Category Archives: बिहार

लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन, उगते सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : सादगी, स्वच्छता, सुचिता, समरसता, सौहार्द और पवित्रता के प्रतीक लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन शुक्रवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। इस महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालु और व्रति गंगा, नदी और तालाबों के घाटों पर पहुंचे, जहां विशेष रूप से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा सहित कई प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इन घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात का संकेत था कि छठ पर्व का धार्मिक और सामाजिक महत्व अत्यधिक है। छठ माता के जयकारों और छठ गीतों […]

राजीव प्रथम, प्रिंस ने दूसरा और अंकुश कुमार ने किया तीसरा स्थान प्राप्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

छठ पूजा के पारणोत्सव पर लट्ठ मटकी फोड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार नवगछिया : बिहार प्रांत के महापर्व छठ पूजा के पारणोत्सव दिवस के सांयकाल में सरयुग सिंह चौक, नगरह पर लट्ठ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हमउम्र के तकरीबन 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक भी पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित दर्शकों को भी परमानंद की अनुभूति हुई। प्रतियोगिता में राजीव झा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रिंस द्वितीय ने दूसरा और अंकुश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए ग्रामीण सज्जन बिन्देश्वरी पासवान, […]

लोक आस्था महापर्व छठ का समापन,भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद संपन्न हो गया। इस महापर्व की शुरुआत मंगलवार को कद्दू भात से हुई थी, और गुरुवार को डूबते हुए सूर्य की पूजा के साथ मध्याह्न अर्घ्य अर्पित किया गया था। शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन हुआ। नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न गंगा तट छठ घाटों और कृत्रिम छठ घाटों पर भक्तगण श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा करने पहुंचे। इन घाटों पर छठ गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। शास्त्रों के जानकार हिमांशु रंजन झा ने बताया कि छठ महापर्व प्रकृति से जुड़ाव का पर्व है, […]

नवगछिया में घर में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, छठ पूजा की तैयारी के दौरान मची अफरा-तफरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिले के पकरा गांव में छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार के घर के पूजा घर में अचानक 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया, जिससे घर में दहशत फैल गई। लेकिन वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया। मगरमच्छ को देखकर घरवालों में मची अफरा-तफरी घटना पकरा स्थित पूर्व मुखिया घनश्याम कुमार के टोला की है। रात करीब 2 बजे पूजा घर से अचानक एक अजीब आवाज आई। जब घरवालों ने आकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। पूजा घर में एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ पड़ा था। यह देखकर परिवार के लोग दहशत में आ […]

चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर भागलपुर जिले के विभिन्न घाटों जैसे बाबा बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, पुल घाट, बरारी घाट और कालीघाट सहित कई घरों में बने कृत्रिम घाटों पर श्रद्धालुओं ने अर्ग अर्पण किया। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवा समितियों ने सेवा शिविर लगाए थे, जहां उन्हें कच्चा दूध, गंगाजल और अगरबत्तियाँ प्रदान की जा रही थीं। श्रद्धालु अपने घरों से सूप और डाला लेकर घाटों तक पहुंचे, जहां महिला श्रद्धालु अर्ग देने की तैयारियों में व्यस्त थीं। आपको बता दें कि यह महापर्व कद्दू भात से शुरू […]

अजगैविनाथ गंगा घाट में उदयमान भगवान् भास्कर को अर्घ देकर छठ पूजा का समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैविनाथ गंगा घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन उदयमान भगवान् भास्कर को अर्धय देकर किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी थी, जो भगवान् सूर्य को अर्धय देने के लिए अपने-अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा घाट पहुंचे और छठ पूजा के आयोजन का जायजा लिया। विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “छठ पूजा पर हम सभी ने देश में सुख-शांति की कामना के लिए भगवान भास्कर से प्राथना की है।” वहीं, छठ व्रति महिलाओं ने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से बिहार और झारखंड में […]

नवगछिया में छठ पूजा के लिए घाटों की तैयारियां जोरों पर, नगर परिषद के अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया और आसपास के इलाकों में छठ पूजा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं, और श्रद्धालु घाटों के निर्माण में जुट गए हैं। नगर परिषद नवगछिया में कुल 29 घाटों में से 18 कृत्रिम घाटों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं इस सम्बंध में लगातार ही नवगछिया एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह आईएएस गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी खतरनाक घाटों का. निरीक्षण किया और उपयुक्त बनाने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया था । खतरनाक घाटों के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि घाटों को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके […]

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, संगीत जगत ने व्यक्त की श्रद्धांजलि ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : प्रख्यात लोक गीत गायिका और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, रंगकर्मियों और संगीत साधकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षिका डा. सुनीता कुमारी बास्की ने बताया कि शारदा सिन्हा जी अपने गीतों में आंचलिकता को जीतीं थीं और उनके गीत अंगिका, भोजपुरी, मैथिली, वज्जिका सहित अन्य भाषाओं में मिलते थे। संगीत शिक्षक राजेश कुमार उर्फ रंजू भायजी ने कहा कि शारदा सिन्हा जी ने राग भैरवी में दीपचंदी और रूपक ताल में छठ गीतों का गाया था, जो भारतीय संगीत की अमूल्य धरोहर बन गए। लोक गायक चेतन परदेशी ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शारदा सिन्हा ने अधिकांश गीत पूर्वी भारत में […]

पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के हरिओ निवासी मकुनी कुमार है. बताया कि झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति देशी शराब लेकर ग्राम हरियो से एन०एच०-31 की ओर जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना गश्ती टीम झंडापुर थानाक्षेत्र हरियों ढाला के पास वाहन जांच प्रांरभ किया. उसी क्रम में हरियो की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति वाहन जांच को देख भागने का प्रयास किया. परंतु साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज […]