Category Archives: बिहार

खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बीते 4 जुलाई को 50 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग कराया गया जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। उनमें एक महिला और एक पुरुष नवगछिया का है जिसे होम क्वारंटीन कर दिया गया है. एक खरीक थाना का पुलिसकर्मी है. होमक्वारंटिन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पुलिसकर्मी को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजा जा रहा है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.जैसा निर्देश मिलेगा उस अनुरूप निर्देश का अनुपालन किया जाएगा। Barun Kumar Babul

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तीन कर्मी, अस्पताल के दो कर्मी समेत 10 को कोरोना से संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरूवार को भी नवगछिया में दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित लोगों में इस बार नवगछिया पुलिस अधिक्षक कार्यालय से तीन पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, दो अस्पतालकर्मी और मुमताज मुहल्ला से चार व्यक्ति शामिल हैं। सबों की जांच रिपोर्ट आते ही हरकत में आये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा सबों को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि गुरूवार को वही व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं जो पिछले दिनों संक्रमित हुए लोगों के प्रत्यक्ष संपर्क में थे। दूसरी तरफ नवगछिया शहर का मुमताज मुहल्ला कोरोना हब बनता जा रहा है. […]

बुधवार को संक्रमित पाये गए 10 लोगों ने कोविड सेंटर जाने से किया इनकार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बुधवार को संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से मुमताज मोहल्ले के 10 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोविड सेंटर जाने से मना कर दिया है. नवगछिया अस्पताल प्रशासन द्वारा गुरुवार को पूरी कोशिश की गई कि सभी संक्रमित लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार हो जाय लेकिन बार-बार प्रयास किए जाने के बावजूद संक्रमित हुए सभी लोगों ने स्पष्ट मना कर दिया कि उन लोगों को कोई बीमारी नहीं है वे लोग घर पर ही ठीक हो जाएंगे। नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा तीन बार मुमताज मोहल्ले में एंबुलेंस भेजा गया लेकिन तीनों बार एंबुलेंस बैरन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लौट आया. थक हार कर नवगछिया अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर […]

नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : थाना क्षेत्र के मनियामोर उजानी में एक बेरोजगारी से आजिज युवक ने खुद ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान मधेपुरा जिले के फुलौत निवासी मो शाहनवाज उर्फ सन्नी के रूप में की गयी है. युवक अपने पूरे परिवार के साथ मनियमोर के मसूद खान के यहां किराये पर रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को जब्त तो कर लिया लेकिन परिवार वालों ने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने परिवारवालों की बातों को मां कर शव को सुपुर्द कर दिया. जानकारी मिली है कि युवक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान रहा करता था. देर रात वह सड़कों पर घूमता रहता था […]

खतरनाक हो गयी नवगछिया के एनएच मकंदपुर चौक से पूर्वी केबिन जाने वाली सकड़ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31मकंदपुर चौक से पूर्वी केबिन तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क की स्थिति काफी नारकीय हो गयी है. रोज लोगवार यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं. मानसून से पहले सकड़ जर्जर थी. लोग किसी तरह यात्रा कर रहे थे लेकिन यहां की स्थिति कीचड़मय हो गयी है। खासकर साइकिल, ई रिक्शा और मोटरसाइकिल के लिये यह सड़क काल बन गयी है. उपरोक्त वाहन यहां अक्सर हादसे के शिकार हो जाते हैं. कहीं कहीं तो स्थिति ऐसी है कि सड़क पर बनें गढ्ढे में 1 से 3 फिट तक पानी भर गया है. अनजान वाहन चालक अक्सर यहां हादसे के शिकार हो जाते हैं. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। नवगछिया बाजार, अनुमंडलीय अस्पताल , थाना व […]

अभाविप ने मनाया 72 वां स्थापना दिवस GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव में दुर्गा मंन्दिर परिसर चौहद्दी में अभाविप का 72 वां स्थापना दिवस झंडोतोलन कर मनाया गया। झंडोत्तोलन अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रो अजीत कुमार व नगर मंत्री सुशांत कुमार के द्वारा फहराया गया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार यादव, जिला संयोजक पंकज कुमार, ज्योतिष कुमार , मुकेश कुमार यादव, राजू कुमार, प्रताप कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे । Barun Kumar Babul

नाथनगर: जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर इलाके में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। घटना में एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष से एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। एक पक्ष से सरदारपुर निवासी श्री यादव के पुत्र बुलबुल कुमार ने थाने में दिए आवेदन में चार लोगों के विरूद्ध मारपीट एवं गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने वासुदेवपुर निवासी वासुदेव यादव व उनके तीन पुत्र पिंटू यादव, सुग्रीव यादव एवं बूबु यादव पर पूर्व में चल रहे जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर परिवार वालों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पिंटू यादव […]

लॉकडाउन में कई चौराहों पर रिक्शा व ऑटो ढूंढते रहे लोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन का असर पहले दिन शहर में दिखने लगा। रिक्शा और ऑटो नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रिक्शा चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलते रहे। गुरुवार को नवगछिया से आए कुंदन को शाहकुंड जाना था। स्टेशन चौक पर उसे कोई सवारी नहीं मिली। हारकर पेट्रोल पंप के पास वह सवारी का इंतजार कर रहे थे। कुंदन ने बताया कि नवगछिया में बस मिली तो लगा कि भागलपुर में शाहकुंड के लिए ऑटो मिल जाएगा इसलिए चले आए। मगर अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। इधर जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर, स्टेशन चौक पर रिक्शा चालक मनमाना किराए लेते रहे। कचहरी चौक से स्टेशन चौक का किराया 100 रुपए […]

बस से देवघर जा रहे यात्रियों को उतार कर, बस मालिक पर जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन के पहले दिन वरीय पुलिस पदाधिकारी गुरुवार को चेकिंग में निकले। इसी दौरान सिटी एसपी, सिटी डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों ने चेकिंग के दौरान बस में यात्रियों को जाते देखा तो रोककर पूछा, पता चला कि वे देवघर जा रहे हैं। उन सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और उस बस के मालिक पर जुर्माना लगाने को कहा गया। सिटी एसपी एसके सरोज अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ कोतवाली से खलीफाबाग होते हुए मुख्य बाजार होकर स्टेशन चौक तक पहुंचे। एसएसपी आशीष भारती भी स्टेशन होते हुए नाथनगर की तरफ गये। झारखंड के लिए वैसे भी अभी तक बस सेवा की शुरुआत नहीं हुई है। ऐसे में बस से लोगों को देवघर कैसे ले जाया जा रहा था यह […]