Category Archives: बिहपुर

सदन में सदस्य नें उठाया लड़की को भगाने का मामला ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेंद्र के द्वारा सदन में मिलकी गाँव के मो.सियाजिल के द्वारा एक लड़की को भगाने का मामला उठाया गया । मामला 8 फरवरी का है । गाँव के हीं दूसरे समूदाय की लड़की को मो.सियाजिल के द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया था । बिहपुर प्रशासन को मामले की सूचना देते हुए प्राथमिकि भी दर्ज कराई गई थी । प्रशासन को पांच दिन बीत जाने के बावजूद को सफलता नही मिल पाने के कारण बिहपुर विधायक सदन में बिफर पड़े एवं बिहार सरकार से लड़की के अविलंब लड़की के बड़ामदगी की मांग की । बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा सुस्त रवैया अपनाए जाने के बाद परिजन ने बिहपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में विराजमान हुई माता पार्वती,धूमधाम से हुआ आयोजन || GS NEWS

Manjusha Mishra0

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में अवस्थित श्री श्री 108 बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में सोमवार को माता पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से किया गया.इस बारे में कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि मां पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रुप से किया गया. मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थें. हर हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा। वही संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था.प्रसिद्ध भजन सम्राट मनीष कुमार मानस व रामध्वनि व शिवध्वनि के कलाकार सोनबर्षा निवासी रविशंकर महंत थें। प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम 21 फरवरी तक अनवरत चलेगा. मौके पर […]

Noimg

श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में पुर्ननिर्मित मां पार्वती के मंदिर में होने वाले प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान जारी है।इस अनुष्ठान की कड़ी में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण हुआ।इस दौरान पूरे रास्ते माता के जयकारे लगते रहे।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि सोमवार को दिन में पूजन विधि पूर्ण होने के बाद मंदिर में मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं 20 व 21 फरवरी रामध्वनि व शिवध्वनि आयोजित होगा।वहीं व्यवस्था संयोजन में ग्रामीण गोपाल चौधरी,चंदन, आशुतोष,मृत्युंजय पाठक,लक्ष्मण चौधरी,संजय,डब्लू,किसो […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम के मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान प्रारंभ GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के बाबा ब्रजलेश्वर धाम मड़वा गांव में नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में होने वाले प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान जारी है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि शनिवार को बनारस से पहुंचे पंडित चंद्रनाथ मिश्रा,राहुल मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,जयरामपुर के पंडित ललन झा,अमरनाथ झा व मड़वा के नीरज मिश्र व मुन्ना मिश्र के नेतृत्व में मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्​दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी द्वारा पंचाग पूजन,वेदी पूजन,प्रतिमा सम्मुख पूजन,जलाधिवास,देवस्यपन पूजन व आरती हुआ।ग्रामीण गोपाल चौधरी,चंदन चौधरी व आषुतोष चौधरी ने बताया कि पूजन मंत्र व श्लोक से वातावरण भक्तिमय बन गया है।वहीं मंदिर परिसर में राघव दास जी महाराज का प्रवचन का आज/रविवार को अंतिम दिन है।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में नव निर्मित मां पार्वती मंदिर की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया । मंदिर कमेटी के सदस्यों नें बताया कि इस शोभायात्रा में 5551 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते जयघोष होता रहा। मौके पर शुक्रवार को बच्चा विनय भारती व उनकी टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जबकि राघव दास जी महाराज का प्रवचन होना भी प्रस्तावित है।वहीं शनिवार से से 19 तक हवन पूजन होगा।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्​दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी ने शुक्रवार को पूरे वैदिक […]

Noimg

दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लेकर भूमिपूजन व यज्ञ ध्वजारोहन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: अगले वर्ष दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत में आयोजित होगा।इसको लेकर गुरूवार को पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रामनगर में विधि-विधान के साथ भूमिपूजन व यज्ञ ध्वजारोहन हुआ।वहीं पूजन कार्य पंडित गोपीकृष्ण झा ने संपन्न कराया।वहीं आचार्य के रूप में जीवन चौधरी व नीरज देवी थी।इस मौके पर पंडित संजय झा,यदुनंदन झा व रघुनंदन झा आदि भी सक्रिय रहे।यज्ञ का ध्वजा स्थापित होते ही पूरा क्षेत्र बजरंगबली व जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गुुंजायमान हो गया था।इधर ग्रामीण सह प्रख्यात गायक रविशंकर चौधरी,राजेश कुमार,भोला कुंवर व चंद्रकांत चौधरी आदि ने बताया कि अगले वर्ष 2025 में दो फरवरी से त्रिकुंज नवाह रामधुन व तीन फरवरी […]

नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा आज ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में नवनिर्मित मां पार्वती के मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है।इसको लेकर 15 दिन पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी आयोजित हुई थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह ारपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को प्रात: दस बजे मंदिर प्रागण से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगा।जबकि17 व 18 को वैदिक विधि-विधानुसार पूजापाठ होगा।जबकि19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं ग्रामीण गोपाल चौधरी,संजय,डब्लू,किसो राय,अजीत कुमार,चंदन चौधरी,पप्पू राय, बृजेश चौधरी,विक्की चौधरी व नीरज बाबा आदि ने बताया […]

Noimg

सामाजिक न्याय के साथ विकास का पहिया अनवरत जारी -कुमार शैलेंद्र ||GS NEWS

DESK 04 B0

विकास को गति देने वाला बजट बिहपुर:मंगलवार की शाम बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र बिहार विस में एनडीए विश्वासमत हासिल होने के बाद पटना से बिहपुर पहुंचे।जहां जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के अगुवाई में एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक का अभिनंदन किया।वहीं मंगलवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किए बिहार बजट को विधायक श्री शैलेंद्र ने सूबे को अगने वाले दिनों में समृद्ध राज्य की श्रणी में खड़ा करने वाला बताया।इधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री लाल समेत अन्य कई एनडीए नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व राज्य में सामाजिक न्याय के साथ विकास का पहिया अनवरत जारी था और इसी तरह जारी रहेगा।वहीं मुखिया मनोज लाल के कार्यालय में […]

Noimg

सरस्वती पूजा में भी दिखी अयोध्या की झलक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया । प्रखंड के ज्यादातर गाँव में स्थापित प्रतिमाओं में अयोध्या की झलक देखने को मिली । हर जगह जय श्री राम के नारे गूँजते रहे । लगभग सभी प्रतिमाओं का पूजा पाठ कर मूर्ती का अनावरण सवेरे सवेरे हो गया । प्रखंड विक्रामपुर गाँव में मोमेंटम कोचिंग सेंटर में स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही । माता सरस्वति की प्रतिमा के साथ भगवान राम लक्षमण के सबरी के प्रेम को दर्शाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। अयोध्या में भगवान प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका है जब अन्य उत्सव में भी राम की झलक देखने को मिल रही है । DESK 04 B

Noimg

सनलाई नारायणपुर ने एमसीसी बिहपुर सीनीयर को दी शिकस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के सर्वोदय मैदान में आयोजित कल्पना मेमोरियल ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सनलाई नारायणपुर ने एमसीसी बिहपुर सीनीयर को बडी शिकस्त दी । टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लेते हुए सनलाईट के कप्तान शमीम ने 42 गेंदों का समाना करते हुए 50 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए । एमसीसी के गेंदबाज ईर्शाद ने सर्वाधित तीन विकेट चटकाए । वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी बिहपुर के कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने टीक नही सके । महज़ नौ ओवर चार गेंदों में पूरी टीम 58 रन हीं बना पाई । वहीं सनलाईट के कप्तान शमीम ने तीन और अज़हर ने तीन विकेट लिए । सनलाईट […]