सात दिवसीय उर्स का आयोजन आज, चादरपोशी से होगा समापन ||GS NEWS

DESK20250

बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह का सात दिवसीय उर्स आज से शुरू हो रहा है। उर्स का समापन बिहपुर थाना की ओर से थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चादरपोशी के साथ किया जाएगा। इस मौके पर भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, बिहपुर विधायक ईं कुमार शैलेंद्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता दाता के दरबार में चादरपोशी करेंगे और क्षेत्र में अमन-चैन की कामना करेंगे। उर्स के समापन समारोह में पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, नवगछिया जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम, आलोक सिंह बंटू सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, सदर मु. ईरफान आलम, सचिव मु. अबुल हसन, उपाध्यक्ष असद राही, उप सचिव शहाबुद्दीन, खजांची जैनूल अंसारी आदि भी उपस्थित रहेंगे। […]

Noimg

पूर्व मुखिया की हार्ट अटैक से निधन ||GS NEWS

DESK20250

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, विधायक ई शैलेंद्र सहित अन्य नें किया शोक व्यक्त नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मरवा पूरब पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील मिश्र का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह औलियाबाद स्थित घर पर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे अचेत होकर गिर गए, आननफानन में घरवाले उन्हें बिहपुर के निजी अस्पताल लेकर गए जहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताते चलेें कि झंडापुर पंचायत के मुखिया रहे सुनील मिश्र ने लोगों के बीच अपनी साफ सुथरी छवि को छोड़ दुनिया से विदा ले लिए। […]

इस्माइलपुर बिंदटोली कैंप कार्यालय के निकट फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध पर पिछले दिनों सोमवार को जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय स्पर संख्या 6N पर अपराधियों ने नाव पर से कई राउंड गोली फायरिंग की थी।इस मामले में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें तीनटंगा करारी के निवासी पूर्व मुखिया अखिलेश यादव,मंटन उर्फ मनोज यादव कमलाकुंड गाँव के निवासी गुड्डू यादव,दीपो यादव है। वहीं गोपालपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

Noimg

ट्रेन हादसे में मृतक के परिजनों से बिहपुर विधायक ने की मुलाकात ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। 13 फरवरी की रात्रि प्रयागराज संगम स्नान कर घर लौटने के क्रम में बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन हादसे मे झंडापुर निवासी अनिल साह उर्फ पवन पिता स्व रघुनंदन साह एवं इनकी पुत्री खुशबू कुमारी की मौत हो गई थी। वही पत्नी जूही देवी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई थी। एक साथ पिता पुत्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी पाकर बुधवार को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र मृतक अनिल साह के आवास पर पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा, मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों […]

Noimg

अज्ञात ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत, शव की नही हुई शिनाख्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर-नन्हकार रेलवे ढाला के बीच आउटर के बाहर पोल संख्या 75/2123 अप लाइन रेल ट्रैक के किनारे मंगलवार को 65 वर्षीय एक वृद्ध का शव बिहपुर पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की पहचान नही हो पाई है। बिहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शोशल साइट के माध्यम से शिनाख्त का प्रयास कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक़ शव की पहचान नही हो पाई थी। मृतक वृद्ध का पहनावा सफेद गंजी, ब्लू टीशर्ट, सफेद शर्ट, मटमैला हाफ पैंट पहना है। बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक वृद्ध का चेहरा पूरी तरह चूर हो गया है। हाथ पांव में भी जख्म के निशान है। […]

Noimg

विभिन्न मंदिरों में चोरी मामलें के शातिर को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

निशानदेही पर चोरी के कई सामान बरामद नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न मंदिरों में चोरी करने के मामलें के आरोपी को झंडापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 01 फरवरी 2025 की रात्रि में झंडापुर थानांतर्गत बड़ी काली मंदिर की दानपेटी को तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा नगद रूपया चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में काली पूजा समिति झंडापुर के अध्यक्ष सत्यम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर झंडापुर थाना कांड संख्या 16/25 धारा- 303 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में […]

Noimg

दलित महिला की गला दबाकर हत्या ||GS NEWS

DESK 04 B0

मकई खेत से शव बरामद शराब पिलाकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या 04 में सोमवार की रात अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 30 वर्षीय दलित महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को पुराना डाकघर के पीछे मकई खेत मे फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह घास काटने गए मजदूरों को मकई खेत में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने झंडापुर थाना पुलिस को सूचना दी। मृतका झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या 04 निवासी भगिया देवी पति मंगल ऋषिदेव उम्र 30 वर्ष बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार दलबल […]

Noimg

दाता मंगन शाह के मजार पर बिहपुर खानका की ओर से की गई चादरपोशी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। कौमी एकता के प्रतीक बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स ए पाक पर रविवार को बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया की ओर से दाता की चादरपोशी की गई। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी के आगुवाई में दाता मांगन शाह रह अलैहे की चादर पोशी की गई। खानका की ओर से लगातार 150वें वर्ष दाता की चादर पोशी की गई है। सज्जादानशी ने कहा कि दाता के दरबार में जो भी लोग सच्चे मन से दुआ मांगते है, उनकी मुराद पुरी होती है। मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ, पैकस अधीक्षक भानू […]