Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर प्रखंड के नयाटोला बिक्रमपुर में जमीन विवाद में सिर फोड़ा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : प्रखंड के नयाटोला बिक्रमपुर निवासी मो.इमरान आलम ने थाना में केस दर्ज कराया है।जिसमें गांव के ही कारी लोकमान,अब्दुल,कोकिल राईन,सदरूनिशा खतून व सुलेखा खातून को नामजद किया है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले का केस दर्ज हो गया है।दूसरे पक्ष से भी केस दर्ज करया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।अपने आरोप में ईमरान ने बताया है कि वह बिहपुर हाट स्थित अपने दुकान पर मंगलवार को बैठा था।तभी उर्पयुक्त नामजद लाठी,डंडा,भाला व फरसा लैश होकर वहां आकर धमकी देते हुए गाली गलौज व. मारपीट शुरू कर दिया।और मेरे जमीन पर लगे बांस व सिमेंट के खूूंटे को तोड़ने लगे।और मुझे ही मेरे जमीन से भागने की धमकी देने लगा।मैंने विरोध किया तो जान मारने […]

Noimg

बीडीओ व बीपीआरओ के निरीक्षणोपरांत रास्तों से हटाया जा रहा जलजमाव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : ताजिया जुलूस मार्ग से मुहर्रम पूर्व जलजमाव की समस्या का निदान की पहल बुधवार से शुरू कर दिया गया है।बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल द्वारा अपनी मौजूदगी में उक्त जलजमाव को टैंकर के माध्यम से दूर कराने में बुधवार को जुटे थे।मालूम हो कि इस मौके पर मंजिलगाह परिसर बिहपुर में मेला लगता है।जबकि यहां झंडापुर शेखटोला बायसी के अगुवाई में लगभग 27 गांवों के खलीफा ताजिया जूलूस के साथ पहुंचते हैं।वहीं इलाके के विभिन्न गांवों से मंजिलगाह पहुंचने वाले ताजिया जुलूस मार्ग का बिहपुर बीडीओ. सत्यनारायण पंडित व बीपीआरओ काजल कुमारी ने बायसी व बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल समेत मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम,खजांची युसूफ आलम व अन्य जिम्मेदारों के साथ […]

Noimg

एसडीपीओ के नेतृत्व में बिहपुर थानाक्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : बुधवार को नवगछिया पुलिस जिले के सभी थानों की पुलिस ने मुहर्रम पर्व को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहपुर थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।पुलिस द्वारा इस फ्लैग के जरिए यह साफ संदेश देने का प्रयास किया गया कि 29 जुलाई को होने वाले इस पर्व के दौरान शांति व विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगा।बिहपुर में यह फ्लैग मार्च देर शाम तक लगभग सभी गांवों में पहुंचा। फ्लैग मार्च में बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,खरीक थानाध्यख सूबेदार पासवान व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार आदि समेत अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल के साथ चौकीदार व दाफादारों की पूरी टीम शामिल थी।वहीं पुलिस के […]

Noimg

गले का फांस बनी मध्यान भोजन ||GS NEWS

DESK 040

विद्यालय में नही कर रहे छात्र मध्यान भोजन बिहपुर:- बिहार सरकार भले हीं शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च कर रही है पर एक बड़ी सच्चाई यह भी है की मध्यान भोजन की सरकार की नई योजना पूर्ण रुप से विफल हो चुकी है । प्रारंभ में जब प्रखंड के कुछ विद्यालयों में जब रात का पका हुआ खराब भोजन विद्यालय पहूँचा तो कुछ विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने विरोध किया पर परिणाम कुछ हट कर सामने आए । पदाधिरारीयों के द्वारा मध्यान भोजन में गुणवत्ता लाने पर संज्ञान लेने के बज़ाय शिक्षकों पर हीं कार्रवाई कर दी गई । अब शिक्षक समझ चुके थे की इस मुद्दे पर कुछ नही नही बोलना है । बच्चे निरंतर खराब मध्यान भोजन […]

Noimg

मुहर्रम को लेकर 107 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी,बलों व दंडाधिकारी की हुई है प्रतिनियुक्ति ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर में 19,झंडापुर व भवानीपुर क्षेत्र में क्रमश: नौ व 11 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व बलों के साथ रहेगें दंडाधिकारी बिहपुर:नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त प्रस्ताव जारी कर मुहर्रम को लेकर अनुमंडल में सभी थाना में रिजर्व के साथ 107 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी,बलों व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया है।बिहपुर थानाक्षेत्र में 19 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व बलों के साथ दंडाधिकारी रहेगें ।थाना में रिजर्व दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ सत्यनारायण पंडित व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह रहेगें।झंडापुर ओपी में नौ स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व बलों के साथ. दंडाधिकारी रहेगें।जबकि ओपी में रिजर्व दंडाधिकारी के रूप में बीपीआरओ काजल कुमारी व ओपी प्रभारी अजीत कुमार रहेगें । इसी तरह 11 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी […]

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पुरूषोत्तम मास की पहली सामेवारी भक्तों ने किया जलार्पण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम 59 दिवसीय सावन माह की तीसरी पुरूषोत्तम मास की पहली सोेमवारी पर हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा । डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल लेकर काफी सुबह से ही पहुंचने लगे थे।ज्ञात हो कि सावन कृष्ण पक्ष का 17 को ही समापन हो गया है।18 से 30 दिवसीय पुरूषोत्तम मास/मलमास शुरू है।बीते दो सोमवारी की अपेक्षा भीड़ कम रही।इस बारे में श्रद्धालुओं को लगा कि मलमास मेें मंदिर का पट बंद रहेगा व पूजा नहीं होगा।इस बात की सत्यता से अनभिज्ञ बड़ी संख्या में श्रद्धालू तीसरी साेमवारी को यहां नहीं पहुंच पाए। जबकि मंदिर कमेटी सह […]

Noimg

गोपालपुर बिहपुर विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

भारतीय जनता पार्टी गोपालपुर बिहपुर विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय नवगछिया में रविवार को आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह और संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम सहित सभी शक्ति केंद्र पर होने वाली बैठकों की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अभय वर्मन बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र पूर्व सांसद अनिल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मंडल सुबोध सिंह कुशवाहा उपस्थित थे उन्होंने. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता शक्ति केंद्रों पर बैठक कर बूथ समिति को मजबूत बनाने पर अपनी रणनीति तैयार करेगें बैठक में जिला उपाध्यक्ष विपिन […]

Noimg

पूर्णिया आईजी,भागलपुर डीआईजी व नवगछिया एसपी श्रद्धांजली देने पहुंचे दयालपुर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के दयालपुर निवासी जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह की दिवंगत मां शांति देवी की श्रद्धांजली सभा में राज्य के विभिन्न जिलों से दिग्जज राजनेता व शासन/प्रशासन के आलाधिकारी समेत सभी राजनीतिक दलों नेता व कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के गणमान्य भी शामिल हुए।श्रद्धांजली देने दयालपुर पहुंचने वालों में भागलपुर के पूर्व सांसद बूलो मंडल,पूर्णिया आईजी,भागलपुर डीआईजी विवेकानंद व नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत कई थानाध्यक्ष के. अलावा भागलपुर-बांका का आपरेटिव के चेयामैन जितेंद्र सिंह,सहरसा के पूर्व विधायककिशोर कुमार मुन्न,सूबे के क्षत्रिय समाज के नेता सुमन सिंह,तारापुर के जद्दू सिंह,कहलगांव की जिप सदस्या सोनी देवी समेत जदयू के प्रदेेश सचिव ओप्रकाया सिंह सेतू,नंदकिशोर कुशवाहा आदि शामिल थे। सबों ने दिवंगत के चित्र के समक्ष श्रद्धांजली […]

Noimg

बाढ़ से बचाव हेतु बच्चों को दी गई जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा में बैगलेश शनिवार एवं सुरक्षित शनिवार के तहत “बाढ़ से बचाव हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास” का बच्चों से माॅकड्रिल कराया गया।इसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मु.शमीम उद्दीन,इंदु कुमारी,रेणू कुमारी,अमित कुमार,डा.संजय कुमार,शशिमाला कुमारी,शैलेश कुमार व कुमारी रेखा के साथ साथ विद्यालय के छात्र मयंक कुमार, प्रखर भारद्वाज,अमन कुमार,माधव कुमार,आर्यण कुमार,गोलू कुमार,सार्थक कुमार,शुभम कुमार समेत छात्रा तीस्ता भारद्वाज,अन्नुप्रिया,साक्षी,प्राची,ज्योति,खुशी, मुस्कान,अक्षिता,रिया,कविता,पूर्णिमा,नव्या,चाहत,राखी,गौरी,राखी व पायल आदि की सहभागितापूर्ण भागीदारी रही। इसके तहत बच्चों ने बाढ़ से तत्काल बचाव हेतु केले के थाम का घिरनाय बनाया। इस घिरनाय पर जरूरत के समानों को भी रखा।बताया गया कि बाढ़ के दौरान मोमबत्ती, माचिस,पीने का पानी,लाठी,कुछ दवाईयां,रेडियो,लग्गी/छोटा बांस क डंडा,टार्च,चप्पल व जूते आदि भी साथ रखे।इसमें बच्चों ने […]