Category Archives: बिहार

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, दूसरा युवक शराब के नशे में पकड़ा गया ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मखाताकिया निवासी अमित कुमार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध महिला थाना कांड संख्या 23/24 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 11 जून 2024 को दर्ज किया गया था। वादिनी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि बीती रात उनकी नाबालिग पुत्री जब घर के पीछे चापाकल से पानी भरने गई थी, तभी पड़ोसी अमित कुमार ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 504, 506, 34 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(w), 3(2)(v) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई […]

दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी प्रीतम यादव गिरफ्तार, पुलिस ने कसा शिकंजा ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस जिला केरंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल वांछित अभियुक्त प्रितम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह भवानीपुर निवासी निरंजन यादव का पुत्र है। उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें शुभम मिश्र और करण पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक करण पोद्दार के भाई रितीक कुमार के बयान पर रंगरा थाना कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया था। कांड में चार नामजद समेत […]

अब खोया हुआ सामान दिलाने में भी मदद करेगा जीवन जागृति सोसाइटी ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर में सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए सक्रिय जीवन जागृति सोसाइटी अब एक नई पहल की शुरुआत कर रही है। अब अगर किसी यात्री का कीमती सामान ई-रिक्शा, टेंपो या सड़कों पर खो जाए, तो जीवन जागृति सोसाइटी उसे वापस दिलाने में मदद करेगी। इस उद्देश्य से सोसाइटी द्वारा शहर के ई-रिक्शा और टेंपो में विशेष स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। इन स्टीकरों पर यह संदेश दर्ज है कि अगर किसी यात्री का सामान गाड़ी में छूट जाता है, तो वह सामान जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। वहीं जिनका सामान खोया है, वे सोसाइटी के कार्यालय—भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के सामने—से संपर्क कर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान की जानकारी सोसाइटी […]

नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, मानवता को किया शर्मसार||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर में गुरुवार को दिल दहला देने वाली एक घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया। शहर के बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जब स्थानीय लोगों को बोरे से तेज बदबू आई, तो उन्होंने पास जाकर देखा—उस बोरे में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था, जिसे मधुमक्खियां नोच-नोचकर खा रही थीं। यह दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने को भी सूचित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर […]

भागलपुर नगर निगम के वार्ड 10 में होगा उपचुनाव, 11 से 24 अप्रैल तक दायर किए जा सकेंगे दावा-आपत्ति ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत यह उपचुनाव संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में वार्ड संख्या 10 की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इच्छुक मतदाता 11 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-2 में दावा एवं किसी नाम पर आपत्ति हेतु प्रपत्र-3 में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। दावे व आपत्तियां रिवाइजिंग अथॉरिटी नागेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी, जगदीशपुर के समक्ष उपस्थित होकर, संबोधित कर या डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। यह आवश्यक है कि संबंधित दस्तावेज 24 अप्रैल तक संबंधित कार्यालय […]

मर कर भी अमर हो गया चमक लाल ||GS NEWS

DESK20250

गुजरात के सूरत में बिहारी मजदूर की मौत, अंगदान से 6 लोगों को मिली नई जिंदगी भागलपुर जिला के शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत बभनगामा कलगीगंज गांव के रहने वाले चमक लाल गुजरात के सूरत में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन 28 मार्च को हुई एक दर्दनाक घटना ने उनके जीवन की कहानी को अमर बना दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, काम से लौटते वक्त अचानक चक्कर आने से चमक लाल जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह एक क्रेन दुर्घटना का शिकार हुए थे। ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद डोनेट लाइफ संस्था के संस्थापक […]

सीएमएस स्कूल में 13 अप्रैल को एलुमनी मीट, पुराने साथी करेंगे बचपन की यादों को ताजा ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। सीएमएस हाई स्कूल, भागलपुर में 13 अप्रैल 2025 को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को सीएमएस एलुमनी संगठन की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान एलुमनी एसोसिएशन के सचिव हेम शंकर शर्मा ने बताया कि वर्षों पहले विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र अब अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में एक साथ मिल बैठने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर पुरानी यादों को ताजा करना है। यह एक ऐसा मौका होता है जब लोग अपने बचपन की खट्टी-मीठी बातों को साझा करते हैं और फिर से जुड़ने का अवसर मिलता है। प्रेस वार्ता […]

सहारा इंडिया की 8 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करा चुके हैं राजकुमार, प्रेस वार्ता कर लगाए गंभीर आरोप ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : सहारा इंडिया कंपनी की करीब 8 एकड़ जमीन को लेकर विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिक्छो गांव में स्थित यह जमीन, जो अंबुजा शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड, अमृता रियलिटी और अनन्या स्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के अधीन है, उसे पहल कंसल्टेंसी सर्विसेज के डायरेक्टर राजकुमार रंजन ने रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से अधिग्रहण किया था। करीब 50 बीघा जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के बाद राजकुमार रंजन द्वारा कुछ हिस्से की बिक्री पहले ही की जा चुकी है। इसके बावजूद सहारा इंडिया के निष्कासित कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जोगसर थाने में राजकुमार रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर राजकुमार रंजन […]

स्टेचू ऑफ इक्वलिटी : बाबा साहब की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर ||GS NEWS

DESK20250

14 अप्रैल को घोरघाट (मुंगेर) में होगा भव्य अनावरण भागलपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की साढ़े बारह फीट ऊंची प्रतिमा भागलपुर पहुंची। यह प्रतिमा “स्टेचू ऑफ इक्वलिटी” के रूप में मुंगेर जिले के घोरघाट गांव में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के पहुंचते ही भागलपुर शहर “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। इस भव्य प्रतिमा का निर्माण विख्यात मूर्तिकार राम सुतार की टीम ने किया है, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वविख्यात “स्टेचू ऑफ यूनिटी” को भी तराशा था। बाबा साहब की प्रतिमा को तैयार करने में 5 महीने 14 दिन का समय लगा है। यह कांस्य प्रतिमा 28 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमानिर्माण […]

खेत में बिछाए गए नंगे बिजली तार ने ली किसान की जान ||GS NEWS

DESK20250

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव में दर्दनाक हादसा, गांव में मचा कोहराम नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव मौजा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई । गांव के एक खेत में बिछाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आकर किसान पंकज यादव पिता स्वर्गीय योगेंद्र यादव उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोसाईगांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव पेशे से किसान थे और अपने घर पर पालतू जानवर भी पालते थे। जानवरों के चारे के लिए पंकज खेत में गए थे, उसी दौरान हादसा हुआ। बताया […]