Category Archives: बिहार

हथियार और गांजा बरामदगी मामले में आरोपित दोषी करार, सजा पर 16 अप्रैल को सुनवाई ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय ने हथियार और गांजा बरामदगी मामले में आरोपित सिंटू यादव को दोषी करार दिया है। यह घटना 2021 की है, जब खरीक थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने नयाटोला भवनपुरा से आरोपित को गिरफ्तार किया था। सिंटू यादव की निशानदेही पर केला के बगान से 325 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की सुनवाई की गई, जिसमें गवाहों ने गांजा बरामदगी को प्रमाणित किया। अब, 16 अप्रैल को आरोपित सिंटू यादव की सजा पर सुनवाई होगी। इस मामले में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजन प्रभारी परमानंद साह ने बहस में […]

प्रसाद वितरण को लेकर गाली-गलौज और मारपीट, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर परिसर में अनुसचित जाति के व्यक्ति के द्वारा प्रसाद वितरण करने पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी देते हुए शंभु कुमार पासवान के पुत्र प्रभात कुमार आनंद ने नवगछिया एसटी/एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि 6 अप्रैल को वह अपने साथियों के साथ प्रतिवर्ष की तरह चैती दुर्गा मंदिर में प्रसाद वितरण के लिए गए थे। इस दौरान संदीप कुमार गुप्ता, संदीप उर्फ मोनू कुमार और श्रीधर पांडे ने उन्हें जातिवादी गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह अपनी जाति के कारण वहां प्रसाद वितरण नहीं कर सकते। गाली-गलौज के विरोध करने पर संदीप कुमार गुप्ता और […]

जय माँ दुर्गे जय माँ दुर्गे से गूंजा शहीद टोला नवगछिया ||GS NEWS

DESK20250

शहीद टोला में स्थापित चैती दुर्गा की प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग नवगछिय : नवगछिया नगर परिषद के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में दसवीं तिथि पर संध्या भक्ति भाव के साथ चैती दुर्गा मैया की प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान जय मां दुर्गे के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अजीत पांडे, चैती दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार, कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त शाह सहित सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। पंडित अजीत पांडे ने कहा, “यह दिन हम सभी के लिए श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। आज के इस पवित्र अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ उनकी कृपा हम सभी पर […]

महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा के दौरान महिला की करंट लगने से मौत||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर प्रखंड के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना घटी, जिसमें पूजा करने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। आशाटोल गांव के किसान उमेश शर्मा उर्फ आशीष की पत्नी रीता देवी (45) उपवास रखकर महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं। पूजा के बाद वह परिसर में नव स्थापित शिवालय में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए गईं, जहाँ वह गलती से अर्थिंग के तार के संपर्क में आ गईं और करंट लगने से घायल हो गईं। महिला के भैसुर और पीडीएस दुकानदार सलीक शर्मा ने बताया कि परिवार वाले इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका […]

सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने पर पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवगछिया के रहने वाले मो गालिब आलम नामक व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम पर अमर्यादित एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट किया गया है। उक्त सूचना के सत्यापन के बाद रंगरा थाना एवं डीआईयू टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार उक्त उक्त व्यक्ति के द्वारा पोस्ट किए गए अमर्यादित टिप्पणी को डिलीट कराया गया। वही घटना में संलिप्त अभियूक्त साकिन थाना रंगरा निवासी मो गालिब आलम पिता रशीद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। DESK2025

दियारा में उच्च शिक्षा की अलख जगाने डिग्री कॉलेज का ग्रामीणों के सहयोग से शिलान्यास ||GS NEWS

DESK20250

पूर्व में भी उच्च विद्यालय की स्थापना कर दियारा क्षेत्र में दिया है शिक्षा का सौगात नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए रविवार रामनवमी के दिन शिलान्यास किया। यह शिलान्यास तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के सिमरिया चौक से पूरब स्थित खाली जमीन पर किया गया। कई वर्षों से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पूरा करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में नारियल फोड़कर डिग्री कॉलेज के निर्माण का शुभारंभ किया। […]

रामनवमी पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ साईं दरबार, श्रद्धालुओं ने की आस्था की प्रस्तुति ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। रामनवमी के पावन अवसर पर नवगछिया अनुमंडल स्थित साईंनगर सहौरा में श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार को श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से अलंकृत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में पहुंचकर भक्ति भाव से सत्संग व भजन कार्यक्रम में भाग लिया। सत्संग के दौरान प्रवचन करते हुए लड्डू बाबा ने कहा कि “मनुष्य का जीवन अनमोल है परंतु क्षणभंगुर है। अतः गुरु भक्ति और माता-पिता की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है।” श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से प्राकट्योत्सव महोत्सव मनाया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने‌ बताया की “भगवान […]

डकैती और रंगदारी के आरोपित को भवानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : भवानीपुर थाना पुलिस ने डकैती और रंगदारी के आरोप में बलाहा गांव के निवासी पुष्पा राज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ डकैती, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय से आरोपित के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुष्पा राज यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, गोली मारकर घायल करने, डकैती और चोरी जैसे आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है। DESK2025

पत्नी और पुत्र से मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : पत्नी और पुत्र से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने थाना चौक के निवासी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। राजेश गुप्ता की पत्नी ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से उसके साथ मारपीट करता आ रहा था। सुबह सात बजे, जब वह अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जा रही थी, तभी महिला थाना के पास पति ने फिर से मारपीट और गाली-गलौज की। इसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है। DESK2025