Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

महाविद्यालय की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती साढ़े पन्द्रह लाख रूपया में हुआ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा का कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती सोमवार को सीओ अजय सरकार व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक  कुमार व प्रो ब्रजेश कुमार  के नेतृत्व में हुआ. बंदोबस्ती में सात लोग ने हिस्सा लिया.जिसमें खुला डाक में उच्च बोली पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह ने साढ़े पन्द्रह लाख रूपया का लगाकर कराया.मुख्य रूप से बोली विवेकानंद सिंह व पूर्व मुखिया में रहा.मौके पर प्रो राजेश कुमार,प्रो रवि कुमार,प्रो रघुनंदन कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, थाना के एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

घर में घुसकर लूटपाट कर पीट कर किया जख्मी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर के सतियारा निवासी शिवानी देवी को घर व दुकान में घुसकर लूटपाट करने एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शिवानी ने थाने में आवेदन देकर  वाल्मीकि राम, मिथुन राम, पंकज राम, धारो राय, सिंटू कुमार, शंभू राम, चंदन राम, नीशू राम, संजू देवी को नामजद किया है. अपने आवेदन में बताया की उपरोक्त नामजद मेरे घर व दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट किया एवं मेरे पति बचाने आया तो उसको पीट कर जख्मी कर दिया. वही घर में रखे सतरह हजार पांच सौ रुपया लेकर फरार हो गया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक पड़ताल किया जा रहा हैं. DESK 04

सात समुंदर पार कर इंगलैंड से अजगैबीनाथ गंगा तट पहुंची महादेव की दीवानी रेबीका ||GS NEWS

DESK 040

इंग्लैंड की शिक्षिका रेबिका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से सुनी थी 110 किलोमीटर पैदल सबसे बड़े चलंत श्रावणी मेला कांवर यात्रा के बारे में भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा […]

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज गवर्मेंट आईटीआई बरारी भागलपुर के द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं थे मौजूद,लोगों को किया गया जागरूक भागलपुर।15 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस घोषित किया गया है। इस महत्वपूर्ण कदम ने युवाओं को रोजगार ,अच्छे काम और उधमिता के लिए कौशल से लैस करने के राजनीतिक महत्व का जश्न मनाने के कारणों को चिन्हित किया है। इसी बाबत आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट आईटीआई बरारी भागलपुर से प्रभात फेरी निकाला गया।यह प्रभात फेरी कॉलेज परिसर से निकलकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी के साथ-साथ कई चौक चौराहे होते हुए मधु चौक बरारी तक लाया गया। प्रभात फेरी के द्वारा लोगों के बीच यह संदेश दिया गया कि आज का समय कौशल विकास का समय है। देश […]

शहर में कई विकास कार्यों की पहल करने को लेकर शहर वासियों ने उद्योग मंत्री शहनवाज का किया स्वागत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे ।यहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। वही ईशाकचक मोहल्ले में भोलानाथ पुल फ्लाईओवर की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा किए जाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने उनका स्वागत किया वही कल देवघर एयरपोर्ट चालू हो जाने के बाद शहर में वर्षों से एयरपोर्ट की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार परिवहन की सुविधा को लेकर सजग है. वही भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए वह भी काफी दिनों से प्रयासरत हैं उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही भागलपुर को भी एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। वहीं वार्ड 48 के पूर्व वार्ड पार्षद रामाशीष […]

तिलकपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। सुलतानगंज के भागलपुर रेल खंड के तिलकपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान तिलकपुर गांव निवासी स्वर्गीय बुद्धन मंडल के पुत्र घनश्याम मंडल के रूप में हुई है।इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सुलतानगंज थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायल युवक व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिये हैं।। DESK 04

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति को लेकर बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर :प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रगति को लेकर बैठक आयोजित हुआ. जिसमें पीएम आवास योजना के भूमिहीन लाभुकों को अब जमीन खरीदने के लिए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60 हजार रुपये दिए जाएंगे.वैसे लाभुकों की संख्या लगभग 100 है.सर्टिफिकेट केस के बाद भी जो लाभुक आवास नहीं बना रहे हैं उनपर वारंट करने की कार्रवाई की जा रही है.सभी आवास को निर्देश दिया कि जल्द रिपोर्ट करने जो रिपोर्ट में कोताही बरतेंगे उनके ऊपर कारवाई की जाएगी.मौके पर आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

एक चमत्कारी तालाब ऐसा भी जहां शुभ कार्य के लिए पहले गांव वाले तालाब को निमंत्रण देते थे, फिर उस तालाब से निकले बर्तनों से किया जाता था पूजन का कार्य ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी/भागलपुर पूरे गांव वालों का प्यास बुझाने वाला तालाबअपने ही जीर्णोद्धार के लिए सरकार की बाटे जोह रहा भागलपुर ,आस्था के कई रूप होते हैं और लोग इसे अलग-अलग तरीके से मानते हैं।आपको आज हम एक ऐसे आस्था के तालाब के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आसपास रहनेवाले लोग अपने घर में होनेवाली शादी से पहले उस तालाब को निमंत्रण देने पहुंचते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भागलपुर जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित जगदीशपुर प्रखंड के कोला नारायणपुर की। ।भारत एक ऐसा देश है जहां सनातन धर्म में पेड़-पौधे, जानवर, नदी-तालाब, भूमि और पहाड़ों के साथ कई चीजों में आस्था रखने के साथ इसे पूजने की परंपरा भी रही है।भारत […]

अमरपुर में जमीन के नीचे दबा  कर रखे 245 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद ,तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

छापेमारी में इंस्पेक्टर ,बिहपुर थानाध्यक्ष और झंडापुर ओपी प्रभारी थे शामिल  बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर शराब बेचने से बाज नही आ रहे हैं.शराब तस्कर तरह -तरह के हथकंड़े आजमा कर शराब बेचने में जुटे हैं.पुलिस भी उसके मंसूबे पर पानी फेर तस्कर को दबोच रही हैं.अमरपुर में शराब की सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अमरपुर पहुंचे और शराब की तलाश में जुट गये. वही काफी मशक्कत के विकास चौधरी के खेत में जमीन के नीचे दबा कर रखे शराब को बरामद कर लिया और मौके से एक तस्कर को भी दबोच लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मेकडॉवल नंबर एक का 750 मिली का 136 […]