Category Archives: बिहपुर

Noimg

सेमीफाइनल जीतकर बिहपुर नें की फाईनल में जगह पक्की ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को वाईसीसी,बिहपुर के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा सेमीफाईनल एलसीसी खरीक व वाईसीसी बिहपुर के बीच खेला गया।जिसमें खरीक को सात विकेट से हराकर बिहपुर की टीम ने फाईनल में प्रवेश कर लिया।खरीक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाया।जिसमें छोटू 40 रनों का योगदान दिया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बिहपुर की टीम ने तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया।बिहपुर की ओर से रवि ने 39 व सद्दाम ने 31 रन बनाया।वहीं 31 रन व पांच विकट लेने वाले साकिब को मैन आफ द मैच चुना गया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन,कमेंट्री राज गौरव व प्रह्लाद ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के सुचारू संचालन में […]

Noimg

जदयू जिला उपाध्यक्ष बने रघुनाथ दास ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:नवगछिया पुलिस जिला जदयू द्वारा बिहपुर प्रखंड के बिक्रमपुर निवासी ई.रघुनाथ दास को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।उक्त मनोनयन जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने किया।वहीं जिला उपाध्यक्ष बनने पर श्री दास को बिहपुर में रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सदस्य कहकशाँ परवीन,गोपालपुर विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल,विधायक सुल्तानगंज प्रो.ललित मंडल एवं प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद आदि ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं श्री दास को उनका मनोनयन पत्र भी सौंपा।वहीं प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल समेत प्रदेश महासचिव विरेंद्र सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद,राजनीति तांती,पूर्व जिप सदस्य अरूण सिह,ढ़ोढ़िया के मुखिया विकास साह,जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी,सरोज चौधरी,शमीम उर्फ मुन्ना,कैलाश साह,शाहीद रजा,जिला प्रवक्ता मिलन सागर,अनिल पटेल आदि ने श्री दास को उनके जिला […]

Noimg

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया गया बाल संसद का गठन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को प्रखंड के कन्या अन्तरस्नातक उच्चविद्यालय सोनवर्षा में बाल संसद का गठन कर लिया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार झा के नेतृत्व में पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ बाल संसद गठित हुआ।जिसका अध्यक्ष साईंस11 वीं कक्षा की अंकिता कुमार उपाध्यक्ष आर्ट संकाय की सोनी कुमारी बनी।जबकि कक्षा नौ की प्रिया कुमारी को पीएम व राखी बनी डिप्टी पीएम चुना गया।इसी प्रकार शिक्षामंत्री कनक व उप शिक्षामंक्षी गमगम को ,स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री वंदना कुमारी,जल व कृषि मंक्षी छोटी कुमारी,विज्ञान व पुस्तकालय मंत्री प्रियांशी,सांस्कृतिक व खेलमंत्री सोनाक्षी को चुना गया।इस बाल संसद गठन कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक राकेश रोशन ने किसा।इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्र-छात्रा मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

नयागाँव को हराकर बिहपुर सेमीफाईनल में पहूँचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:रविवार को वाईसीसी, बिहपुर के तत्वाधान में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का अंतिम लीग मैच खगड़िया जिले के नयागांव व बिहपुर वाईसीसी टीम के बीच खेला गया।जिसमें नयागांव को 34 रनों से हराकर बिहपुर की टीम ने सेमीफाईनल में प्रवेश कर लिया।बिहपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाया।बिहपुर की ओर से रोशन महानामा ने 50,मिलन सिन्हा ने 45,रवि ने 49 सद्​दाम ने 45 रन बनाया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी नयागांव की टीम नौ विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई।बिहपुर की ओर से 45 रन व दो विकट लेने वाले मिलन सिन्हा को मैन आफ द मैच चुना गया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन, कमेंट्री राज गौरव व प्रह्लाद ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व […]

Noimg

तीसरे मुकाबले में बिहपुर जूनियर बनाम खरीक के बीच हुआ मैच ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के प्रखंड मैदान में हो रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बिहपुर जूनियर बनाम खरीक के बीच खेला गया. आयोजनकर्ता प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, विभूति चौधरी,लालमोहन कुमार, सिंटू कुमार, रवि कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर खरीक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 235 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, दूसरी पारी में बिहपुर जूनियर की टीम कुल 16 ओवरों में 220 रन बनायी. मैन ऑफ द मैच बिहपुर जूनियर के खिलाड़ी अखिलेश कुमार को घोषित किया गया. अखिलेश पारी में कुल 108 रन एवं एक विकेट प्राप्त किये. मौके पर कमेंटेटर राज गौरव, अंशु, स्कोरर में प्रह्लाद एवं आशु थे. एम्पायर में लालमोहन एवं डिंपल थे. DESK 04 B

Noimg

मरैया के विशाल स्कोर तक नही पहूँच पाया नगरपाड़ा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:गुरूवार को वाईसीसी बिहपुर के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा मैच खगड़िया जिले के मरैया व नारायणपुर प्रखंड के नगरपाड़ा की टीम के बीच खेला गया । टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मरैया ने पांच विकेट खोकर 251 रन बनाया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी नगरपाड़ा की टीम नौ विकेट खोकर135 रन ही बना पाई।मरैया की ओर से 49 रन बाने वाले व नगरपाड़ा का एक विकेट लेने वाले मो.मांझ को मैन आफ द मैच चुना गया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन,कमेंट्री राज गौरव व अंशु ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के संचालन में विष्णु,रवि,मिलन,विजय भारती,रोशन व सचिन आदि जुटे हुए हैं।बताया गया कि शुक्रवार काे बिहपुर वाईसीसी जूनियर व एलसीसी खरीक […]