Category Archives: बिहपुर

Noimg

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बिहपुर सीएचसी का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को बिहपुर सीएचसी का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार, हेल्थ मैनेजर मनीष भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम समेत सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे. डीएम ने अस्पताल के हर वार्ड को देखा व अस्पताल में आये मरीजों से बात की. डीएम को मरीजों ने एक्स-रे नहीं होने, अल्ट्रासाउंड व ब्लडबैंक नहीं होने से हो रही समस्या के बारे में बताया गया. डीएम ने बताया एक्स रे विभाग जल्द शुरू किया जायेगा. अल्ट्रासाउंड व ब्लड बैंक सीएचसी में नहीं हो सकता है. रेफरल अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में यह सुविधा दी गयी है. डीएम ने बताया कि अस्पताल में काफी साफ सफाई है. अस्पताल की व्यवस्था अच्छी है. 115 प्रकार […]

Noimg

कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: सोमवार को कमिश्नर दयानिधान पांडेय एवं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन प्रखंड सह अंचल कार्याालय पहुंचे ।कमिश्नर ने बीडीओ के कार्यालय में डीएम,एसपी सुशांत कुमार सरोज, एडीएम,एसडीओ उत्तम कुमार,बीडीओ सत्यनाराण पंडित,सीओ बलिराम प्रसाद आदि के साथ प्रखंड व अंचल में चल रहे सरकारी कार्याें की जानकारी लिया।जिसके बाद उसके कार्यान्वयन की मैराथन समीक्षा भी किया।इस दौरान कमियनर ने कई जरूरी दिशा निर्देश भी संबधित विभाग के सक्षम अधिकारी को दिया।कमिश्नर के यहां पहुंचने पर नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया।वहीं कमिश्नर के बिहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचने के कुछ देर पूर्व डीएम श्री सेन यहां पहुंच गए थे।यहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड मैदान का […]

Noimg

भ्रमरपुर में दुर्गा पूजा मेला समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिद्ध पीठ मणिद्विप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर पुजा समिति की बैठक भ्रमरपुर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मेला समिति के अध्यक्ष पद पर भजन सम्राट डा.हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक को बनाया गया।वहीं उपाध्यक्ष सरपंच दिनेश चंद्र झा उर्फ रमण बाबा,सचिव नित्यानंद झा,कोषाध्यक्ष संजय कुमार झा,सह कोषाध्यक्ष दिलीप झा एवं राजीव झा को बनाया गया। मेला कार्यक्रम व्यवस्था समिति में शिक्षक प्रसन्न मिश्र एवं नित्यानंद झा को एवं महिला पुरूष दंगल व्यवस्था में पप्पू झा को मेला लगाने एवं मंच संबंधी व्यवस्था दिनेशचंद्र झा, पूजा व्यवस्था मनोहर झा एवं युवक मंडली को सुरक्षा व्यवस्था में सौरभ झा झुन्ना को बनाया गया है सजावट व्यवस्था सिंटू झा, मनोरंजन कार्यक्रम व्यवस्था का दायित्व […]

Noimg

फरार थानेदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा निवासी युवक ई. आशुतोष पाठक की 24 अक्टूबर 2020 पुलिस द्वारा की गई पिटाई से 25 अक्टूबर की सुबह मौत हो गई थी।इस मामले फरार मुख्य आरोपी बिहपुर थाना के तत्कालीन थानेदार रणजीत कुमार की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।इधर गुरूवार को वर्तमान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व बलों साथ स्थानीय मुगेंर मुफस्सलि थाना के सहयोग से फरार थानेदार की गिरफ्तारी के लिए उसके मुगेंर जिले के नौवागढ़ी थानाक्षेत्र के टोटिया-मणिहार गांव स्थित उनके घर पर छापेमारी किया।हलांकि फरार आरोपित पुर्व थानेदार रणजीत कुमार अपने घर पर नहीं मिला तो पुलिस को खाली हाथ हीं लौटना पड़ा। DESK 04 B

Noimg

राज्य पूर्वमंत्री के परिजनों ने बिहपुर के मिलकी में दाता के मजार पर की चादरपोशी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री स्व.विद्यासागर निषाद के परिजनों ने बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर मोजाबिर मो.गुलशन की दिशा निर्देश में चादरपोशी व नियाज फातिहा किया।वहीं मजार इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो.ईरफान आलम,कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी व नायब सचिव असद राही ने उर्पयुक्त गणमान्य जायरीनों को दाता के दर की चादर भेंटकर सम्मानित भी किया।इसके लिए गोगरी नगर परिषद की अध्यक्ष रंजीता कुमारी निषाद ने कमेटी का आभार भी जताया। इस मौके पर पूर्वमंत्री के पुत्र लखनलाल निषाद व पुत्रवधु जो कि खगड़िया जिले के गोगरी नगर परिषद की अध्यक्ष रंजीता कुमारी निषाद ने कहा कि दाता के दर की मिट्टी से न सिर्फ बिगड़ी बन व संवर जाती है।बल्कि […]

Noimg

हिंदी दिवस पर कस्तूरबा विद्यालय मीराचक व जयरामपुर में लेख प्रतियोगिता आयाेजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:गुरूवार को हिंदी दिवस पर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिलकी-मीराचक टाईप वन व जयरामपर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका माध्यमिक विद्यालय टाईप फोर मे अध्यनरत छात्राओं के बीच लेख प्रतियोगिता हुआ।जिसमें अव्वल आई छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।मीराचक में संचालक रवि कुमार की मौजूदगी में प्रतियोगिता के संचालन में वार्डेन अमिता कुमारी,शिक्षिका शीला कुमारी,कुमारी अंजली व लेखापाल खुश्बू कुमारी सक्रिय रही।वहीं जयरामपुर में वार्डेन ज्योति कुमारी,शिक्षिका खुश्बू कुमारी व अर्चणा कुमारी जुटी रही। संचालक रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी की शिक्षा जरूरी है।पर इसके लिए हिंदी को शहीद न किया जाए।आज अभिभावक बच्चों को मिशनरी व अंग्रेजी मीडियम वाले स्कूलों में पढ़ाना अपनी शान समझने लगे हैं।यूरोप में लोग अपनी भाषा अंग्रेजी में […]