Category Archives: बिहार

नवगछिया: एसपी एवं एसडीओ ने नवगछिया के कंटेन्मेंट जॉन का किया निरीक्षण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा एवं जमुनियां में अनुपस्थित पाए गए दंडाधिकारी, एक दिन का वेतन कटा नवगछिया : नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम, एसडीओ मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल में बनाए गए कंटेन्मेंट जॉन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर में बनाए गए कंटेन्मेंट जॉन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कंटेन्मेंट जॉन में प्रतिनियुक्त किए गए दो दंडाधिकारी मौजूद पाए गए. जबकि बेरिकेटिंग का आधा भाग खुला हुआ थ.। इस संदर्भ में बताया गया कि रात्रि में खोल दिया था. इस संदर्भ में बीडीओ गोपालपुर को बेरिकेटिंग दुरुस्त करने एवं कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का सख्ती से पालन कारवाने का निर्देश दिया. वहीं प्रचार प्रसार के लिए बैनर नहीं […]

गोपालपुर: संदेहास्पद हालत में सब्जी विक्रेता की मौत ,पत्नी ने करवाया मामला दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – संदेास्पद स्थिति में थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर गाँव के सब्जी विक्रेता सिंटू भगत की मौत बुधवार की देर रात को हो गई .मिली जानकारी के अनुसार सिंटू भगत को उसके कारोबारी साझीदार सैदपुर गोढियारी निवासी रंजीत सिंह ने अपने यहाँ अायोजित जन्मदिन समारोह में ऑटो से लाया. जहाँ जम कर शराब की पार्टी में नाज गाना हुआ. पार्टी के दौरान फायरिंग करने की बात भी पडोसियों द्वारा कही जा रही है. पार्टी की समाप्ति के बाद देर रात को उसके साझीदार अपने सहयोगियों के साथ उस उसके घर पहुँचाने गये कि रास्ते में लत्तीपाकर में ऑटो के दुर्घटना ग्रस्त होने पर सिंटू की मौत हो गई और अन्य सभी लोगों को मामूली चोट आई. मृत सिंटू को […]

नवगछिया: जदयू सांसद के बयान की निंदा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : लोजपा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विभांशु मंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संदर्भ में जदयू सांसद लालन सिंह के द्वारा दिए गए बयान जिस पेड़ पर बैठे हैं उसी को काट रहे हैं उक्त बयान की घोर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से ही आज जदयू सत्तामे है और बिहार की भलाई के लिए उनके द्वारा दिए गए सलाह पर भी इगो दिखाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आदर्श नेता हैं. उनके ऊपर इस तरह के आपत्तिजनक कटाक्ष पार्टी के कार्यकता बर्दास्त नहीं करेंगे. Barun Kumar Babul

नवगछिया: हत्याकांड सहित संगीन मामले में फरारी गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा गई छापेमारी तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैइस्माइलपुर थाना के हत्याकांड के आरोपी थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी चंदन यादव को गिरफ्तार किया है. चंदन यादव की गिरफ्तारी पूर्णिया जिले के भवानीपुर से हुई है. इसके अलावा रंगरा पुलिस ने लूट कांड के आरोपी गोपालपुर थाना के लतरा निवासी गोलू कुमार एवं लत्तीपुर निवासी आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. रंगरा ओपी प्रभारी राजेश राम के द्वारा की गई कार्रवाई में खगड़िया जिले के मानसी से गिरफ्तार किया गया है. Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा बाजार को एसडीओ ने किया सील GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व एसडीपीओ प्रवेंद्र कुमार भारती ने स्थानीय पुलिस व पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना के साथ बाजार को शील कर दिया है. बाजार आने-जाने वाले मुख्य मार्ग बस स्टैंड, थाना चौक व भगत सिंह चौक समीप बांस बल्ले लगाकर पूरी तरह सील करते हुए एसडीओ ने ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन को कहा है कि- जो दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करते हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जाय. वहीं बाजार में मणिकांत के सीएसपी केंद्र पर लगी भीड़ को देख एसडीओ ने फटकार लगाते हुए ढोलबज्जा पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने कहा है कि- […]

नवगछिया: सर्राफ कॉलेज में अधिकांश छात्रों ने कराया इंटर में नामांकन, 17 अगस्त तक रहेगा जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहे इंटर के नामांकन के दौरान बिहार बोर्ड द्वारा जारी प्रथम सूची के अधिकांश छात्र छात्राओं ने अपना नामांकन करा लिया है. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मो नईमुद्दीन के हवाले से महाविद्यालय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी प्रथम सूची  में से नामांकन के दौरान कला संकाय में 324 में से 280 और वाणिज्य संकाय में 86 में से 78 तथा विज्ञान संकाय में 310 में से 266 छात्रों ने अपना नामांकन करा लिया है. शेष बचे छात्रों का नामांकन 17 अगस्त तक लिया जायेगा. Barun Kumar Babul