Category Archives: बिहार

नवगछिया में फूड प्लाजा के नए बैंक्वेट हॉल और लग्जरी रूम का एसपी ने किया उद्घाटन, बढ़ेगी शादी-विवाह की सुविधा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट और होटल के नए बैंक्वेट हॉल और लग्जरी रूम का उद्घाटन नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बड़े धूमधाम से किया। एसपी पूरण कुमार झा ने फीता काटकर इस नए सेवा क्षेत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश, भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, नवगछिया थाना प्रभारी समेत कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि नवगछिया जैसे इलाके में फूड प्लाजा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है, जहां लोग न केवल अच्छे खाने का आनंद ले सकते हैं, बल्कि शादी और अन्य आयोजनों के लिए भी एक आधुनिक बैंक्वेट हॉल की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा, “अब भागलपुर जाने की जरूरत नहीं, […]

बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया बाजार में मारवाड़ी विवाह भवन के पास बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया नगर परिषद के मो मुशर्रफ के पुत्र मो साबीर (75) हैं. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह की नमाज पढ़ कर मॉर्निंग वाक करने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान सामने से आ रही बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. जिससे साबीर 20 फीट दूर जाकर गिरा. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जांच करने के पश्चात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया गया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने […]

शिवशक्ति योगपीठ में आयोजित अखंड सीताराम-सीताराम संकीर्तन संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया सोमवार से प्रारंभ हुआ अखंड सीताराम-सीताराम संकीर्तन मंगलवार को संपन्न हो गया. यहां के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महाराज दोनों दिन में आश्रम में रहे. उनके सानिध्य में रामधुन संकीर्तन आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का संयोजन स्वामी शिव प्रेमानंद भाईजी ने किया था. भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के नेतृत्व में 50 से ज्यादा गायकों ने रामधुन में भाग लिया. स्वामी आगमानंद महाराज ने जैसे ही वाद्ययंत्र बजाते हुए सीताराम-सीताराम नाम जप करना शुरू किया, सभी श्रद्धालु ईश्वर और गुरुभक्ति में डूब गए. ऐसा दृश्य कई बार देखा गया. सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए. बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, सोनी मिश्रा, समीर पांडेय, सुबोध दा, अशोक राय, […]

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देवउठनी एकादशी  पर्व एवं तुलसी विवाह महोत्सव ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : मंगलवार को नवगछिया के शहरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देवउठनी एकादशी का पर्व और तुलसी विवाह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने उपवास रखकर संध्या बेला में तुलसी वृक्ष की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. आचार्य पंडित शंभूनाथ वैदिक ने बताया कि हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का अत्यधिक धार्मिक महत्व है. देवउठनी एकादशी को “हरी प्रबोधिनी एकादशी” या “देवोत्थान एकादशी” के रूप में भी जाना जाता है, जिसे विशेष रूप से तुलसी-शालिग्राम विवाह के लिए पूजा का दिन माना गया है. चार माह बाद भगवान विष्णु का जागरण और शुभ कार्यों का प्रारंभ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु चार माह के योगनिद्रा से जागते हैं, […]

KBC : कौन बनेगा चैंपियन का डेमो ज्ञान वाटिका में कल 14 नवंबर को ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतियोगिता में दी जाएगी पूरी जानकारी, बच्चे देखेंगे डेमोंसट्रेशन नवगछिया : : कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आयोजित होने वाली “कौन बनेगा चैंपियन” प्रतियोगिता का सीजन 2 नवगछिया के सुप्रसिद्ध आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नवंबर से होगा, जबकि गेम का आयोजन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा। केबीसी गेम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि “कौन बनेगा चैंपियन 2” में छात्रों के लिए ₹11,000 तक जीतने का सुनहरा अवसर होगा। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि यह आयोजन आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा, जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का डेमो 14 नवंबर को विद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस डेमो […]

Noimg

जगदीशपुर प्रखण्ड के मोहद्दीपुर गाँव में तीन व्यक्तियों की डूबने से मौत, नाथनगर विधायक ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात |||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड स्थित चांदपुर पंचायत के मोहद्दीपुर गाँव में तीन दिन पहले शौकिया तौर पर पानी में डूबने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुःखद घटना के बाद मंगलवार को नाथनगर विधायक असरफ सिद्धकी और राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक असरफ सिद्धकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शौकिया तौर पर डूबने से हुई तीन लोगों की मौत परिजनों के लिए एक बड़ी त्रासदी है। अब तक सरकारी सहायता नहीं मिलने पर उन्होंने मुखिया और आपदा प्रबंधक से बातचीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी मदद जल्द […]

Noimg

गुरु नानक जयंती के मौके पर भागलपुर में तीन दिवसीय होगा भव्य आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां जयंती दिवस प्रकाश पर्व के रूप में 13, 14 और 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और पूरे शहर में निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 15 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। इस संबंध में गुरुद्वारा परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि हर साल गुरु नानक जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस बार का आयोजन विशेष रूप से भव्य और आकर्षक होगा। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कई पदाधिकारी और सदस्य इस अवसर […]

Noimg

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपने दोस्त को दोस्त ने मारी गोली ,घायल दोस्त का चल रहा है इलाज ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बालू घाट चौक के समीप दोस्त ने दोस्त को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालू घाट रोड के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दिनेश यादव के पुत्र सोनू को आपसी विवाद में पास के रहने वाले दोस्त ने गोली मार दिया। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सोनू किसी घरेलू काम से अपने घर से निकलकर सुल्तानगंज बाजार की ओर जा रहा था तभी घात लगाए अपराधी ने सोनू के सर में गोली मार दीया जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना सुलतानगंज थाना पुलिस को दी. गई मौके पर सुलतानगंज थाना की पुलिस […]