Category Archives: बिहपुर

बिहपुर थाने में कराया प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी महादलित रौतम कुमार दास के आवेदन पर बिहपुर थाना में प्राथमिकि दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिकि में जयरामपुर गांव के उज्जवल उर्फ टिपलु सिंह समेत चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। अपने आरोप में रौतम ने बताया है कि उसके स्व. जोगी रविदास पिता के नाम से जमीन प्रखंड के मिलकी गांव के मोमिन टोला के पास खाता नंबर 806/63 व खसरा नंबर 4001/1920 में हैं। जिसमें आम व लीची का बगीचा है।जहां शुक्रवार को नामजद व अज्ञात ने पहुंचकर कई पेड़ काट डाले।उन्हें जब ऐसा करने से मना किया तो मुझे भी जान से मार देने व उक्त सीलिंग जमीन को छोड़ने की धमकी भी दिया।केस दर्ज होने के बाद पीएसआई […]

बज्रलेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए डाकबम ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित चर्चित धर्मस्थल बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में 59 दिवसीय सावन माह की चौथी सह उत्तम मास की दूसरी सोेमवारी को बाबा भोले को डाकबम जलाभिषेक करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर रवाना हुए । सावन कृष्ण पक्ष का 17 जुलाई को ही समापन हो गया है। 18 जुलाई से ही 30 दिवसीय उत्तम मास/मलमास प्रारंभ है।मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा, सचिव श्यामसुंदर राय , कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ पुलिस प्रशासन भी शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय हैं । उत्तम मास के […]

Noimg

दबंग ने बगीचे में 21 फलदार आम पेड़ काट-छांट कर किया बर्बाद ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर. मिल्की मौजा स्थित मोमिन टोला विद्यालय के समीप एक आम-लीची के बगीचे में दंबगों ने 21फलदार आम के पेड़ को काट छांट कर बर्बाद कर दिया. इस संबंध में रौतम कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर जयरामपुर निवासी उज्ज्वल सिंह उर्फ टिपूल सिंह को नामजद किया है. आरोप में बताया है कि उनके पिताजी के नाम से खाता 806/63एवं खेसरा 4001/1920 व रकबा एक एकड़ उन्नीस डिसमिल जमीन है. उनके अनुसार यह जमीन बिहार सरकार द्वारा उनके पिताजी को सीलिंग में करीब 30 वर्ष पहले मिला है. तब से वे लोग लगातार खेती-बाड़ी कर रहे हैं. 28 जुलाई टिपूल सिंह ने बगीचे में काट-छांट शुरू कर दिया. रोकने पर टिपूल सिंह ने कहा कि अभी तो पेड़ ही […]

Noimg

महादलित छात्रा द्वारा दो लड़कों पर रेप करने का आरोप,केस दर्ज ,जांच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाना में नारायणपुर प्रखंड के एक गांव की एक 17 वर्षीय महादलित छात्रा के बयान पर केस दर्ज हुआ है।जिसमें उसने अपने ही गांव के आकाश कुमार समेत एक अज्ञात पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।पुलिस ने मामले के आरोपी आकाश के पिता से पूछताछ किया।वहीं पुलिस आरोपी के पिता के इस बात के साथ साथ छात्रा द्वारा दर्ज कराए गए केस में बताए गए सभी बिंदुओं की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि छात्रा ने दर्ज केस में बताया है कि बीते मंगलवार को दिन के लगभग नौ बजकर बीस मिनट पर गर्ल्स कालेज भ्रमरपुर जाने के लिए घर से निकली थी।आगे […]

बिहपुर में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज जा रही महादलित नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित छात्रा के बयान पर बिहपुर थाना में सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित छात्रा ने बिहपुर थाना की पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को 9:30 बजे इंटरस्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर पैदल जा रही थी. मदन कुमार झा के गोदाम के बसबिट्टा के पास पहुंची, तो देखी भ्रमरपुर के आकाश कुमार एक अज्ञात युवक के साथ खड़ा है. गोदाम से सटे ऑटो खड़ा था. मैं बसबीट्टा के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से एक कपड़ा नाक पर डाल दिया. मेरा बाल पकड कर खींचा गया. उस समय वहां और कोई नहीं था. आकाश कुमार काला रंग […]

Noimg

कारगिल दिवस पर याद किए गए शहीद रतन कुमार सिंह ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, दो दशक पूर्व जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। उसी युद्ध में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिरासी गांव के लाल वीर सपूत शहीद रतन कुमार सिंह ने देश के दुश्मन घुसपैठियों से 72 घंटे तक लड़ने के बाद 8 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराये थे। देश की आन, बान और शान को झुकने नहीं दिया। दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए । वही कारगिल दिवस पर हवलदार रतन कुमार सिंह के स्मारक पर गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर याद किए। उनके पुत्र शिक्षक रूपेश कुमार सिंह और मंजेश कुमार ने बताया […]