Category Archives: बिहार

गंगा में डुबने से छात्र की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के बैकंठपुर गंगा दियारा में मुंशीपट्टी गंगापुर निवासी कालीचरण दास के 12 वर्षिय पुत्र रवि रंजन कुमार का गंगा नदी में डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षक रविसुमन उर्फ अरुण मंडल ने बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे परवल तोड़ने के लिए अपने परिजनों के साथ गंगा दियारा गया था.युवक मध्य विधालय कस्माबाद में आठवीं कक्षा का छात्र था.जो तीन भाई में सबसे बड़ा था. मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि ग्रामीण गोताखोर एवं नाविकों के सहारे शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है घटना को लेकर बिहपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई है. बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत […]

नवगछिया शहर में सड़क पर अचेत होकर गिरा युवक, घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के दुर्गा स्थान चौक पर रविवार को एक युवक एकाएक अचेत होकर गिर गया।युवक के सड़क पर गिरने के कारण उसका सर फट गया और खून निकलने लगा. एकाएक युवक के शहर की सड़क पर युवक के गिर जाने के बाद कोरोना संक्रमण के भय से कोई भी युवक को उठाकर इलाज के लिए नहीं ले जा रहा था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुचीं. लेकिन तब तक युवक के परिजन भी वहां पहुचे. इसके बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान करीब बीस मिनट तक सड़क पर ही युवक घायल अवस्था मे पड़ा रहा. नवगछिया थाना के […]

नवगछिया शहर में लॉक डाउन नाम की कोई चीज नहीं, नियमों की उड़ रही है धज्जियां GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शहर की सड़कों जमा होती है लोगों की भीड़, लगता है जाम नवगछिया : नवगछिया में एक तरफ जहां कोरोना के मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद भी शहर में सरकार के द्वारा लोकडॉन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ शहर की सड़कों पर जमा हो जाती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. शहर में खुलेआम ठेले पर चाट पानी पूरी गुल्फी की दुकानें भी खुल जाती है. इसके अलावा आवश्यक सेवा के दुकान के अलावे अन्य दुकानें जाती है. शहर में दुकान के खुले रहने के करण ही शहर में लोगों की भीड़ जमा हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की […]

नवगछिया : कोरोना संक्रमित नहीं थे सरयुग भगत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पुत्र ने अकेले पिता के शव का किया था दाह संस्कार लेकिन कोरोना संक्रमित नहीं थे सरयुग भगत नवगछिया के मकनपुर निवासी स्वर्गीय सरयुग भगत कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे. रविवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ने उनका रिपोर्ट जगजाहिर किया है. 15 जुलाई को उनकी सैम्पलिंग की गयी. रिपोर्ट आने से पहले 18 जुलाई को ही उनकी मौत हो चुकी थी. मौत के बाद कोरोना होने के संदेह में कोई भी शव में सटने को तैयार नहीं था. सुबह से शाम तक शव यूं ही घर पर पड़ा रहा. देर शाम एक वाहन से अकेले मृतक के पुत्र संजीव कुमार ने शव को बरारी शवदाहगृह ले जाकर दाह संस्कार किया था. संजीव ने कहा कि अगर रिपोर्ट जल्दी आ […]

कीचड़मय हुआ नवगछिया, लोगों का सड़क पर चलना हुआ दूभर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लोगों का चलना हुआ दूभर नवगछिया – शनिवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश में नवगछिया के कई सड़क पूरी तरह से जलमग्न और कीचड़ में हो गए जिससे आम लोगों का चलना दूभर हो गया. नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में चंदन कुमार के किराना दुकान से लेकर रामकुमार सिंह के घर तक सड़क चलने लायक नहीं रह गई है. जानकारी मिली है कि यहां पर नाला निर्माण में की गई तकनीकी खामी के कारण यहां जल निकास का कोई स्रोत नहीं बचा है जिसके कारण हल्की बारिश में भी करीब 100 मीटर तक सड़क कीचड़मय हो जाता है. दुकानदार चंदन ने बताया कि रोजाना दश राहगीर यहां पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. नवगछिया […]

मधेपुरा जिला के चौसा में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग, झुलसकर महिला की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मधेपुरा में बारिश के दौरान घर पर ठनका गिरने से लगी आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी अंबिका पासवान की पत्नी अरूला देवी (50) के रूप में की गई है। घटना रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मधेपुरा जिले के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस के जबनी दास टोला की बताई जा रही है। घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात निवासी अंबिका पासवान और उसकी पत्नी अरूला देवी दोनों ढाई साल से चौसा पश्चिमी पंचायत के ही वार्ड 10 जबनी दास टोला में […]

कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत के बाद परिवार के लिए मशीहा बन कर आया नवगछिया के दो समाजसेवी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर निवासी कोरोना के संदिग्ध रोगी सरयुग भगत की मौत शनिवार सुबह हो गयी. मौत के बाद कोरोना के भय से कोई भी उनके शव में सटने को भी तैयार न हुआ. जिसके कारण सुबह से शाम तक शव को दाह संस्कार के लिये गंगा घाट नहीं ले जाया जा सका. देर शाम नवगछिया के समाज सेवियों के पहल पर एक निजी वाहन उपलब्ध कराया गया फिर अपने पिता के शव को लेकर पुत्र अकेले शवदाहगृह पहुंचा. देर रात शव का दाह संस्कार किया गया. जानकारी मिली है कि सरयुग प्रसाद वर्षा में भींग गए थे जसके बाद उन्हें सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत थी. इस कारण उन्होंने 15 जुलाई को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में […]

भागलपुर जंक्शन पर 320 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जंक्शन पर रेलवे का 320 बेड का कोराना अस्पताल बनकर तैयार है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं। कोरोना अस्पताल सिविल सर्जन को हैंडओवर किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र भेजा गया है। सिविल सर्जन की टीम निरीक्षण करेगी, इसके बाद यहां कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दरअसल, मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र से राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 20 कोच का आइसोलेशन कोच तैयार करने का अनुरोध किया गया था। 20 जुलाई से पहले ही सभी आइसोलेशन कोच बनकर तैयार हो गया है। डीआरएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है। भागलपुर रेल […]