Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया: नामांकन चल ही रहा था कि ड्यूटी से गायब हो गए थे पुलिसकर्मी, एसडीपीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के नामांकन के दौरान गुरुवार की संध्या समय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा परिसर में प्रवेश कर जमकर नारे बाजी करने के मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि गुरुवार को नामांकन का निर्धारित समय तीन बजने के बाद प्रशासन स्तर से बनाए गए गेट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी निकल गए. जबकि गोपालपुर विधानसभा के निर्वाचन कक्ष में दो प्रत्याशी का नामांकन होना शेष ही था. पुलिस पदाधिकारी के ड्यूटी से चले जाने के कारण प्रत्याशी के समर्थक परिसर में प्रवेश कर गए और नारे बाजी की. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी अनि […]

नवगछिया : 24 घंटे होगी चेकिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी होगी तेज, पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी पहुचीं नवगछिया

B BABUL0

नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पैरा मेलेट्री फोर्स के पदाधिकारियों को उनके कार्य के बारे मे जानकारी दी गई. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन और कंपनी नवगछिया पहुचीं हैं. इससे पूर्व तीन कंपनी पहले ही आ चुकी है. तीन नई पैरा मेलेट्री की कंपनी के अधिकारी को उनके कार्यो के बारे में बताया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अब छह कंपनी नवगछिया में है. एक कंपनी को दो थाना वाइज लगाया गया है. एसडीपीओ ने कहा […]

नवगछिया : नामांकन के सातवें दिन सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

तीन नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन के सातवें दिन सात प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. बिहपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी एवं गोपालपुर विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सातवें दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी शबाना आजमी, निर्दलीय प्रत्याशी रुचि सिंह, अमृतेश सिंह, वंचित समाज पार्टी से प्रेमशंकर सिंह, प्लुरल्स से डॉ संध्या कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है.   152 बिहपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी अजमेरी खातून एवं बहुजन समाज पार्टी से मो हैदर अली ने नामांकन दाखिल किया है. Barun Kumar Babul

153 गोपालपुर विधानसभा : हाथ में बैट ( बल्ला ) का निशान लेकर संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबों नें शुरू किया जनसंपर्क

Barun Kumar Babul0

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल में बिहपुर विधानसभा एवं गोपालपुर विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो 16 अक्टूबर शुक्रवार तक चलेगी । वहीं बताते चलें कि गोपालपुर विधानसभा से बुधवार को राजपा के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबों ने नामांकन पर्चा भरा है इसके बाद गुरुवार से ही उन्होंने जनसंपर्क शुरू कर दिया है गुरुवार को अपनें कार्यकर्ताओं के साथ श्री सिंह नें गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर व गोसाई गांव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बल्ला लेकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । वही गोपालपुर विधानसभा के भी कई नामांकन पत्र भरने के बाद प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क को लेकर तैयारी शुरू कर चुके हैं । […]

बिहपुर: बुलो मंडल एवं ई शैलेंद्र के चल अचल संपत्ति का विवरण

B BABUL0

खरीक प्रखंड के राघोपुर निवासी पूर्व सांसद राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल इस बार बिहपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास दो लाख की नकदी है तो उनकी पत्नी के पास भी दो लाख रुपये की नकदी है. उनके दो आश्रितों में एक के पास 30 हजार तो दूसरे के पास 40 हजार रुपये की नकदी है. बुलो मंडल के विभिन्न बैंक खातों में 17 लाख 84 हजार पांच सौ 49 रुपये जमा है जबकि उनकी पत्नी के विभिन्न बैंक खाते में 21 लाख सात हजार 192 रुपये जमा है. श्री मंडल ने खुद सात लाख की बीमा पॉलिसी ले रखा है तो उनकी पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये की पॉलिसी लिया है. श्री मंडल […]

नवगछिया :नामांकन कक्ष में थे बुलो मंडल, 20 मिनट तक ई शैलेंद्र को करना पड़ा इंतजार, गले मिलकर एक- दूसरे को दी शुभकामनाएं

B BABUL0

नामांकन के लिए आए बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी को बीस मिनट तक नामांकन कक्ष के बाहर इंतजार करना पड़ा. बुधवार को नामांकन के दौरान ऐसा हुआ कि एक बजे नामांकन के लिए बुलो मंडल निर्वाचन कार्यालय पहुच गए. जहां निर्वाचन कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. इसकी दौरान भाजपा प्रत्यशी ई शैलेंद्र कार्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा. इस दौरान करीब 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. बुलो मंडल की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई शैलेंद्र को नामांकन दाखिल करने के लिए बुलाया गया. – ई शैलेंद्र व बुलो मंडल हुए आमने सामने, गले मिलकर दी शुभकामनाएं बुधवार को बिहपुर […]

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा लोजपा से सुरेश भगत को मिला टिकट

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोजपा ने जामुनिया निवासी सुरेश भगत को टिकट दिया है. बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा का लोक जनशक्ति पार्टी का सिंबल सुरेश भगत को प्रदान किया है. पार्टी का टिकट मिलने के बाद सुरेश भगत दूरभाष से इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को 11 बजे दिन में नामांकन दाखिल करेंगे. मालूम हो कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भजपा द्वारा गोपालपुर से पूर्व सांसद अनिल यादव को टिकट देने के बाद वे सुरेश भगत निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे. B BABUL