Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

भागलपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया प्रेस वार्ता, कई महत्वपूर्ण बातों की दी जानकारी

B BABUL0

भागलपुर ज़िले में बिहार विधानसभा चुमाव के प्रथम चरण में दो विधानसभा सुल्तानगंज और कहलगांव में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। सुल्तानगंज विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी और कहलगांव से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। स्क्रूटनी के बाद प्रचार प्रसार होनी शुरू हो जाएगी। डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार में बताया कि मतदान की सारी तैयारी चल रही है । वहीं कहलगांव जाने के रास्ते एनएच 80 के सवाल पर बताया कि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक एनएच 80 की 30 किलोमीटर तक सघन मरम्मती होगी ताकि मतदान तक सड़क मोटरेबल रहे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा की जो भी ऐसे प्रत्याशी जिसके खिलाफ अपराधी इतिहास रहा हो वह प्रत्याशी तीन बार अपने से […]

चारा घोटाला: चाईबासा केस में लालू यादव को बेल, लेकिन जारी रहेगी जेल

Barun Kumar Babul0

बिहार चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक अच्छी खबर आई है. चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है. हालांकि, लालू अभी जेल से नहीं निकलेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई बाकी है. गौरतलब है कि लालू ने चाईबासा ट्रेजरी केस में अपनी आधी सजा पूरी कर ली है. लालू यादव की जमानत पर आरजेडी ने ट्वीट करके कहा, ‘लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है. अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे. अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद भी नीतीश-बीजेपी […]

नवगछिया : नामांकन को लेकर तैयारी पूरी, गोपालपुर और बिहपुर विस क्षेत्र के लिये आज शुक्रवार से भरे जाएंगे पर्चे

B BABUL0

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक है. नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल कार्यालय के चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दिया गया है. अनुमंडल प्रशासन स्तर से नामांकन को लेकर आठ स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की गई है. गुरुवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार की गई तैयारी का निरीक्षण किया है. अखिलेश कुमार ने कहा नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखें कोविड-19 दृष्टिगत अपील की है. नामांकन में आने वाले […]

बिहार में जदयू नें नहीं दिया पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे को टिकट , फ़ेसबुक और ट्विटर पर लिखी मन की बात

Barun Kumar Babul0

प्रशासनिक और चुनावी माहौल में एक खासा चित्र देखने को मिल रहा बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू ने टिकट नहीं दिया है. पांडेय हाल ही में डीजीपी पद छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी की वे बक्सर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बुधवार पार्टी ने अपने कोटे की सभी 115 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इस लिस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं है. टिकट नहीं मिलने के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डीजीपी और जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन […]

बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, चुनाव की तैयारी की समीक्षा, दिए निर्देश GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गोशाला के हॉल में डीएम प्रणव कुमार ने बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र ने निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सेक्टर के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया. बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान डीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने दोनो विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से बूथों पर की गई तैयारी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेक्टर के पदाधिकारियों को बूथ पर जो भी कमियां रह गई है उसे अविलंब दूर कर लें. सेक्टर के पदाधिकारियों को रूट चार्ट कंव हिसाब से पुनः […]

अपनी कुर्सी बरकरार रखनें चौथी बार उतरेंगे चुनावी मैदान में गोपालपुर से गोपाल मंडल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एनडीए की ओर प्रत्याशी बनाए गए हैं. मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को जदयू कोटे के सभी 115 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और लगातार तीन बार जनता का विश्वास जीत चुके गोपालपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की जीत पक्की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. हम गोपालपुर और बिहपुर […]

नवगछिया : चुनाव को लेकर दोनो विधानसभा क्षेत्र में पुलिस गतिविधि तेज, जगह जगह चलाया गया चेकिंग अभियान GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया पुलिस जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में अब आपत्तिजनक वस्तु, निर्धारित मात्रा से ज्यादा रकम एवं अवैध हथियार के साथ दबंग व अपराधी प्रवेश नहीं कर पाएंगे. विधानसभा सब्ज चुनाव को लेकर दोनो बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है. चुनाव के दौरान कही पर भी किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो इसको लेकर पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी नवगछिया पहुच चुकी है. इसके बाद पैरा मेलेट्री फोर्स के साथ सर्च अभियान एवं फ्लेग मार्च निकाले जा रहे हैं. मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जगह […]

नवगछिया : मतदान के पूर्व मतदान केंद्र भवन होगा सेनेटाइज ,एसडीओ ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ कुछ कमियां रह गई है उसे दूर कर लें. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र के भवनों को सेनेटाइज किया जाना है. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर से […]