Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी निशा भारती नें सैदुपर, तीनटंगा एवं बुधुचक में किया जनसंपर्क, कहा प्रेशर कुकर पर करें मतदान ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद की निर्वतमान सह वर्तमान प्रत्याशी निशा भारती नें चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर छाप पर मतदान को लेकर गोपालपुर प्रखंड के सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर निशा भारती ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड के मतदाता काफी समझदार हैं और निश्चित रूप से जितनी भी सरकारी योजनाएं आती है कहीं ना कहीं वह जमीनी स्तर पर कार्य होता है उनके मतदाता काफी समझदार हैं और पूर्व से ही उन्हें आशीर्वाद देते आ रहे हैं इसलिए भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा गोपालपुर प्रखंड की जनता को उन पर काफी भरोसा है और वह हमेशा विश्वास पर खरे उतरे हैं । मौके पर सैदुपर, तीनतंगा एवं बुधुचक में उनके साथ उनके कई […]

बिहपुर : ज्ञानदेव कुमार दूसरी बार बने बिहपुर विधायक के मीडिया प्रभारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर के ज्ञानदेव कुमार दूसरी बार बने बिहपुर विस के वर्तमान विधायक ई.शैलेंद्र के मीडिया प्रभारी मनोनीत हुए हैं।इस मनोनयन की पुष्टि विधायक श्री शैलेंद्र ने की।  ज्ञानदेव 2010 से 2015 तक तत्कालीन विधायक रहे ई.शैलेंद्र के मीडिया प्रभारी रह चुके हैं।इस मनोयनन पर गनौल निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक जयशंकर चौधरी,जिप सदस्य घंटु सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत चौधरी,शंभुनाथ कुंवर,शमीम मुन्ना,मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,महामंत्री बबलू मोदी,मुकेश पोद्​दार,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,कल्याण झा,संजय राय आदि ने शुभकामनाएं दी है।अपने मनोनयन पर ज्ञानदेव ने कहा कि मैं मिली इस जिम्मेदारी का सभी के सहयोग व मार्गदर्शन में पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करूंगा। Barun Kumar Babul

GS चुनाव कवरेज पर आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का परिणाम हुआ जारी … देखें लिस्ट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ बिहार सहित आसपास के राज्यों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंटरनेट पोर्टल बन गया है जीएस न्यूज़ की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर चुनाव कवरेज के बाद 9 नवंबर को संध्या 7 बजे एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 9 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पूछें गए प्रश्न का उत्तर लिखकर भेजना था और प्रतियोगिता में शामिल होना था। बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें कुल 20 प्रतिभागी को चयनकर्ताओं द्वारा सूचीबद्ध किया गया है । आइए देखें उन 20 प्रतिभागी की लिस्ट रितेश कुमार, जगतपुर, नवगछिया मनीष कुमार , नवगछिया अनंत कुमार भवानीपुर नवगछिया अजित कुमार , तेतरी नवगछिया निल निशु […]

बिहार : कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए भागलपुर विधायक अजीत शर्मा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दरअसल पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में घंटों से चल रही विधायक दल की बैठक देर शाम समाप्त हो गई। कांग्रेस बिहार में 19 सीटों पर चुनाव जीती है, सभी विधायक और कांग्रेस नेताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से भागलपुर विधानसभा से विधायक की हैट्रिक लगाने वाले विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना है। वहीं विधायक मोहम्मद अफाक आलम को कांग्रेस के विधायक दल का उप नेता चुना गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत शर्मा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसका फायदा भागलपुर विधानसभा को विकसित करने में भी होगा। उन्होंने कहा कि अब […]

देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र के सूत्र वाक्य के साथ मैदान में उतरी थी,शैलेन्द्र ने बिहपुर विधानसभा में पहली बार भाजपा को लगाया था जीत का चस्का // GS NEWS

B BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” मुख्य संपादक नवगछिया – विगत दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल था, जिसमें इंजीनियर शैलेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा था शैलेन्द्र है तो मुमकिन है. एक और पोस्ट वायरल था जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र की तस्वीर थी और तस्वीर पर लिखा था, देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र. वास्तव में, बिहपुर विधानसभा और भाजपा की राजनीति पर बात करें तो इंजीनियर शैलेंद्र का जिक्र सबसे पहले करना होगा. इंजीनियर शैलेंद्र ने पहली बार बिहपुर विधानसभा में भाजपा को जीत का चस्का लगाया. वर्ष 1990 से पहले बिहपुर विधानसभा की सीट कम्युनिस्ट पार्टी और […]

नवगछिया: गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में आतिशबाजी || GS NEWS

B BABUL0

– गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयों का भी वितरण किया. इस अवसर पर जदयू के मुन्ना भगत, शिव कुमार पंसारी, भाजपा के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल कसेरा, अंकुश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि या जीत किसी कार्यकर्ता की नहीं बल्कि जनता की जीत है और इस जीत के लिए दोनों विधानसभाओं की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. खुशी का इजहार करने व बधाई देने का सिलसिला जोरों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देने और चुनावी का सिलसिला देर रात तक जारी […]

सिल्क सिटी: भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त || GS NEWS

B BABUL0

सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने परास्त कर दिया. अजित शर्मा 1113 वोटों से जीत गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की भागलपुर विधानसभा सीट 156 जो वर्ष 2010 के चुनाव तक भाजपा के कब्जे में थी, अब दो बार से कांग्रेस के कब्जे में चली गयी है. यहां अजित शर्मा ने कांटे के मुकाबले में भाजपा के रोहित पांडे को हराकर लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की है. उन्हें 65502 वोट मिले हैं, जबकि रोहित पांडे 64389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे हैं. फिर पूरे दम-खम के साथ जनता के बीच लौटेंगे. उनकी सेवा करते रहेंगे. उनके बीच काम करते रहेंगे. B […]

चुनाव परिणाम: भागलपुर से कांग्रेस, नाथनगर से राजद व गोपालपुर से जदयू की जीत, कहलगांव, पीरपैंती व बिहपुर में खिला कमल ||GS NEWS

B BABUL0

भागलपुर जिले की सात सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर हुई। भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीत शर्मा ने भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय को मामूली वोटरों के अंतर से हरा दिया। गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्‍याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चुनाव जीत गए हैं। जिले की सात सीटों की गिनती जब शुरु हुई तो महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। लेकिन समय के साथ सीन बदलता रहा। दस बजते ही सभी सीटों पर एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि जिले की चार सीटों पर लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा है लेकिन किसी प्रत्याशी को मतदाताओं को स्वीकार नहीं किया। हर सीट पर महागठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर बनी हुई है। […]