March 29, 2025
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक, 29 अप्रैल को परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया। नवगछिया के स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा पंडित ललित शास्त्री ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 29 अप्रैल, मंगलवार को जगतपति नाथ महादेव मंदिर गौशाला परिसर में परशुराम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव के दौरान जगतपति नाथ महादेव का रुद्राभिषेक, परशुराम पूजन चालीसा पाठ, हवन, झांकी, सम्मान समारोह और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नीरज शर्मा, पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित सुभाष पांडे, भोला शर्मा, पंडित कन्हैया शर्मा, पंडित पवन झा, पंडित श्रीराम पाठक, सजन शर्मा, श्रीधर खंडेलवाल, मनोज शर्मा, मोहन शर्मा, अमर शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। DESK2025