Category Archives: बिहार

नारायणपुर: पंचायत समिति की बैठक में आंगनवाड़ी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर -प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में गुरूवार को प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ हरिमोहन कुमार ने किया.बैठक में ऑगनवाड़ी, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, चौदहवीं, पंचम, मनरेगा, राशनकार्ड, सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया. मनरेगा योजना को बीडीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी व जेईई से कहा कि पंचायत समिति भी सभी पर काम करेंगे. नगरपारा उत्तर के मुखिया नरेंद्र कुमार ने चकरामी गाँव के लोग रामूचक में बसे हैं उनलोगों को आने जाने में बर्षा में कठिनाई बताते हुए सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की बात कही. वहीं बलाहा की पंचायत समिति सदस्य रंजू राज ने गंगा घाट जाने के लिए सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. […]

नारायणपुर: भाजपाई ने बाढ़पीड़ितों के बीच किया खाद्यान्न वितरण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव जो कोसी नदी की चपेट में आने से बाढ़ प्रभावित तेलड़िहा गाँव में बाढ़ पीड़ितों के बीच भाजपा नेता बंटी यादव के नेतृत्व में द्वारा 160 परिवार के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा के नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद चौधरी मंडल अध्यक्ष पवन यादव ,भाजयुमो जिला मंत्री डब्लू मंडल,युवा मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष चितरंजन सिंह,भाजपा नेता सह वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा,अंकुश कुमार सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया: कोसी नदी में डूबने से बालक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बिंदटोली में कोसी नदी में डूबने से महेश महतो के दो वर्षीय पुत्रमिट्ठू कुमार की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई है. बालक के कोसी नदी के डूबने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय गोताखोर के मदद से बालक के शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. परिजनों नव बताया की घर के बगल में नदी बहती है. मिट्ठू घर के बगल में खेल रहा था. इसी दौरान […]

नवगछिया: पति की बेगुनाही साबित करने पत्नी आई सामने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मामला संतोष हत्याकांड में हुए विवादित प्राथमिकी की नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टी एन यादव की पत्नी साक्षी कुमारी ने बिहार के पुलिस उप महानिदेशक को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. साक्षी कुमारी का कहना है कि चालक संतोष यादव की हत्या मामले में उसके पति का नाम बेवजह घसीटा गया है. चालक संतोष उनके परिवार की एक सदस्य जैसा था. साक्षी कुमारी ने कहा कि उन्हें मृतक संतोष के पिता ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर बरामद सामानों को जप्त करने के क्रम में एक जगह हस्ताक्षर लिया था तो एक समय पुलिस ने दो सादे कागज पर भी हस्ताक्षर लिया था. साक्षी का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावना […]

नवगछिया में एक ट्रक से सात हजार चार सौ 77 लीटर शराब बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

असम और त्रिपुरा के चालक और खलासी गिरफ्तार गोवाहाटी से समस्तीपुर और बेगुसराय में होनी थी डिलीवरी नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक के पास नवगछिया पुलिस और मद्यनिषेद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रक पर लोड सात हजार चार सौ 77 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही ट्रक चालक त्रिपुरा के धर्मनगर थाना के पश्चिम राघापुर गांव के निवासी सुप्रियो नाथ और खलासी असम के कामरूप जिले के खेतरी थाना के टुपाटोली गांव के विनोद तेरान है. पुलिस को शराब के इस बड़े खेप ही गुप्त सूचना मिली थी. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम अलर्ट हो गयी. ट्रक को नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब रोका गया तो पुलिस […]

भागलपुर: रजिस्ट्रेशन होगा रद अब बिना नंबर शोरूम से गाड़ी निकली तो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: शोरूम के बाहर बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाडिय़ां निकली तो संबंधित वाहन मालिक के साथ डीलर पर भी कार्रवाई होगी। इस मामले में वाहन कंपनी के डीलर का रजिस्ट्रेशन भी निलंबित हो सकता है। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआइ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीटीओ और एमवीआइ को यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि किसी भी परिस्थिति में बिना नंबर की गाडिय़ां शोरूम से बाहर सड़क पर नहीं निकले। परिवहन सचिव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मु. फिरोज अख्तर, एमवीआइ एवं परावत्र्तन पदाधिकारी गुरुवार को सड़क पर निकले और आठ गाडिय़ों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। […]

बिहार में मिले कोरोना के 3906 नए मरीज,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 94459 GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है हजारों की तादात में मरीज सामने आ रही है देखते ही देखते पूरा बिहार इसकी चपेट में आ चुका है बता दें कि बिहार में आंकड़ा लगभग एक लाख के करीब पहुंचने पर है स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3906 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94459 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में 3906 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावा बीते दिन 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी. इसके […]