Category Archives: बिहार

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाएं जाने का लिया जाऐगा निर्णय या मिलेगी छूट ? कुछ देर में होगा फैसला GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में एक तरफ महामारी वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से बिहार में हाल बेहाल बिहार में लगे लॉकडाउन की अवधि 16 अगस्त तक थी जो कि खत्म हो गई वही बिहार में क्या एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ेगा या अनलॉक किया जाएगा। इस पर कुछ देर में फैसला हो जाएगा। राज्य सरकार ने 30 जुलाई को जो आदेश जारी किया था वह 16 अगस्त तक के लिए प्रभावी था। रविवार को नए आदेश जारी होने की संभावना थी, पर ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार दोपहर तक नई गाइडलाइन्स आने की संभावना है। गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन से संबंधित नया आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा। पिछला जो आदेश रविवार यानी 16 अगस्त तक […]

मंत्री पद से हटाए जाने के बाद श्याम रजक ने कहा :- सामाजिक न्याय की जहां हत्या हो मैं वहां नहीं रह सकता GS NEWS

PUJA JHA0

मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपने दिए एक बयान में कहा कि सामाजिक न्याय की जहां हत्या हो, मैं वहां नहीं रह सकता हूं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो पार्टी से निकाला गया वह असंवैधानिक है रात भर पढ़ी चंद्रशेखर जी की जेल यात्रा जाने वाली किताब’पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि रात भर मैंने चंद्रशेखर जी की जेल यात्रा जाने वाली किताब को पड़ता रहा. उसके बाद यही निर्णय लिया कि समाजिक न्याय के साथ समझौता नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना इस्तीफा पत्र देने जा रहा हूं. उसके बाद लालू यादव के आवास पर आरजेडी की […]

Good news! बिहार का मखाना कोरोना से लड़ने वाला अब विश्व भर में होगा निर्यात GS NEWS

Barun Kumar Babul0

केन्द्र सरकार ने मखाना की ब्रांडिग के साथ निर्यात की घोषणा की तो राज्य सरकार ने इस कृषि उत्पाद की जीआई टैंगिंग की पहल शुरू कर दी। टैग मिल गया तो विश्व में कोई कहीं माकेर्टिंग करेगा उसे बिहार के नाम से बखाना बेचना होगा। दूसरे किसी भी देश और राज्य का दावा इस कृषि उत्पाद पर नहीं होगा। इसी के साथ राज्य के मखाना उत्पादकों को नया बाजार मिल जाएगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। खेती भी बढ़ेगी। जीआई टैग वाला होगा पांचवां कृषि उत्पाद मखाना को जीआई टैग मिला तो राज्य का यह पांचवां कृषि उत्पाद होगा, जो इस श्रेणी में आएगा। इसके पहले कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची और मगही पान को जीआई टैंग मिल चुका है। इसके […]

Good news! पटना एम्स में एक महीना पूरा कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का, जाने क्या आई रिजल्ट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुए एक महीना पूरा हो गया है। पहले चरण में जिन लोगों पर ट्रायल हुआ है वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। यानी उनपर अभी तक  कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इस तरह वैक्सीन तो सुरक्षित है लेकिन यह कोरोना वायरस से लड़ने में कितनी असरदार है इसका विश्लेषण होने के बाद ही पता चलेगा। पटना एम्स में पहले डोज के बाद एंटीबॉडी जांच के लिए आईसीएमआर भेजा गया है। देश भर में सबसे पहले पटना एम्स में 15 जुलाई को वैक्सीन ट्रायल शुरू हुआ था। कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए देशभर के अस्पतालों समेत पटना एम्स में जिन लोगों पर ट्रायल चल रहा है। उसका पहला […]

चिराग पासवान ने बिहार के हालात पर जताई चिंता, कोरोना एंटीजन जांच पर भी उठाए सवाल GS NEWS

PUJA JHA0

पूरे प्रदेश के आइसोलेशन सेंटर में सुविधा ठीक नहीं है। रैपिड एंटीजन के माध्यम सूबे में 65000 लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है जो सटीक नहीं है। उन्होंने एंटीजन के जांच पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कहा कि जिस व्यक्ति को एंटीजन जांच में निगेटिव बता दिया जाता है वही व्यक्ति अगर आरटी पीसीआर से अपनी जांच करवाता है तो पॉजिटिव पाया जाता है। आरटी पीसीआर विश्वसनीय जांच व्यवस्था है जो पूरे सूबे में प्रतिदिन मात्र 6100 की हो रही है। यह बात जमुई प्रवास के दौरान स्थानीय सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही। लोजपा सांसद ने कि उन्हें जदयू से न ही दूरी और न ही नजदीकी बनाने का शौक है। वे बिहार […]

धोनी बनाएंगे भागलपुर के खिलाडिय़ों को दक्ष, खुलेगा क्रिकेट अकादमी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: सद्भावना कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहुंचने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने भागलपुर को अभी भूले नहीं है। भागलपुर समेत बिहार के खिलाडिय़ों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) का अकादमी खोलने की तैयारी है। इसके लिए भागलपुर उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल था। लेकिन, यहां स्टेडियम नहीं मिलने की वजह से पटना में पहला अकादमी तैयार हो रहा है। जबकि भागलपुर के लोदीपुर में अकादमी खोलने की तैयारी है। लोदीपुर के जमीन मालिक ने धोनी से जाकर मुलाकात की है। उन्होंने शीघ्र ही काम शुरू करने का भरोसा दिया। भागलपुर के पूर्व क्रिकेटर देवी शंकर धोनी की एमएसडी अकादमी के लिए क्यूरेटर का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पटना में […]

‘बिहार:- कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ा,अब 69 फीसदी लोग हो रहे हैं स्वस्थ’GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और उसके रोकथाम के साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. ये जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी. साथ ही राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के बारे में पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी.सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ और कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार काफी सजग है और तत्परता से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से […]

खरीक: मोबाइल चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट GS NEWS

Pinki Singh0

खरीक थाना क्षेत्र के छठी मैया कल बलिया आधार पुल पर मोबाइल चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसमें दोनों पक्ष की ओर से कई लोग जख्मी हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव गंज के डेयरी संचालक रवि कुमार का एंड्राइड मोबाइल बीते कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गई थी उस्मानपुर की कुछ उचक्का ने डेयरी संचालक का मोबाइल लेकर उसे टेलीफोन से सूचित कर बुला रहा था और रुपए की मांग कर रहा था. उक्त सूचना पर डेयरी संचालक रविवार की शाम मोटरसाइकिल लेकर कलबलिया धार पुल पर पहुंचा.पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने थ्रीनट सटा दिया और डेयरी संचालक युवक के साथ मारपीट करने लगा.इस बात की […]

नारायणपुर: वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई गई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – जनसंघ कालीन भाजपा नेता सह किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गया यादव के नेतृत्व में रविवार को भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्य तिथि आवास पर मनाया गया,कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहपुर विधानसभा प्रभारी मो. जैनुल अली ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के छात्र नेता मधुर मिलन नायक ने कहा की वाजपेयी प्रधानमंत्री ही नहीं वरन एक संवेदन-शील साहित्यकार भी थे. वही गया यादव ने कहा कि अटल जी का नारायणपुर साह गहरा लगाव रहा है वे यहाँ पर शाखा भी लगाते थे. कार्यक्रम के संचालन के दौरान जैनुल जी ने कहा कि अटल जी की पुण्य तिथि मना कर हम भाजपाई अटल जी के कृतवित को […]