Category Archives: बिहपुर

Noimg

दाता मंगन शाह के मजार पर बिहपुर खानका की ओर से की गई चादरपोशी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। कौमी एकता के प्रतीक बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स ए पाक पर रविवार को बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया की ओर से दाता की चादरपोशी की गई। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी के आगुवाई में दाता मांगन शाह रह अलैहे की चादर पोशी की गई। खानका की ओर से लगातार 150वें वर्ष दाता की चादर पोशी की गई है। सज्जादानशी ने कहा कि दाता के दरबार में जो भी लोग सच्चे मन से दुआ मांगते है, उनकी मुराद पुरी होती है। मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ, पैकस अधीक्षक भानू […]

Noimg

दाता मांगन शाह के मजार पर जायरीनों की उमड़ी भारी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

कई जिलों एवं राज्यों से पहुंच रहे हैं जायरीन नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी का सिलसिला शनिवार से अनवरत जारी है। शनिवार की रात्री 12:05 बजे पारंपरिक बिहपुर के कायस्थ परिवार के द्वारा पहली चादरपोशी की गई। वही इस अवसर पर मेला परिसर को कई तरह के बल्बों से सुसज्जित तरीके से सजाया गया है। पुरा मेला क्षेत्र रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है। मेले में तारामाची, नौका, बलून व दर्जनों झूला आकर्षण का केंद्र है। युवा वर्ग नौका, झूला व तारामाची पर भरपूर आनंद ले रहे है। मेले में कई जिलों व राज्यों से हजारों हजार की संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। सूफियाना कलाम, कव्वाली व […]

Noimg

बिहपुर में सड़क चौड़ीकरण की मांग, विधायक ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने शनिवार को भागलपुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा दुमुंही चौक से नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना एनएच 31 तक आरईओ की सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में विधायक श्री शैलेंद्र ने उपमुख्यमंत्री को मांगपत्र भी सौंपा। विधायक ने कहा कि उक्त आरईओ की सड़क का एक छोर आरसीडी और दूसरा छोर एनएच 31 से जुड़ता है। यह सड़क तीन प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ती है, जिस कारण सड़क पर वाहनों का काफी दबाव बना रहता है। इसलिए इस सड़क का चौड़ीकरण जनहित में अति आवश्यक है। विधायक ने बताया कि मरम्मत और तकनीकी कारणों से इस सड़क का नवंबर माह तक निर्माण नहीं हो सकता है, […]

रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के ख़रीक रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार शाम रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक ख़रीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा निवासी राजेंद्र यादव पिता स्व छेदी यादव उम्र 65 वर्ष बताया गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नया घर ख़रीक रेलवे स्टेशन के समीप ही है। घटना के वक्त वह रेल ट्रैक पार करके खेत से घर लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया। […]

Noimg

अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत, पत्नी बाल-बाल बची, पसरा मातमी सन्नाटा ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रयागराज संगम स्नान कर पत्नी व पुत्री के साथ कटिहार-इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे थे बिहपुर स्टेशन बिहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रेल ट्रैक पर पैदल जा रहे थे घर पिता ने घटनास्थल पर एवं घायल पुत्री की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत नवगछिया। प्रयागराज संगम स्नान कर घर लौट रहे पिता-पुत्री की गुरुवार की रात्री बिहपुर रेलवे स्टेशन से पूरब आउटर सिग्नल के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि पत्नी ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बची। मृतक झंडापुर वार्ड संख्या 01 निवासी अनिल साह पिता स्व रघुनंदन साह उम्र 54 वर्ष एवं पुत्री खुशी कुमारी उम्र 14 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक झंडापुर […]

Noimg

चलती ट्रेन से कूदा किशोर, जख्मी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 01 पर गुरुवार की दोपहर 63303 कटिहार-समस्तीपुर मेमो चलती ट्रेन से गिरकर एक किशोर जख्मी हो गया। गिरने के बाद किशोर बेहोश हो गया। उसके सिर में जोरदार चोट लगी थी। वही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने किशोर के ऊपर पानी डाला जिसके बाद वह होस में आया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 02:45 बजे की है। कटिहार से समस्तीपुर जा रही 63303 कटिहार-समस्तीपुर मेमो ट्रेन जब बिहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले हल्की धीमी होते ही इस ट्रेन में यात्रा कर रहे झंडापुर निवासी हिमांशु कुमार पिता भरत सिंह उम्र 16 वर्ष ट्रेन से कूद गया और गिरकर जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पाकर जबतक रेल पुलिस मौके […]

Noimg

बिहपुर मे मस्जिदों, खानकाहों व मजार शरीफ को किया गया रौशन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाके में शब ए बरात धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों, खानकाहों ,घरो और दुकानों को रंगीन बल्बो से रौशन किया। बडी संख्या में लोगों ने इस रात का एहतराम करते हुए अपने पूर्वजों के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगी। इधर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने खानका स्थित सभी मजार शरीफ पर चिराग जलाया। इस मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक अनवर, कर्रार खॉ, गुलाम पंजतन, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, मेहरबान फरीदी, फारूक खलीफा, हमीद सहित मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे शामिल थे। DESK […]

Noimg

सोनबर्षा रामनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार को प्रखंड के सोनबर्षा रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर आस-पास के क्षेत्र से भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं पहुंचने लगीं। बिहपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, बांका, भागलपुर, बेगूसराय सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने आ रहे हैं। महायज्ञ के सातवें दिन आयोजनकर्ताओं ने बताया कि विद्वान पंडितों द्वारा मुख्य महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे प्रखंड को भक्तिमय कर दिया है। सोमवार को कथावाचिका और कथावाचक ने प्रवचन किया, जिससे श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया। वहीं, रासलीला और कथा वाचन कार्यक्रम में प्रेमासखी और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक सतानंद महाराज के प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक होंगे। रोजाना […]

Noimg

बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियार में नीलगायों का झुंड फसल कर रहा बर्बाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

फसल की सुरक्षा के लिए सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भागलपुर डीएफओ को सौंपा नवगछिया। बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियारों में इन दिनों नीलगायों ने खूब आतंक मचा रखा है। सैकड़ो की संख्या में नीलगायों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। इससे इलाके के किसान परेशान व चिंतित हैं। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, गौरीपुर, भगवतीपुर, करहरु, सोनवर्षा, झंडापुर, नवटोलिया, दयालपुर ख़रीक के तेलघी, अंभो आदि बहियारो में नीलगायों का झुंड गेहूं, मकई, सरसों, केला, लीची के सैकड़ो एकड़ फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। […]