Category Archives: बिहपुर

Noimg

लत्तीपुर वाली मैया काली, करती है हर कामना पूरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: 12 नवंबर को होने वाले कालीपूजा को लेकर बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में स्थित मां काली मंदिर में ग्रामीण अपनी अपनी तैयारियों जुटे हुए हैं । पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरूण चौधरी व उपाध्यक्ष सह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही बताते हैं कि माता के इस दरबार की महिमा काफी अपरंपार है।यहां माता की पूजा का इतिहास करीब 200 वर्ष पुराना है।यहां इस बार मां काली की पूजा 12 व विसर्जन 13नवंबर की देरशाम में होगा।यहां मंदिर के प्रधानपुजारी जटाधारी मिश्र उर्फ जट्टू बाबा के द्वारा व प्रधान सेवक अरूण चौधरी के संयोजन में माता की पूजा व वैदिक विधि विधान से संपन्न होता है।इस मौके पर यहां […]

Noimg

बिहपुर के बच्चों ने रंग महोत्व ने बिखेरा जलवा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : भागलपुर में आयोजित रंग महोत्सव में बिहपुर के नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक भागीदारी कर लोकगीत कजरी गीत पर नृत्य किया । बच्चों के इस शानदार प्रस्तुती पर दर्शकों ने जम कर तालियाँ बजाई । नृत्य प्रशिक्षक किशन कुमार ने बताया की गाँव के बच्चों खास कर बेटीयों को बड़े सांस्कृतिक मंच तक ले जाना बेहक मुश्किल कार्य है । बावजूद इसके कुछ अविभाकों के सहयोग से यह संभव हो पाया । चांदनी कुमारी के नृत्य की काफी सराहना की गई वही नृत्य टीम में सत्यम कुमार , सोल्जर कुमार , नीतीश कुमार , चांदनी कुमारी , संजना कुमारी ,सुमरन कुमारी ने सामुहिक नृत्य में हिस्सा लिया । वरिष्ठ रंगकर्मी रविरंजन , आरव कुमार ,आकाश कुमार […]

स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शनिवार को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर- जमालदीपुर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया| प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार के निदेशानुसार लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जमालदीपुर में गांव में लगा स्वास्थ्य कैंप लगा| जिसमें पंचायत में सभी वार्डों की सफाईकर्मी का सभी तरह की जांच किया गयाl वहीँ अन्य लोगों का भी जांच किया गयाl जिसमें सभी 20 सफाईकर्मी का जांच किया गयाl साथ ही साथ ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य का लाभ मिला| इस कैंप में सामुदायिक सीएचओ सुशील कुमार पोसवाल,लैब टेक्नीशियन हेमंत कुमार, एएनएम परिणीता कुमारी,शांति कुमारी द्वारा जांच की कुल 120 लोगों का जांच इलाज व जांच किया गया . DESK 04 B

Noimg

दो देशी कट्टा ,एक देसी पिस्टल व 36 गोली के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता बिहपुर: गुरूवार की देर शाम नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड 13 में कार्रवाई करते हुए झंडापुर ओपी पुलिस एवं एएलटीएफ टीम ने बड़ी सफलता हासिल किया। झंडापुर ओपी पुलिस एवं एएलटीएफ की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने दो देशी कट्टा ,एक देसी पिस्टल व 36 गोली के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया ।बरामद गोली में 315 बोर की 32 व 303 बोर की चार गोली है।वहीं घर के रसोईघर के छिपाकर रखा हुआ पांच बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ है।पुलिस कप्तान ने बताया कि धराया आरोपी मड़वा का ही मिथुन कुमार व चिकू राय है। बताया […]

Noimg

यहां मांगी गई मनोकामना मैया जरूर करती हैं पूरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर बाजार स्थित बिचली काली मंदिर,औलियाबाद में मैया महारानी की पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है।वहीं हरसाल की तरह मंदिर समेत आसपास के घरों व दुकानों समेत पूरे रास्तों की भी आकर्षक साज सज्जा व रंग रोगन की जा रही है।यहां माता की पूजा का इतिहास करीब150वर्ष से भी अधिक पुराना है।पूजा कमेटी के अध्यक्ष छंगुरी सिंह,कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व महेश साह,सचिव चितरंजन कुमार रंजन बताते हैं कि यहां ग्रामीण जन सहयोग से माता के भव्य मंदिर का निर्माण 1994में किया गया है।इस बार यहां माता की पूजा 12 को पूजा व 15 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन होगा।पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां माता की पूजा वैदिक विधि विधान से प्रधान पुजारी सुधाकर पाठक […]

Noimg

दो सगे भाईयों को अवैध हथियार और शराब के साथ किया गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकारी दी, उन्होंने कहा झंडापुर थाना क्षेत्र के एक घर से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा गोली और शराब के साथ दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया हालांकि छापेमारी करने के दौरान एक अपराधी पीछे के दरवाजे से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक में दो भाई चिक्कु कुमार एवं मिथुन कुमार को अवैध शराब एवं हथियार की बिक्री करते थे। घर की तलाशी लेने पर चिक्कु कुमार के कमरे में टीन के बड़ा ट्रंक से एक 18 इंच देशी कट्टा एवं 36 जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा मिथुन […]

सोनवर्षा में हर घर जलेगा एक दिया शहीदों के नाम ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: गत वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में हर घर में एक दिया शहीदों के नाम से जलेगा।पंचायत की मुखिया नीनारानी पंचायत के लोगों से अपील किया है कि 12 नवंबर को अपने अपने घरों पर एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे हीरो वीर शहीद सपूतों को नमन करते हुए हृदय से उनके राष्ट्रप्रेम व कुर्बानियों को याद करें।मुखिया बताती है कि हमारा पंचायत किसान बहुल है।लेकिन यहां हर दूसरे से एक व्यक्ति सेना अथवा पुलिस सेवा में है।जबकि इस पंचायत को राज्यस्तर वालीबाल खेल की नर्सरी भी कहा जाता है।क्योंकि मेरे पंचायत में हर घर से न सिर्फ बालक बल्कि बालिका भी वालीबाल खेलती है।हमारा पंचायत काफी […]

झंडापुरओपी में शांन्ति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: गुरूवार को दीपावली व छठ पर्व को लेकर बिहपुर थाना अन्तर्गत झंडापुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें दोनो पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने पर चर्चा हुई।बैठक का संचालन ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने किया।वहीं बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि समेंत दोनो संप्रदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए।बैठक में अपर ओपी प्रभारी राहुल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह,पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी,इरफान आलम,सत्यम उर्फ गुड्डू कुंवर,तप्पू सिंह,शिवनंदन सिंह व अत्युतानद पाठक आदि समेत अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव व विचार दिया।मालूम हो कि सिर्फ झंडापुर बाजार क्षेत्र में ही तीन मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा व तीन दिवसीय मेला भी आयोजित होता है। DESK 04 B