Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया : चुनाव को लेकर दोनो विधानसभा क्षेत्र में पुलिस गतिविधि तेज, जगह जगह चलाया गया चेकिंग अभियान GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया पुलिस जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र में अब आपत्तिजनक वस्तु, निर्धारित मात्रा से ज्यादा रकम एवं अवैध हथियार के साथ दबंग व अपराधी प्रवेश नहीं कर पाएंगे. विधानसभा सब्ज चुनाव को लेकर दोनो बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है. चुनाव के दौरान कही पर भी किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो इसको लेकर पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी नवगछिया पहुच चुकी है. इसके बाद पैरा मेलेट्री फोर्स के साथ सर्च अभियान एवं फ्लेग मार्च निकाले जा रहे हैं. मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जगह […]

नवगछिया : मतदान के पूर्व मतदान केंद्र भवन होगा सेनेटाइज ,एसडीओ ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक शामिल हुए. एसडीओ ने बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस भी बूथ कुछ कमियां रह गई है उसे दूर कर लें. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्र के भवनों को सेनेटाइज किया जाना है. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर से […]

नवगछिया : लोजपा खेमे में जश्न का माहौल, जिलाध्यक्ष ने कहा खुद लड़ेंगे चुनाव

B BABUL0

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के राजनीतिक निर्णय के बाद नवगछिया के लोजपा खेमे में जश्न का माहौल है. सोमवार को लोजपा कार्यकर्ताओं ने लोजपा के जिलाध्यक्ष डॉ विभांशु मंडल के आवास पर पहुंच कर उन्हें मिठाई भेंट किया और बधाई दी है. जिलाध्यक्ष डॉ विभांशु मंडल ने पत्रकारों को बताया है कि वे लोजपा के टिकट पर खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे. श्री मंडल ने कहा कि स्थानीय राजनीति के साथ सातब अब बिहार की राजनीति यू टर्न लेने वाली है और इसका श्रेय लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को जाता है. इस अवसर पर सीपक यादव, मीरा देवी, रमण, राजो सिंह, रंजीत कुमार, अमर सिंह, जगदीश पासवान, अरविंद पासवान आदि ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. B BABUL

नवगछिया : फेसबुक पर ई शैलेन्द्र को भाजपा से टिकट दिए जाने की खबर वायरल होने पर भाजपा नेता ने किया खंडन GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी ने एक रिलीज जारी करते हुए कहा है कि आज कई फेसबुक आईडी से पता चला कि ई शैलेन्द्र को बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. खुद ई शैलेन्द्र ने भी अपने फेसबुक वॉल पर कार्यकर्ताओं को आशिर्वाद मिलने और नॉमिनेशन की तैयारी करने की बात कही है. गगन चौधरी ने कहा है कि नवगछिया के कई जिला स्तर के नेता ने जब प्रदेश स्तर के नेताओं से वास्तविकता जानने का प्रयास किया तो पता चला कि अभी बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित ही नहीं किया गया है. प्रत्याशी की विधिवत घोषणा सात अक्तूबर को किया जा सकता है. गगन चौधरी ने कहा कि बिहपुर विधानसभा भाजपा […]

नवगछिया : उम्मीदवारी अब तक तय नहीं होने से तरह -तरह की चर्चा जोरों पर GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि नजदीक आते जा रही है. परन्तु अब तक सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए और महागठबंधन द्वारा अपने -अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये जाने के कारण इलाके में कयासों के दौर जारी हैं. सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जदयू का गोपालपुर विधानसभा सीट पर पिछले पन्द्रह वर्षों से लगातार कब्जा है. अतएव जदयू ही गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लडेगी.यह तय माना जा रहा है. परन्तु कुछ भाजपा समर्थक अंततोगत्वा बदले परिवेश में यह सीट भाजपा के खाते में आने की उम्मीद जता रहे हैं. महागठबंधन से राजद या कांग्रेस सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी .तस्वीर साफ नहीं हुई है. परन्तु राजद के कई संभावित प्रत्याशी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के नाम […]

अंतरकलह सतह पर, गोड्डा सांसद के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” मुख्य संपादक नवगछिया के बिहपुर विधानसभा में भाजपा अंतर कलह सतह पर आ गया है. बिहपुर विधानसभा में बुधवार को संपन्न हुए गोड्डा के चर्चित सांसद डॉ निशिकांत दुबे के कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल सहित कई वरिष्ठ भाजपा ही नहीं दिखे. भ्रमरपुर गांव स्थित संवाद कार्यक्रम में डॉ निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन के माध्यम से भी अपनी नाराजगी को जगजाहिर किया और कहा कि बूथ कार्यकर्ता चुनाव में विजयश्री दिलाता है ना कि कोई भारी-भरकम नेता. हालांकि डॉ निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन के माध्यम से आम कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. लेकिन नवगछिया भाजपा के अग्रिम पंक्ति के नेताओं के बीच पूर्व का दरार डॉ निशिकांत दुबे के […]

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी जिलों में कमजोर वर्ग के वोटरों की पहचान करें: चुनाव आयोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी विस क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के लोगों की पहचान की जाएगी। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर मानचित्र बनाया जाएगा। ताकि उन इलाकों के मतदाताओं को चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान की जा सके।  चुनाव आयोग के विशेषज्ञों ने सोमवार को चुनाव को लेकर कमजोर मतदाताओं की पहचान किए जाने संबंधी जानकारी सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान दी। आयोग के तत्वावधान में सोमवार से दो दिनी उच्च स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोग की अधिकृत एजेंसी ट्रिपल आई डी के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से संचालित की गयी।  निष्पक्ष मतदान के […]

विधानसभा चुनाव 2020: बिहार में कोरोना संकट के दौरान चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार विधानसभा चुनाव को कोरोना महामारी फैलने के कारण फिलहाल स्थगित करने के लिए पटना हाईकोर्ट में दायर लोकहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खण्डपीठ ने बद्री नारायण सिंह तथा अधिवक्ता जयवर्धन नारायण की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई के बाद उसे खारिज़ कर दिया।  इसके पूर्व निर्वाचन आयोग की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि इस प्रकार की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं है। उन्होंने अर्जी की वैधता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव पर रोक लगाने के लिए दायर एक मामला सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। इसलिए विधानसभा चुनाव को स्थगित करने या […]

आज CM नीतीश कुमार करेंगे जल संसाधन विभाग की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में लागातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम एक अणे मार्ग के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही नीतीश कुमार गया, मधुबनी और दरभंगा के लोगों से संवाद भी करेंगे. शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास से इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा. इन योजनाओं का होगा उद्घाटनसीएम नीतीश कुमार जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उसमें पटना मुख्य नहर की बांध पर बनी सड़क का चौड़ीकरण शामिल है. यह सड़क बारुण से भुसौली तक 122 किलोमीटर लंबी है. इससे पटना से औरंगाबाद के बीच चलने वाले छोटे वाहनों के लिए अतिरिक्त पथ मिल जाएगा. […]