Category Archives: बिहपुर

Noimg

जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया गया अंगवस्त्र से सम्मान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: चार दिसंबर को पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागलपुर जिले में मैट्रिक व इंटर की वर्ष 2022 वार्षिक परीक्षा में बेहतर एवं कदाचारमुक्त सफल संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के के पाठक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।विदित हो बीते दिनों भागलपुर दौरे पर आए के के पाठक के निरीक्षण में जिले की स्कूली व्यवस्था एवं गुणवत्ता से भी श्री पाठक खासा प्रभावित हुए थे और जिला शिक्षा पदाधिकारी की तारीफ की थी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की साथ ही भागलपुर […]

Noimg

भाई ने भाई को किया जख्मी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गाँव निवासी नीतीश कुमार को उसके सगे भाई निलेश कुमार ने आपसी विवाद में पीटकर जख्मी कर दिया । नीतीश को सर में गहरी चोट आई हैं । नीतीश को ईलाज के लिए बिहपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया । नीतीश ने बताया के बीते दो माह से निलेश कुमार और उसकी पत्नी गंगा देवी के द्वारा निरंतर परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर बिहपुर थाना में पूर्व में भी आवेदन दिया गया था पर कार्रवाई नही की गई । उसके घर से उसके पिता के सामने हीं घर सारा सामान लूट लिया और उसका बाईक छीन लिया गया था । लंबे समय समय से […]

Noimg

आठ दिसंबर को होगी नवनिर्मित महर्षि मेंही आश्रम में परमहंस मेंही की प्रतिमा स्थापित ||GS NEWS

DESK 04 B0

आठ दिसंबर को बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद में बने नवनिर्मित महर्षि मेंही आश्रम में परमहंस मेंही जी महाराज की प्रतिमा स्थापित होगी।इस मौके पर क्षेत्र समेत काफी दूर दूर से भी अनुयायियों व धर्माम्बलंबी पहुंचेगें।महा भंडारा आयोजित होगा।मालूम हो कि निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद हरिद्वार,गीता कुटीर हरिपुर कला के स्वामी व्यासानंद जी महाराज स्वंय की निगरानी में यह कार्य संपन्न हुआ है।स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने बताया कि यह आश्रम सत्संगियों,महर्षि मेंही के अनुयायियों व जन सहयोग से बना है। बताया गया कि हरिद्वार स्थित आश्रम के तरह ही औलियाबाद में यह भव्य महर्षि मेंही आश्रम का निर्माण हुआ है।यह आश्रम महर्षि मेंही के अनुयायियों के आस्था का एक महाकेंद्र बनेगा।आठ को यहां […]

Noimg

बिहपुर में 432 के विरूद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक की कार्रवाई में एक धराया ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड में 432 डिफाल्टर व हठी बकायदारों के यहां प्रखंड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा घर पर पहुंचकर त्रृण वसूली अभियान चलाया जा रहा है।वहीं इस अभियान के तहत सोमवार को औलियाबाद व झंडापुर में एक डिफाल्टर वारंटी के यहां दविश दिया गया।जिसमें औलियाबाद से एनपीए डिफाल्टर चंदन कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया।इस टीम में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ संबधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व दलबल शामिल हैं।यह त्रृण वसूली अभियान में उन डिफाल्टरों के यहां कार्रवाई की जा रही है।जिनके द्वारा इस शाखा से त्रृण लिया गया था।जो लगातार नोटिसों के बाद भी बैंक को राशि नहीं लौटा रहे हैं।इस टीम में बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार […]

Noimg

बज्रलेश्वर धाम में होगा वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: आठ व नौ दिसंबर को प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम प्रांगण में वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह होगा।यह जानकारी देते हुए अयोजन समित के प्रो.इंदुशेखर पाठक ने बताया कि दो दिवसीय उत्पन्ना एकादशी समारोह को लेकर गांव में एक बैठक हुई।बैठक में आयोजन को पूरी भव्यता के साथ करने का निर्णय लिया गया।बताया गया कि इस मौके पर भ्रमरपुर निवासी भजन सम्राट दीपक मिश्र हिमांशु,कटरिया के चंदन महंत व सिमरा के मंटु महंत अपनी सुरों से प्रभु भजनों की प्रस्तुति करेगें।वहीं बैठक में समारोह के सुचारू संचालन को लेकर लोगों ने अपने अपने सुझाव व विचार भी दिए।बैठक में प्रो.मिथिलेश मिश्र,शंभु राय,नीरज मिश्र, अशोक झा,विजय पाठक व अशोक मिश्र आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

जन्मदिन पर याद किए गए डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती प्रखंड कांग्रेस भवन एवं शहीद गेट,बिहपुर के पास मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता व संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो.ईरफान आल आलम ने किया।प्रखंड अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने डा. राजेन्द्र प्रसाद के आदर्श व विचार वर्तमान समय में और अधिक प्रसांगिक हो गई है।इस मौके पर पूर्व पंसस खुर्शीद आलम, मृत्यंजय मिश्रा, जैनूल अंसारी, जावेद खां व बिहपुर विस युवा कांगेस के अध्यक्ष आरीफ रजा समेत अन्य कई कांग्रेसी शामिल थे।श्री आलम ने कहा कि नौ जून 1930 को राजेंद्र बाबू अपने पटना के सहयोगियों के साथ बिहपुर पहुंच गए।नौ जून को ही तीसरे पहर स्वराज आश्रम से सटे बागीचे में स्वयंसेवकों […]

Noimg

जेपी कॉलेज नारायणपुर में शिक्षक और सुविधा के लिए छात्रों ने शुरू दिया धरना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर में शनिवार से छात्रों ने शिक्षक और अन्य समस्या के लिए धरना शुरू कर दिया है। धरना अनिश्चितकालीन है, क्योंकि हिंदी विषय सहित कई विषयों में यहां शिक्षक नहीं है। शिक्षक के बिना छात्र परीक्षा में पास हो रहे हैं यह हरत की बात है। जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रति विश्वविद्यालय बिल्कुल उदासीन है इसलिए 8 वर्षों से शिक्षक की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। छात्र छोटी कुमारी, कुंदन कुमार, सिलु कुमारी,किस्मत कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, मधुबाला कुमारी, प्रियांशी कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, शाहिद,अभिषेक, आलोक, आशीष, मोहम्मद अली, रोबिन,गोलू,गौरव, प्रशांत, लक्ष्मण झा, सन्नी,सलमान अली, नयन, राजू, सौरव यादव ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन है। जब तक शिक्षक […]

Noimg

मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने किया पालन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार से शिक्षा विभाग के नए निर्देश के आलाेक में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नया व माडल टाईम टेबल व मिशन दक्ष विशेष कक्षा लागू हो गया । इस नए निर्देश का बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूलों में पहले दिन माडल टेबल के ससथ साथ मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने पालन किया।शनिवार को बिहपुर प्रखंड के मवि बिक्रमपुर में आठवीं घंटी अपराह्न 3:30 बजे कक्षा समापन होने के बाद छुट्टी दे दी गई।जिसके बाद शिक्षिका निभा कापरी व शिक्षक अनिमेष कुमार के द्वारा यहां पांच-पांच बच्चों के साथ 3:30 से 4.15 मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा का संचालन हुआ।प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव ने बताया कि 4:15 बजे से पांच बजे के बाद कक्षा एक […]

Noimg

बिहपुर विधायक ने किया पीसीसी सड़क का लोकार्पण ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर सात में मुख्यमंत्री विकास निधि योजना मद की करीब 11 लाख 31 हजार रूपये की राशि से क्षेत्र के भाजपा विधायक ई.शैलेंद्र के द्वारा शनिवार को पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।यह सड़क लीली झा के घर से राजपति पासवान के घर तक बनी है। यह सड़क टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने में सहायक है।सड़क के लोकार्पण के बाद गांव एक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्यंजय उर्फ लीली झा व संचालन प्रो.गौतम ने किया।सभा में महिलाओं की काफी संख्या थी।जिसमें विधायक ने पार्टी के नीति व कार्यशैली को आमजन व समाज में पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित करने वाला बताया।श्री शैलेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार […]