Category Archives: बिहार

Noimg

सुंगठिया में भूमि विवाद में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पड़ोसी ने कुदाल से प्रहार कर मजदूर की कर दी हत्यामौके पर हुई मौत पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अनुमंडलीय अस्पताल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रास्ता विवाद को लेकर सुबह में हुई थी मारपीट की घटना2 हत्या आरोपितों को पुलिस ने लिया हिरासतखरीक प्रतिनिधि:खरीक थाना क्षेत्र के अकीदत्तपुर पंचायत अंतर्गत सुंगठिया गांव में मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की हिंसक घटना हुई जिसमें एक पक्ष के लोगों ने जान मारने की नियत से धारदार कुदाल और खंती लोहे की रॉड से सुंगठिया के सुबोध मंडल 55 वर्ष के सर पर कई धारदार प्रहार कर मौके पर ही हत्या कर दी.घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस स्थल पर पहुंचकर खून से सनी कुदाली और अन्य धारदार हथियार बरामद किया है.खरीक पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष […]

खरीक का पान दुकानदार हार्ट में इन्फेक्शन का इलाज कराने गया था मायागंज कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि खरीक का पान दुकानदार बीते 15 दिन पूर्व सांसे तेज चलने की हार्ट में शिकायत होने पर इलाज के लिए मायागंज गया था.मायागंज अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए मरीज को सांस फूलने की शिकायत पर परिजन पटना लेकर गए . वहां किसी अस्पताल में इंट्री नहीं मिलने पर आखिरकार वापस मायागंज अस्पताल ही आना पड़ा. कुछ दिन तपस्वी अस्पताल में भी इलाज चला लेकिन वहां से मायागंज रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजन का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन रही नहीं रहने के कारण उसके पिता की जान चली गई. ऑक्सीजन रहता तो उसके पिता की जान नहीं जाती.जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल अपनी कमी छुपाने के लिए मेरे मरीज को कोरोना पॉजिटिव बता रहा है. कोरोना […]

Noimg

दिल्ली भाजपा नेत्री के कार में ट्रक ने मारा धक्का बाल बाल बचे कार में सवार लोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि: दिल्ली निगम वार्ड समिति सिविल लाइंस क्षेत्र वार्ड संख्या 10 संत नगर मुकुंदपुर दिल्ली का उपाध्यक्षा कल्पना झा अपने निजी वाहन से दिल्ली से कुरसेला जाने के क्रम में खरीक प्रखंड मुख्यालय के सामने अज्ञात मालवाहक ट्रक के धक्के से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार तकरीबन चार लोग बाल-बाल बच गए भाजपा नेत्री कल्पना झा ने बताया कि वे लोग कार से कुर्सेला जा रहे थे रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा नेत्री को हर संभव मदद कर मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी ठीक करवा कर उन्हें विदा किया. घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर छानबीन कर रही थी। Barun […]

Noimg

इलेक्ट्रोहोम्योपैथ वेबिनार चर्चा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर : सरकार की इकाई विधायक महोदय होते हैं. इसलिए अपने-अपने क्षेत्र के सम्मानित विधायक को सारे कागजात के साथ जानकारी देने होंगे जिससे कि आगामी बिहार विधान मंडल की सत्र में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की बात सदन में रख सकें। ये बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की ओर से आयोजित वेभीनार में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा. इस वेभीनार में उपाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर मंडल, सचिव डॉ एस आर पंडित , प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम उदय शर्मा , भागलपुर जिलाध्यक्ष डॉ अनन्त विक्रम , खगड़िया जिलाध्यक्ष डॉ हरिबोल यादव , बेगुसराय जिलाध्यक्ष डॉ पिन्टु शर्मा , समस्तीपुर जिलाध्यक्ष डॉ राम कुमार साह , पूर्णियाँ जिलाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार , अररिया जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष […]

अपनी हक के लिए मांगना नहीं, लड़ना और छीनना पड़ता है GS news

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: प्रखंड संघर्ष समितियों ने मंगलवार को कदवा दियारा पंचायत के कासीमपुर कदवा में जन जागरूकता अभियान चलाया। जहां भाकपा माले नेता कॉ० रामदेव सिंह व छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने समितियों से कहा- ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है। . यह मांगने से नहीं होगा, बल्कि लड़ाई लड़ छीननी पड़ेगी. वहीं नवीन कुमार निश्चल ने कहा- कोसी पार ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे. मौके पर कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, रॉबिन कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रशांत कुमार कन्हैया व के साथ अन्य लोग मौजूद थे।. Barun Kumar Babul

दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन, दहेज की रकम नहीं पूरी करने पर शादी से किया इनकार GS news

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रतिनिधि – दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन मगर दहेज की रकम पूरी नहीं करने पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके फलस्वरूप दुल्हन दूल्हे और बारातियों के इंतजार में पूरे रात मंदिर में बैठी रही. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित कुतरु मंडल टोला का है. इस बाबत पिड़िता ने दूल्हे के अलावे सास ननंद और नंदोई के खिलाफ रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। प्राथमिकी में होने वाला दूल्हा नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुधीर सिंह, के पुत्र चंदन कुमार, सास सरिता देवी, ननंद सोनी देवी एवं अनुपम देवी के अलावे नंदोई को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाने में दिया अपने आवेदन में तीनटंगा दियारा […]

नवगछिया में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित GS news

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. रविवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लिये गए 50 लोगों के जांच सैम्पलिंग में देर रात 42 लोगों की रिपोर्ट आयी है जिसमें कुल 16 लीगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जानकारी मिली है कि देर रात रिपोर्ट आने के कारण सभी संक्रमित रोगियों को बुधवार सुबह भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेजा जाएगा. अस्पताल से जानकारी मिली है कि संक्रमित लोगों में मुमताज मोहल्ला, शहीद टोला और नवगछिया बाजार मेन रोड के लोग शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों नवगछिया शहर से करीब 10 लोगों के संक्रमित होने और एक की मौत हो जाने के बाद […]

नवगछिया में 158 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. नवगछिया के लगभग 50 कोरोना वरियर्स कोविड 19 से आक्रांत हैं. शहर में भी 15 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 158 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है. इसमें 50 लोगों का सैप्मलिंग शनिवार को किया गया है. 50 लोगों की सैप्मलिंग रविवार को किया गया है तो 58 लोगों की सैप्मलिंग मंगलवार को की गयी है. यानी सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिये था. लेकिन तीन से चार दिनों से नवगछिया शहर सहित आसपास के संदिग्ध रिपोर्ट के इंतजार में मानसिक तनाव झेल रहे हैं. जानकारी मिली […]

एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, भागलपुर जिले में अब तक पांचवीं मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना Positive मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना से ये पांचवीं मौत हुई है। खरीक बाजार के 55 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो घंटे बाद उनकी मौत हो गयी। वह पान की दुकान चलाते थे। अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि शंकर मोदी सुबह नौ बजे भर्ती हुए थे और 11 बजे उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने चार जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, अस्पताल में 30 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें एक ही मीडिया संस्थान के […]