Category Archives: बिहपुर

अब पानी घटने की है संभावना,लोग धैर्य बनाए रखें: जिलाधिकारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबर 06412402871 पर या मोबाइल नम्बर 9471920050 नवगछिया। भागलपुर अकस्मात गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई स्थलों पर जल प्रवेश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रभावित क्षेत्र एवं जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से भागलपुर के विभिन्न इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। यह पानी संभवतः अब स्थिर रहेगा। इसके बाद जल स्तर घटने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। लोग धैर्य बनाए रखें, आवागमन के लिए निजी नाव के बदले केवल सरकारी नाव का हीं प्रयोग करें। विभिन्न प्रभावित स्थलों के समीप कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। प्रभावित लोग वहां आकर भोजन ग्रहण कर […]

बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र का बयान: गोपाल मंडल टीआरपी के लिए देते हैं अनर्गल बयान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपाल मंडल को अनर्गल बयान देने की आदत हो गई है। विधायक शैलेंद्र ने साफ किया कि उनका काम शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म में दिखता है। उन्होंने कहा, “हम गोपाल मंडल नहीं हैं, जो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। जो हम बोलते हैं, वही करते हैं।” विधायक शैलेंद्र ने एनडीए कार्यालय में होमगार्ड अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान जातिगत समीकरण पर भी चर्चा की। उन्होंने वहां मौजूद अभ्यर्थियों से उनकी जाति पूछी, जिसमें फारवर्ड जाति से मात्र तीन और बैकवर्ड जाति से 10-12 अभ्यर्थी मौजूद थे। शैलेंद्र ने इसे गोपाल मंडल के उन आरोपों का जवाब बताया, जिसमें उन्होंने शैलेंद्र पर जातिवादी राजनीति का […]

Noimg

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता ने जमींदारी तटबंध का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील एवं कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता नवगछिया धीरेंद्र कुमार समेत जेई कविरंजन व मंतोष कुमार रविवार को बिहपुर नरकटिया नन्हकार जमिंदारी तटबंध का निरीक्षण करने तटबंध पर पहुंचे। वही समाजसेवी अजय कुमार उर्फ लाली समेत कई ग्रामीण नरकटिया जमींदारी तटबंध की निगरानी के लिए रात-दिन जग कर तटबंध की सुरक्षा कर रहे हैं। मुख्य अभियंता ने तटबंध के कुछ जगहों पर स्थिति संवेदनशील पाए एवं तटबंध पर कार्य करा रहे संवेदक को जरूरी दिशा निर्देंश दिया। वहीं पिछले दिनों की अपेक्षा रविवार काे जलस्तर के बढ़ोतरी में थोडी कमी आई है। संवेदक द्वारा बालू भरा बोरा देने से लेकर तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए जोर-शोर से कार्य किया जा […]

झंडापुर में मछली विक्रेता से दिनदहाड़े 4630 रुपये की छिनतई, स्थानीय अपराधों में वृद्धि पर चिंता ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर रेलवे गुमटी के पास शनिवार सुबह 10:30 बजे मछली विक्रेता गुलो सिंह (40 वर्ष), निवासी औलियाबाद पछियारी टोला, के साथ दिनदहाड़े 4630 रुपये की छिनतई की गई। पीड़ित ने बताया कि वह मडवा और जमालपुर मोहल्ले में मछली बेचकर लौट रहे थे, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने कट्टे की नोक पर उनसे रुपये छीन लिए। घटना की जानकारी गुलो सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और झंडापुर थाना को दी। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एक नामजद और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, क्षेत्र में ड्रग्स, शराब, और अन्य […]

खाना पकाने के दौरान सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में कोहराम ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरियो के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे खाना पकाने के दौरान एक विषैले सर्प ने महिला को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 42 वर्षीय विनीता देवी, पत्नी निरोज पासवान के रूप में हुई है। घरवालों ने बताया कि सर्पदंश के तुरंत बाद विनीता की हालत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिवार ने उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नवगछिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। विनीता देवी के निधन से उनके परिवार में मातम छा गया है। मृतका के पति […]

भादो पूर्णिमा पर बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मेले का तीसरा दिन: शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेले का तीसरा दिन शिवभक्तों की भारी भीड़ के साथ गुज़रा। भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। मेले की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे मेला कमेटी अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेले में लकड़ी, लोहे और पत्थर के बने सामानों की […]

बिहपुर विधायक की सोशल मीडिया बयानबाजी पर राजद नें किया प्रेस कॉन्फ्रेंस ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। राजद ने गुरुवार को विधायक ई कुमार शैलेंद्र द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। वायरल वीडियो में विधायक ने कहा था, “हिंदू एक हो जाइए। हिंदू बटेगा तो कटेगा,” जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा जिला अध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा राजद धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यह पूछने का अधिकार नहीं है कि विधायक किस हिंदू की बात कर रहे हैं। अमन ने कहा, “बिहपुर विधानसभा में कभी भी हिंदू-मुसलमान की राजनीति नहीं हुई है। बीजेपी अपने आगामी चुनाव में हार […]

मड़वा गांव में भादो पूर्णिमा मेला: शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के मड़वा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला जोरों पर है। गुरुवार को शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक किया, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्त जलार्पण के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि मेले में शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले में लकड़ी, लोहे के सामान और पत्थर के सामान की दुकानें सजी हुई हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु […]

Noimg

झंडापुर थाना कांड: पीड़ित का एसपी से गुहार, न्याय की मांग ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी चंदन कुमार मिश्र ने कांड संख्या 63/24 के अनुसंधानकर्ता द्वारा अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई न करने के संबंध में नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को आवेदन दिया है। आवेदन में चंदन ने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर को दिलीप मिश्र और अन्य ने उनकी पत्नी गुंजन देवी और पुत्री रूपम कुमारी के साथ मारपीट की, जिससे उनकी पत्नी का सिर फट गया और पुत्री के शरीर पर कई चोटें आईं। चंदन ने बताया कि आरोपियों ने उनके कटहल, जामुन, बेल और पपीता के पेड़ भी काट दिए। थाने में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया के दौरान, उन्हें आवेदन लिखने में मदद की गई, लेकिन सत्य घटनाओं का सही उल्लेख नहीं किया गया। […]