Category Archives: बिहार

दियारा में उच्च शिक्षा की अलख जगाने डिग्री कॉलेज का ग्रामीणों के सहयोग से शिलान्यास ||GS NEWS

DESK20250

पूर्व में भी उच्च विद्यालय की स्थापना कर दियारा क्षेत्र में दिया है शिक्षा का सौगात नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए रविवार रामनवमी के दिन शिलान्यास किया। यह शिलान्यास तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के सिमरिया चौक से पूरब स्थित खाली जमीन पर किया गया। कई वर्षों से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पूरा करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में नारियल फोड़कर डिग्री कॉलेज के निर्माण का शुभारंभ किया। […]

रामनवमी पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हुआ साईं दरबार, श्रद्धालुओं ने की आस्था की प्रस्तुति ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। रामनवमी के पावन अवसर पर नवगछिया अनुमंडल स्थित साईंनगर सहौरा में श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार को श्री सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से अलंकृत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में पहुंचकर भक्ति भाव से सत्संग व भजन कार्यक्रम में भाग लिया। सत्संग के दौरान प्रवचन करते हुए लड्डू बाबा ने कहा कि “मनुष्य का जीवन अनमोल है परंतु क्षणभंगुर है। अतः गुरु भक्ति और माता-पिता की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है।” श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से प्राकट्योत्सव महोत्सव मनाया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने‌ बताया की “भगवान […]

डकैती और रंगदारी के आरोपित को भवानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : भवानीपुर थाना पुलिस ने डकैती और रंगदारी के आरोप में बलाहा गांव के निवासी पुष्पा राज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ डकैती, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय के न्यायालय से आरोपित के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुष्पा राज यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, गोली मारकर घायल करने, डकैती और चोरी जैसे आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है। DESK2025

पत्नी और पुत्र से मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : पत्नी और पुत्र से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने थाना चौक के निवासी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। राजेश गुप्ता की पत्नी ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से उसके साथ मारपीट करता आ रहा था। सुबह सात बजे, जब वह अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जा रही थी, तभी महिला थाना के पास पति ने फिर से मारपीट और गाली-गलौज की। इसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है। DESK2025

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जगतपुर में मृतक परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने नवगछिया के जगतपुर गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। यह घटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों, जयजीत यादव और विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव के बीच पानी के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घटित हुई, जिसमें छोटे भाई की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में परबत्ता थाने में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सांसद पप्पू यादव ने मृतक के पिता गोलू यादव और अन्य परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और कहा, “इस कठिन समय में मैं आपके साथ खड़ा हूं।” इस दौरान सांसद के साथ जिलाध्यक्ष नीरज […]

एक ऐसा मंदिर जहां कन्या को दी जाती है कॉपी कलम किताब पेंसिल शैक्षणिक सामग्री ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में कन्या पूजन की परंपरा नवगछिया : नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में इस बार भी एक वर्षों पुरानी परंपरा के तहत कुमारी कन्याओं का विशेष पूजन और भोजन वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अजीत पांडे ने बताया कि स्वामी अगमानंद जी महाराज के निर्देश पर यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर चल रही है, जिसमें हर साल क्षेत्र के सभी वर्गों की कन्याओं को मंदिर में बुलाकर उनका पूजन और भोजन कराया जाता है। इस परंपरा का सबसे अनोखा पहलू यह है कि कन्याओं को भोजन देने के साथ-साथ उन्हें विदाई के समय शैक्षिक सामग्री जैसे कॉपी, कलम, किताब, […]

पत्नी के साथ तीन साल से मारपीट व प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 06 अप्रैल 2025 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पति साकिन थाना नवगछिया चौक निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह के द्वारा इनके साथ करीब 3 सालो से मारपीट, गाली-गलौज एवं प्रताड़ित किया जाता है। रविवार सुबह 07 बजे अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जाने के क्रम में महिला थाना के पास इनके पति द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 17/25, धारा-85/115(2)/126(2)/352/109/352(2)/3(5) बीएनएस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए साकिन थाना नवगछिया निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

बेटियों को बाप की चिंता होती है: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

DESK20250

घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरितमानस के 50वें स्वर्ण जयंती का नवाह पारायण और यज्ञ के साथ आज होगा समापन नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरित मानस के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को बाप की चिंता होती है, क्योंकि बाप ही बेटियों का मायका होता है। उन्होंने कहा, “जहां काम है, वहां राम नहीं होते, और जहां राम हैं, वहां काम नहीं होते। जो लोभ का अनुसरण करेगा, वह कोप भवन में जाएगा। बेटी की विदाई बाप सहन नहीं कर पाता। पिता के घर से बेटी की डोली निकलती है, जबकि पति के घर से बेटी की अर्थी निकलती है।” कथा के दौरान उन्होंने “जिऊंगा मैं कैसे राघव, […]

पीरपैंती में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती, किसान मुकेश सिंह ने किया 1 बीघा खेत में 10,000 पौधों का रोपण ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के ग्राम सलेमपुर पंचायत के शाहाबाद निवासी किसान मुकेश कुमार सिंह ने पहली बार अपनी 1 बीघा की ज़मीन में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है। उन्होंने 10,000 स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाकर इस खेती की शुरुआत की, जिसमें से करीब 7000 पौधों से फल आ रहे हैं। उनका कहना है कि ठंडे मौसम के कारण कुछ पौधे नष्ट हो गए, लेकिन अभी भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। मुकेश सिंह का कहना है कि वे एक बार कहीं बाहर गए थे, जहां उन्हें स्ट्रॉबेरी की खेती देखी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने इस खेती की शुरुआत की। उन्होंने जैविक खाद का उपयोग करते हुए इस पौधे को बढ़ने का पूरा ध्यान रखा है। फिलहाल, वह पीरपैंती, मिर्जाचौकी, […]