Category Archives: बिहार

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारी तिलकामांझी विश्वविद्यालय पहुंचे। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और सभा स्थल समेत अन्य कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। आनंद कुमार, सीनियर एसपी भागलपुर […]

सिटी एसपी ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान, डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश|| GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में पूर्व थाना ड्राइवर मुन्ना पासवान द्वारा मंटू मंडल की लाठी-डंडे से पिटाई और दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिटी एसपी राम दास ने तुरंत संज्ञान लिया। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी मुन्ना पासवान पीड़ित को सड़क पर थूक तक चटवाता है। सिटी एसपी ने इस वीडियो की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी को मामले की जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी थानेदार द्वारा पीड़ित का आवेदन लेकर रिसिविंग नहीं दी जाती है, तो ऐसे मामलों में वरीय अधिकारी के संज्ञान में आने पर उस थानेदार के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की […]

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और परिजनों के बीच बवाल, कैंसर पीड़िता की मौत पर जमकर हुई हाथापाई ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के फेब्रिकेटेड वार्ड में रविवार को गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कैंसर पीड़िता की मौत के बाद डॉक्टरों और उसके परिजनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के चैंबर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद डॉक्टरों ने अपने साथियों को बुलाकर परिजनों को बंद कमरे में पीट दिया। मुंगेर जिले के दरियापुर निवासी वीणा देवी (54) लंग्स कैंसर से पीड़ित थी और उन्हें रविवार को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण वीणा देवी की मौत हो गई। उनका कहना था […]

Noimg

कटाव पीड़ित महिला-पुरुष से मुखिया द्वारा मुआवजा दिलाने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के मसारू गाँव के कई ग्रामीणों ने आज सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी से मिलकर आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार मुआवजे के नाम पर उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया ने उन्हें बताया था कि मुआवजा तभी मिलेगा जब वे अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिठाई खाने के लिए रुपए देंगे। इस पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रखंड अधिकारी या उनके नाम पर कोई दलाल रुपए मांगता है, तो लोगों से अनुरोध है कि वे उसका वीडियो और साक्ष्य लेकर उनके पास पहुंचें, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या […]

लोजपा रामविलास के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में डॉ. सुधांशु कुमार मनोनीत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु कुमार को नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने डॉ. सुधांशु कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. सुधांशु कुमार के मनोनीत होने पर पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सौरभ कुमार गुप्ता, डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, पप्पू पोद्दार, जगदम्बी पंडित, भोला कसेरा, और राजू कुमार रंजन सहित अन्य उपस्थित थे। DESK 04 B

पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज, 15 से 21 नवंबर तक नामांकन, 3 दिसंबर को मतदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : , पैक्स चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में इन दिनों सरगर्मी तेज हो गई है। निवर्तमान अध्यक्ष और संभावित प्रत्याशी मतदाता सूची में दर्ज वैध सदस्यों से संपर्क कर चुनावी माहौल बना रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 15 नवंबर से होने जा रही है, जब 19 नवंबर तक एनआर (नॉमिनल रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 19 से 21 नवंबर तक पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन होंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव होगा, जिसमें नारायणपुर, भ्रमरपुर, नगरपारा दक्षिण, कसमाबाद, बैकुंठपुर और जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत शामिल हैं। मतदान 3 दिसंबर को होगा और 4 दिसंबर को प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण […]

मारपीट मामले में दो नामजद गिरफ्तार | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के झंडापुर थाना पुलिस ने जमालपुर गांव में मारपीट मामले में दो नामजद आरोपी सिंटू यादव व हिमांशु यादव को गिरफ्तार लिया.मालूम हो किरविवार को बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से करीब 11 लोग घायल हुए हैं।दोनों पक्षों का इलाज बिहपुर सीएचसी में कराया गया.वहीं नंदलाल यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया था।इधर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि केस दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है. DESK 04 B

अनुमंडल अस्पताल में पटना से आई कायाकल्प की टीम नें किया जांच ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पटना से आई दो सदस्यी कायाकल्प की टीम जांच किया. टीम में युनिट हेड डा. राजकमल, डा. शालिनी राम, भागलपुर के चिकित्सक प्रशांत कुमार थे. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्रता शीघ्र सही किये जाने का भी निर्देश दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कायाकल्प योजना के तहत टीम ने सर्वेक्षण किया. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के महिला वार्ड की जांच किया. प्रसव करवाने आई महिला से खान पान के बारे में पूछा गया. प्रसव कक्ष में काम करने वाली नर्स से नवजात शिशु को कैसे रखा जाता है. इस बारे में पूछताछ किया. इमरजेंसी वार्ड के […]

सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में पूजा और भंडारे का आयोजन, मां काली से आशीर्वाद लिया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के बड़ी बैसी स्थित सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में मां काली की पूजा और धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ, मां काली पाठ, आरती, भजन, स्तुति और हवन की रस्में पूरी की गईं। स्वामी आगमानंद महाराज रामू बाबा स्वयं मां काली के गर्भगृह में विराजमान थे और उन्होंने पूजा अर्चना की। स्वामी रामू बाबा ने मां काली के चरणों में गिरकर पूजा की, उन्हें पुष्प माला पहनाई और भोग अर्पित किया। उन्होंने मां काली से सभी श्रद्धालुओं के कल्याण की प्रार्थना की और कहा, “मां सबका कल्याण करें।” इसके बाद, हजारों श्रद्धालुओं ने एक-एक करके मां काली और रामू बाबा को प्रणाम किया। रामू बाबा ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को […]