Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में नव निर्मित मां पार्वती मंदिर की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया । मंदिर कमेटी के सदस्यों नें बताया कि इस शोभायात्रा में 5551 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते जयघोष होता रहा। मौके पर शुक्रवार को बच्चा विनय भारती व उनकी टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जबकि राघव दास जी महाराज का प्रवचन होना भी प्रस्तावित है।वहीं शनिवार से से 19 तक हवन पूजन होगा।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्​दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी ने शुक्रवार को पूरे वैदिक […]

Noimg

सरस्वती पूजा में भी दिखी अयोध्या की झलक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया । प्रखंड के ज्यादातर गाँव में स्थापित प्रतिमाओं में अयोध्या की झलक देखने को मिली । हर जगह जय श्री राम के नारे गूँजते रहे । लगभग सभी प्रतिमाओं का पूजा पाठ कर मूर्ती का अनावरण सवेरे सवेरे हो गया । प्रखंड विक्रामपुर गाँव में मोमेंटम कोचिंग सेंटर में स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही । माता सरस्वति की प्रतिमा के साथ भगवान राम लक्षमण के सबरी के प्रेम को दर्शाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। अयोध्या में भगवान प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका है जब अन्य उत्सव में भी राम की झलक देखने को मिल रही है । DESK 04 B

Noimg

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे श्री राम आए हैं – श्रवण सोनी ||GS NEWS

DESK 04 B0

अयोध्या रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी बालाजी धाम में हुआ भव्य आयोजन नवगछिया : सजा दो घर को गुलशन सा मेरे श्री राम आए हैं …. राम आए हैं तो अंगना सजाऊंगी … कण कण में है राम मन मन में है राम … जैसे दर्जनों भजन पर भक्त जमकर झूम रहे थे . मौका था नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम में आयोजित भजन संध्या का . वही इस बाबत मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा व पंडित निर्मल बाबा ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह से ही मंदिर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे थे । जिनमें हनुमान चालीसा पाठ,सुंदरकांड पाठ, रामचरितमानस पाठ सहित कई तरह के पाठ का आयोजन किया गया । श्री […]

Noimg

युवक को पीटकर किया अधमरा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर :प्रखंड केबिहपुर पूरब पंचायत के मिलकी गांव में पांच-छह लोगों ने राड से हमला कर एक युवक का हाथ तोड़ दिया व उसे अधमरा कर दिया।घायल युवक लालू तिवारी को परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गए।जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।इधर घायल युवक के पिता भावगत तिवारी ने थाना में आवेदन दिया है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो नामजद मिथुन मंडल व सर्वेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया।थाना में दिए आवेदन में गांव के ही कौशल मंडल,मिथुन मंडल व सर्वेश मंडल समेत तीन अज्ञात को नामजद करते हुए जान मारने की नीयत से […]

Noimg

शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी व छात्र-छात्राओं ने मनाया प्रतिरोध दिवस ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दशकों से संचालित वित्त रहित शिक्षानीति को काला कानून बताते हुए प्रतिरोध दिवस मनाया गया।इस कड़ी में मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के एसडी कालेज गौरीपुर में शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी व छात्र-छात्राओं ने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस मनाया।इस माैके पर स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण राय,प्रो.भोला कुंवर,प्रो.उषा कुमारी,प्रो.प्रेरणा प्रियदर्शनी,प्रो.अशोक कुमार,प्रो.अनिल झा,प्रो.सुशील झा,जुगनू कुमारी,रश्मि कुमारी आदि समेत कन्हैया झा, सुशांत कुमार,रसिकलाल दास व श्वेता कुमारी आदि शिक्षक -शिक्षकतेर कर्मियों व छात्र-छात्राओं की मौजूदगी थी।इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो.धनंजय मिश्र व कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी संघ के अध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि काला कानून पर प्रतिरोध दिवस मनाते हुए सरकार से इंटर कालेज व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदान के बदले वेतनमान देने व बकाया अनुदान राशि का एकमुश्त […]

Noimg

25 दिसंबर को पहुंचेगा श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमित्त पूजित अक्षत कलश ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: रामजानकी ठाकुरबाड़ी में 25 दिसंबर को अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूजित अक्षत कलश पहुंचेगा।इसको लेकर जिला आरएसएस की बैठक में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहपुर ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।महंत श्री दास ने बताया कि पूजित अक्षत कलश 25 को दिन के करीब12 बजे यहां पहुंचेगा।इससे पूर्व लत्तीपुर चौक के पास बिहपुर सीमा में प्रवेश कर सड़क मार्ग होते हुए बिहपुर ठाकुरबाड़ी पहुचेगा।इस दौरान पूरे रास्ते श्रद्धालू इस कलश का दर्शन पूजन व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन करेगें।श्री दास ने कहा कि. 22 जनवरी को लेकर सभी सनातनी के मन में यही भावना है कि सजा दो घर को गुलशन सा,मेरे घर राम […]

Noimg

टी-20किक्रेट चैंपियनशिप में बिहपुर का जलवा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: गुरूवार को बिहपुर वाईसीसी के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाईनल खगड़िया जिले के मरैया एडब्लूसीसी व वाईसीसी बिहपुर के बीच खेला गया।जिसमें बिहपुर ने मरैया की टीम को एक विकेट से हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया।मरैया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाया।जिसमें संजीत ने 68 व कुणाल ने 28 रनों का योगदान दिया।बिहपुर की ओर से मिलन व साजन ने तीन-तीन विकेट लिया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बिहपुर की टीम ने नौ विकेट खोकर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया।बिहपुर की ओर से सुमन ने 45व आशीष ने 42 रन ठोके।मरैया की ओर से अभिषेक ने तीन व हसनैन ने दो विकेट लिया।आशीष को मैन आफ द मैच,मिलन को […]

Noimg

शिवानी ने बढ़ाया बिहपुर का मान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:पटना पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली प्रखंड के बभनगामा व हाल निवासी बिहपुर के डा.मणिंद्र कुमार चौधरी मनोज व सरिता चौधरी की छोटी बेटी शिवानी छाया ने अपने शैक्षणिक प्रतिभा से बिहपुर का मान बढ़ाया । गुरूवार को शिवानी ने कहा कि मेरा लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा को क्वालिफाई करना है।जबकि दूसरा विकल्प शिक्षा के क्षेत्र में जाने व प्रोफेसर बनने की है। ज्ञात हो कि पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से स्नोतकोत्तर नियमित सत्र 2021-23 के लिए बीते 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह 2023 आयोजित हुआ। जहां विभिन्न विषयों के कुल 28 टापरों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोल्ड मेडल प्रदान किया।इस दीक्षांत समारोह में बिहपुर की शिवानी छाया को हिंदी विषय में टापर रहने पर राज्यपाल के हाथों […]