Category Archives: बिहार

नारायणपुर: मधुरापुर बाजार में चौकीदार से हाथापाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लॉकडाउन को लेकर ड्यूटी पर तैनात भवानीपुर ओपी में कार्यरत चौकीदार मिथिलेश कुमार के साथ एक युवक को मॉस्क पहनने को लेकर हिदायत करने पर युवक द्वारा नोकझोंक गालीगलौज व हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह का कॉमेंट चल रहा है.स्थानीय लोगों ने बताया कि चौकीदार के द्वारा उस युवक को बाईक के साथ मटरगश्ती करने एवं मास्क पहनने के लिये कहा गया जिसपर भड़क गया और युवक का चौकीदार से नोकझोंक और हाथापाई हो गया.स्थानीय लोगों की पहल पर बुद्धिजीवी वर्ग ने दोनों पक्षों को आपस में समझाकर मामला शांत कराया. Barun Kumar Babul

नारायणपुर: लूट का प्रतिबंधित गुटखा पुलिस ने बलाहा से किया बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा शर्मा टोला से सोमवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पुलिस बलों के साथ लूट की गुटखा को बलाहा के धाना शर्मा के मकान से लूट का लगभग 50 बोरी गुटखा पुलिस बलों के सहयोग से बरामद किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को नवगछिया थाना के टोल प्लाजा के पास से अपराधियों ने गुटखा से लदा ट्रक लूट लिया था. गुटखा की बरामदगी के लिए एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में गठित टीम बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने खई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.दो दिन पुर्व में भी 62 बोरी गुटखा बलाहा से लगभग 12 लाख रुपये […]

नारायणपुर में पांच कोरोना संक्रमित मिला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर: प्रखंड के पीएचसी परिसर में सोमवार को पीएचसी पदाधिकारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी के नेतृत्व में रैपिड एंटीजन द्वारा चालीस व्यक्ति का कोरोना संक्रमण की जॉच के लिए सैंपल लिया गया.उक्त जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने देते हुए बताया कि चालीस में से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें भवानीपुर ओपी का एक प्राइवेट रसोईया, नारायणपुर के निजी क्लीनिक का दो कर्मी सहित पीएचसी नारायणपुर में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी और बेटा शामिल है.जबकि पैंतीस लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.जिसमें पीएचईडी के जेई मंटू कुमार और मधुरापुर बाजार के व्यवसाई पुत्र अमित अग्रवाल शामिल है जिसका पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.होम कोरंनटाईन रहकर दोनों ने कोरोना को मात दिया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: सात माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे अग्नि पीड़ित को मिला 2022 का चेक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पूर्व में भी तीन बार दिया गया था चेक, इस बार भी मुकम्मल नहीं है चेक मामला रंगरा अंचल कार्यालय का नवगछिया – रंगरा अंचल कार्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. करीब 7 माह पहले मंदरौनी निवासी भगत निषाद के घर मे आग लग गयी थी. मुआवजे के लिए भगत निषाद लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. उन्हें तीन बार चेक भी मिला गया लेकिन चेक मुकम्मल नहीं था. कभी उनके नाम में गड़बड़ी कर दी गई तो कभी टाइटल ठीक-ठाक नहीं डाला गया. अब जब चौथी बार भगत निषाद को चेक मिला है तो इस चेक पर चेक निर्गत की तिथि के जगह पर 27 जून 2022 अंकित कर दिया गया है. अग्नि पीड़ित श्री निषाद […]

नवगछिया: मंगलवार को होगा गोपालपुर विधानसभा में जदयू का वर्चुअल सम्मेलन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन की शुरूआत 18 जुलाई से हो चुकी है. इसके लिए चार टीम प्रत्येक दिन अलग-अलग विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन के माध्यम से सरकार के कामकाज को जन जन तक पहुँचाने का टास्क दे रहे हैं। मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को दिन के 11 बजे गोपालपुर विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन होगा. सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव , संजय कुमार झा, रमेश ॠषिदेव, लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी तनवीर अख्तर और प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता संबंधित करेंगे. सम्मेलन में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से गोपालपुर विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. Barun Kumar Babul

JLNMCH : जूनियर के साथ सीनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में ड्यूटी करेंगे, तीनों पालियों होगी मॉनीटरिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: सरकार की सख्ती से अब जेएलएनएमसीएच में कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों की देखरेख में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश सिंह कुमावत ने तीसरी बार पत्र देकर वरीय डॉक्टरों को ड्यूटी देने का निर्देश दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दो दिनों के अंदर रोस्टर ड्यूटी बनाकर दें, ड्यूटी चार्ट सरकार को भी भेजी जाएगी। तीनों पालियों में सहायक और सह प्राध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना मरीजों का इलाज वरीय डॉक्टरों से करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक को पिछले तीन माह में दो बार पत्र दिया था। लेकिन हकीकत में इसे […]