Category Archives: बिहार

पत्नी के साथ तीन साल से मारपीट व प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 06 अप्रैल 2025 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पति साकिन थाना नवगछिया चौक निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह के द्वारा इनके साथ करीब 3 सालो से मारपीट, गाली-गलौज एवं प्रताड़ित किया जाता है। रविवार सुबह 07 बजे अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जाने के क्रम में महिला थाना के पास इनके पति द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 17/25, धारा-85/115(2)/126(2)/352/109/352(2)/3(5) बीएनएस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए साकिन थाना नवगछिया निवासी राजेश गुप्ता पिता नंदलाल साह उर्फ नंदकिशोर साह को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। DESK2025

बेटियों को बाप की चिंता होती है: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

DESK20250

घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरितमानस के 50वें स्वर्ण जयंती का नवाह पारायण और यज्ञ के साथ आज होगा समापन नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे रामचरित मानस के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि बेटियों को बाप की चिंता होती है, क्योंकि बाप ही बेटियों का मायका होता है। उन्होंने कहा, “जहां काम है, वहां राम नहीं होते, और जहां राम हैं, वहां काम नहीं होते। जो लोभ का अनुसरण करेगा, वह कोप भवन में जाएगा। बेटी की विदाई बाप सहन नहीं कर पाता। पिता के घर से बेटी की डोली निकलती है, जबकि पति के घर से बेटी की अर्थी निकलती है।” कथा के दौरान उन्होंने “जिऊंगा मैं कैसे राघव, […]

पीरपैंती में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती, किसान मुकेश सिंह ने किया 1 बीघा खेत में 10,000 पौधों का रोपण ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड के ग्राम सलेमपुर पंचायत के शाहाबाद निवासी किसान मुकेश कुमार सिंह ने पहली बार अपनी 1 बीघा की ज़मीन में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है। उन्होंने 10,000 स्ट्रॉबेरी के पौधे लगाकर इस खेती की शुरुआत की, जिसमें से करीब 7000 पौधों से फल आ रहे हैं। उनका कहना है कि ठंडे मौसम के कारण कुछ पौधे नष्ट हो गए, लेकिन अभी भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। मुकेश सिंह का कहना है कि वे एक बार कहीं बाहर गए थे, जहां उन्हें स्ट्रॉबेरी की खेती देखी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने इस खेती की शुरुआत की। उन्होंने जैविक खाद का उपयोग करते हुए इस पौधे को बढ़ने का पूरा ध्यान रखा है। फिलहाल, वह पीरपैंती, मिर्जाचौकी, […]

सड़क हादसे में घायल स्कॉर्पियो चालक की इलाज के लिए पटना जाने क्रम में मौत ||GS NEWS

DESK20250

मृतक के घर मचा कोहराम नवगछिया । 01 अप्रैल 2025 को प्रातः कटिहार जिला अंतर्गत पोठिया थाना क्षेत्र के बखरी ढाला के समीप तेज रफ्तार हाइवा-स्कॉर्पियो के आमन-सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायल नवगछिया के प्रवीण भगत और स्कोर्पियो चालक गोपालपुर के बड़ी मकनपुर मौधा टोला निवासी जयराम यादव पिता स्व विष्णुदेव यादव को पोठिया थाना पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान जयराम यादव की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद पटना रेफर किया गया। पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही जयराम यादव उम्र 68 वर्ष की […]

रामनवमी पर 24 घंटे का रामधुनी आयोजन, मील टोला नवगछिया में भक्ति की लहर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक पंचमुखी हनुमान मंदिर, मील टोला नवगछिया, वार्ड नंबर 9 में 24 घंटे का रामधुनी आयोजन हो रहा है। यह भव्य आयोजन मील टोला नवगछिया के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से कराया जा रहा है। इस आयोजन में कदवा बिंद टोली की भजन मंडली की टीम द्वारा रामधुनी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें महंथ श्रवण महतो की टीम का विशेष योगदान है। रामधुनी के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मील टोला के विनोद सिंह, अशोक सिंह, विदेश सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल सिंह, प्रकाश सिंह, बादल, अजीत कुमार, सुधांशु, रमेश सिंह सहित समस्त मील टोला ग्रामवासी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान, मौके पर दर्जनों लोग […]

राधे-राधे श्रीमद् भागवत कथा का समापन, भक्तों ने सुनी भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत कथाएँ ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : राधे-राधे श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस के अवसर पर भक्तों ने श्री कृष्ण की जीवनगाथाओं का आनंद लिया। इस दिन के खास कार्यक्रम में सुखदेव जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। कथा में भगवान श्री कृष्ण के प्रथम विवाह की रसपूर्ण कथा, उनके 16108 विवाहों का विवरण, और भास्मासुर के वध की कथा सुनाई गई। इसके साथ ही मित्रता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें श्री कृष्ण और उनके मित्र सुदामा जी के रिश्ते का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही, श्री कृष्ण ने द्वारिका के राजा होने के बावजूद अपने गरीब मित्र सुदामा जी को स्नेह और सम्मान दिया, यह संदेश […]

रामनवमी को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड में, संवेदनशील इलाकों और चौक चौराहों पर दंडाधिकारी तैनात ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर : रामनवमी के मद्देनज़र, भागलपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ शहर के हर चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी और रेफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को तैनात किया है। भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय चौधरी, और ट्रैफिक डीएसपी आशिष सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखी है। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने के प्रयास में घंटाघर चौक पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार का बयान देने से परहेज किया। एक दिन पहले, रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित शोभा यात्रा के दौरान पुलिस ने डीजे जप्त करने को लेकर विवाद उठने के बाद […]

सुल्तानगंज के हनुमान मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भव्य महाआरती ||GS NEWS

DESK20250

कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पुर्ण रामनवमी पर्व हुआ सम्पन्न भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में रामनवमी के शुभ अवसर पर ध्वागली स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों और चैती दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने सुबह से ही हनुमान मंदिर में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और पूजा-पाठ कर जीवन में सुख-शांति की कामनाएं कीं। इसके अलावा चौंक बाजार स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य दुर्गा मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की और देश में सुख-शांति की कामनाएं कीं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और विडिओ संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी हनुमान और दुर्गा मंदिरों में सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। साथ […]

धूमधाम से मनाई गयी रामनवमी, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को रामनवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान को ध्वज चढ़ाया और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों को फूलों, पत्तियों और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है। रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा अर्चना के साथ ही उनके प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी की भी विधिपूर्वक पूजा की गई। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करते समय अगर श्रद्धालु लाल रंग के वस्त्र पहनते हैं, तो हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस मान्यता के कारण अधिकांश श्रद्धालु […]

हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की 11 फीट की भव्य प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र भागलपुर: हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा आज रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदुत्व एकता को बढ़ावा देना और हिंदुत्व जागरूकता फैलाना था। शोभायात्रा खंजरपुर स्थित श्री राम कालेश्वर धाम से शुरू हुई, जिसमें बजरंग सेवा दल भी शामिल हुआ। इस बार की शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की 11 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा रही, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अलावा, यात्रा में बाहुबली हनुमान, राम-सीता की झांकी, अघोरी मसानी झांकी और शिव तांडव भी दिखाए गए। शोभायात्रा के साथ ढोल-नगाड़े की धुनों में श्रद्धालु झूमते हुए शामिल हुए। माहौल और भक्तिमय वातावरण […]