June 24, 2022
एक चमत्कारी तालाब ऐसा भी जहां शुभ कार्य के लिए पहले गांव वाले तालाब को निमंत्रण देते थे, फिर उस तालाब से निकले बर्तनों से किया जाता था पूजन का कार्य ||GS NEWS
DESK 04रिपोर्ट :-निभाष मोदी/भागलपुर पूरे गांव वालों का प्यास बुझाने वाला तालाबअपने ही जीर्णोद्धार के लिए सरकार की बाटे जोह रहा भागलपुर ,आस्था के कई रूप होते हैं और लोग इसे अलग-अलग तरीके से मानते हैं।आपको आज हम एक ऐसे आस्था के तालाब के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आसपास रहनेवाले लोग अपने घर में होनेवाली शादी से पहले उस तालाब को निमंत्रण देने पहुंचते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भागलपुर जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित जगदीशपुर प्रखंड के कोला नारायणपुर की। ।भारत एक ऐसा देश है जहां सनातन धर्म में पेड़-पौधे, जानवर, नदी-तालाब, भूमि और पहाड़ों के साथ कई चीजों में आस्था रखने के साथ इसे पूजने की परंपरा भी रही है।भारत […]