Category Archives: बिहार

चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर भागलपुर जिले के विभिन्न घाटों जैसे बाबा बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, पुल घाट, बरारी घाट और कालीघाट सहित कई घरों में बने कृत्रिम घाटों पर श्रद्धालुओं ने अर्ग अर्पण किया। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवा समितियों ने सेवा शिविर लगाए थे, जहां उन्हें कच्चा दूध, गंगाजल और अगरबत्तियाँ प्रदान की जा रही थीं। श्रद्धालु अपने घरों से सूप और डाला लेकर घाटों तक पहुंचे, जहां महिला श्रद्धालु अर्ग देने की तैयारियों में व्यस्त थीं। आपको बता दें कि यह महापर्व कद्दू भात से शुरू […]

अजगैविनाथ गंगा घाट में उदयमान भगवान् भास्कर को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैविनाथ गंगा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन उदयमान भगवान् भास्कर को अर्धय देकर किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी थी, जो भगवान् सूर्य को अर्धय देने के लिए अपने-अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा घाट पहुंचे और छठ पूजा के आयोजन का जायजा लिया। विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “छठ पूजा पर हम सभी ने देश में सुख-शांति की कामना के लिए भगवान भास्कर से प्राथना की है।” वहीं, छठ व्रति महिलाओं ने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से बिहार और झारखंड में […]

नवगछिया में छठ पूजा के लिए घाटों की तैयारियां जोरों पर, नगर परिषद के अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया और आसपास के इलाकों में छठ पूजा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं, और श्रद्धालु घाटों के निर्माण में जुट गए हैं। नगर परिषद नवगछिया में कुल 29 घाटों में से 18 कृत्रिम घाटों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं इस सम्बंध में लगातार ही नवगछिया एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह आईएएस गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी खतरनाक घाटों का. निरीक्षण किया और उपयुक्त बनाने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया था । खतरनाक घाटों के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि घाटों को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके […]

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, संगीत जगत ने व्यक्त की श्रद्धांजलि ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : प्रख्यात लोक गीत गायिका और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, रंगकर्मियों और संगीत साधकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षिका डा. सुनीता कुमारी बास्की ने बताया कि शारदा सिन्हा जी अपने गीतों में आंचलिकता को जीतीं थीं और उनके गीत अंगिका, भोजपुरी, मैथिली, वज्जिका सहित अन्य भाषाओं में मिलते थे। संगीत शिक्षक राजेश कुमार उर्फ रंजू भायजी ने कहा कि शारदा सिन्हा जी ने राग भैरवी में दीपचंदी और रूपक ताल में छठ गीतों का गाया था, जो भारतीय संगीत की अमूल्य धरोहर बन गए। लोक गायक चेतन परदेशी ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शारदा सिन्हा ने अधिकांश गीत पूर्वी भारत में […]

पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के हरिओ निवासी मकुनी कुमार है. बताया कि झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति देशी शराब लेकर ग्राम हरियो से एन०एच०-31 की ओर जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना गश्ती टीम झंडापुर थानाक्षेत्र हरियों ढाला के पास वाहन जांच प्रांरभ किया. उसी क्रम में हरियो की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति वाहन जांच को देख भागने का प्रयास किया. परंतु साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज […]

छठ पूजा के लिए शहजादपुर पंचायत में घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रशासन की पहल से बढ़ी सुरक्षा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : “शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गंगाघाट, नुरूद्दीनपुर दुधैला और मिर्जापुर गंगाघाट में बुधवार को छठ पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। अंचल प्रशासन ने यह कदम उठाया है, ताकि व्रतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अंचल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलाहा गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की योजना अभी प्रक्रियाधीन है। इससे पहले, प्रभात खबर ने बलाहा और शहजादपुर के गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की मांग प्रमुखता से उठाई थी। समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने गंगा नदी के तेज बहाव को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। उन्होंने प्रशासन की इस पहल को सराहा और कहा कि यह व्रतियों के लिए सुरक्षा का एक बड़ा संकेत है। […]

सिघिंया मकंदपुर में घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के जेवर चोरी | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: सिघिंया मकंदपुर के निवासी अक्षय चौधरी के घर में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और सोने के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में अक्षय कुमार ने नवगछिया के एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व गोपालपुर थाना को एक आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। आवेदन में अक्षय ने बताया कि उनका घर सिघिंया मकंदपुर के हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क पर स्थित है। चोरों ने रात्रि के अंधेरे में घर के पीछे बने खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों ने घर से आठ भर सोने के जेवरात और दो लाख रुपये नकद चुरा लिए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू […]

नवगछिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक बनें प्रधान शिक्षक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गए हैं. यह जानकारी देते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (BPM) घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में नवगछिया के 36 नियोजित शिक्षक BPSC प्रधान शिक्षक के लिए चयनित हुए हैं. चयनित शिक्षक श्री दारा सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा में अब सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन होगा और और राज्य सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न निर्देश व योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी. सभी प्रधान शिक्षक के पास 8 वर्ष से 18 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. इस अनुभव का […]