Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया : चौथे दिन छह लोगों ने कटाया एनआर GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन तिथि के चौथे दिन को भी बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए छह लोगों ने एनआर कटाया है. बिहपुर विधानसभा से भ्रमरपुर निवासी महेंद्र सिंह परचाधारी, नारायणपुर निवासी मो हैदर अली, शाहपुर निवासी प्रमोद कुमार आजाद ने एनआर कटाया है जबकि गोपालपुर विधानसभा से नगरह निवासी राजीव सिंह की पत्नी रुची सिंह, चास बोकारो के कुमर सिंह कालोनी निवासी प्रदीप सिंह पिता एसपी सिंह एवं तीनटेंगा करारी निवासी शंकर कुमार पिता रामधारी मंडल ने ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा में अबतक 12 प्रत्याशी एवं बिहपुर विधान सभा मे नो प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एनआर कटाया है. B BABUL

नवगछिया: रालोसपा ने सुशील कुमार सिंह को दिया गोपालपुर विधानसभा से दिया टिकट GS NEWS

B BABUL0

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पर विश्वास जताते हुए गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया इस मौके पर उपस्थित नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह युवा जिला अध्यक्ष रालोसपा प्रशांत कुमार कुशवाहा इंजीनियर रोशन राजा विजय ठाकुर विनायक कुमार दर्शन उदयसिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे टिकट मिलते ही गोपालपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बाटी.       B BABUL

Noimg

नवगछिया: नामांकन के चौथे दिन बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने और गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी ने भरा पर्चा

B BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपना पर्चा भरा है तो बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने अपना पर्चा भरा है. जबकि नामांकन के चौथे दिन गोपालपुर से तीन लोगों और बिहपुर से तीन लोगों ने एनआर कटाया है. मालूम हो कि अब तक बिहपुर विधानसभा से कुल 9 लोगों ने एनआर कटाया है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा से कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है. B BABUL

नवगछिया : गोपालपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश यादव नें भरा पर्चा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से महागठबंधन के गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय नवगछिया में निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. मौके पर पूर्व सांसद सह युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार । जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, प्रदेश सचिव प्रतिमा सिन्हा, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल, किसान उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला सचिव विभूति भूषण, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, तनवीर बाबा, हिमांशु यादव, लड्डू दास, युवा के पूर्व प्रवक्ता शुभम कुमार यादव, हिमांशु […]

POLITICIAN

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा की स्थिति साफ – निर्दल चुनावी मैदान में उतरेंगे अमृतेश, 15 अक्तूबर को भरेंगे परचा

B BABUL0

भले ही अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ हो लेकिन गोपालपुर विधानसभा से उम्मीदवारों की स्थिति लगभग साफ हो गयी है. इलाके के सम्यक विकास के लिये चार करोड़ रूपये दान देने की घोषणा कर चर्चा में आये अमृतेश सिंह ने 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अमृतेश ने जानकारी देते हुए बताया है वे 15 अक्तूबर को अपना परचा भरेंगे. इधर दूसरे चरण में होने वाले गोपालपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की स्थिति अब साफ होने लगी है. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज चौथी बार चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने शैलेश यादव को टिकट दिया है. एलजेपी से नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य […]

नवगछिया : तीसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, सात लोगों ने कटाया एनआर GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन तिथि के तीसरे दिन सोमवार को भी बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा में एक भी प्रत्यशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है. हालांकि विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को सात लोगों ने एनआर कटाया है. बिहपुर विधानसभा से भाजपा पत्याशी ई शैलेन्द्र, मड़वा निवासी प्रीतम भास्कर, सोनवर्षा निवासी सोरभ कुमार ने एनआर कटाया है जबकि गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिप सदस्य विपिन कुमार मंडल, जाप प्रत्याशी जिप सदस्य शबाना आजमी, प्रोफेसर कॉलोनी विभांशु प्रसाद निषाद ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा में अबतक नो प्रत्याशी एवं बिहपुर विधान सभा मे छह प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एनआर कटाया है. B BABUL

नवगछिया में “तीन क” है सबसे प्रभावी मुद्दा और इस बीच जिला बनने की है छटपटाहट

Barun Kumar Babul0

कटाव, खेती किसानी और क्राइम की समस्याओं के बीच नवगछिया को है जिला बनने की छटपटाहट लोग मानते हैं सभी मुद्दे का निचोड़ है जिला बनाने की मांग ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ दशक दर दशक बीतते रहे लेकिन नवगछिया का स्थायी मुद्दा “तीन क” यानी कटाव, किसानी और क्राइम आज भी यथावत है. पिछले एक दशक में जब इन मुद्दों को मुकाम नहीं मिला तो लोगों को लगने लगा, अगर नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिल जाय तो इन तीन मुद्दों में समाहित कई तरह की समस्याओं का स्वतः निदान हो जाएगा. लोगों के इस तरह से सोचने का तरीका भी बिल्कुल सही है. यही कारण है नवगछिया को जिला बनने की छटपटाहट है, बेचैनी […]