April 7, 2025
रामनवमी पर 24 घंटे का रामधुनी आयोजन, मील टोला नवगछिया में भक्ति की लहर ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया : रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक पंचमुखी हनुमान मंदिर, मील टोला नवगछिया, वार्ड नंबर 9 में 24 घंटे का रामधुनी आयोजन हो रहा है। यह भव्य आयोजन मील टोला नवगछिया के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से कराया जा रहा है। इस आयोजन में कदवा बिंद टोली की भजन मंडली की टीम द्वारा रामधुनी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें महंथ श्रवण महतो की टीम का विशेष योगदान है। रामधुनी के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मील टोला के विनोद सिंह, अशोक सिंह, विदेश सिंह, सुधीर सिंह, गोपाल सिंह, प्रकाश सिंह, बादल, अजीत कुमार, सुधांशु, रमेश सिंह सहित समस्त मील टोला ग्रामवासी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान, मौके पर दर्जनों लोग […]