Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इसमाईलपुर प्रखंड के मां चंडिका युवा समिति द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि  जिला परिषद् बिपिन मण्डल द्वारा उद्घाटन किया गया.  इस कार्यक्रम में तीन टीमों ने भाग लिया.जिसमें नारायणपुर चंडी स्थान के टीम ए विजेता हुए. विजेता हुए प्रतिभागी को मेला के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद् द्वारा पुरुस्कार दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार ने किया.इस अवसर पर सदस्य अजय कुमार साह, कन्हैया कुमार, बिट्टू कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रंजीत सिंह, छट्ठू कुमार, फौदारी कुमार, हजारी कुमार, पिंटू कुमार अन्य ग्रामीण युवाओं की भागीदारी बड़े जोर से रही. DESK 04 B

गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में दिन भर हुआ दर्शन,भव्य मेला का आयोजन, विषर्जन आज रविवार को || GS NEWS

DESK 04 B0

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में शुक्रवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । मौके पर पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली […]

जयकारों के बीच नवगछिया के गोसाईं गाँव में नंदलाला का हुआ जन्मोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में शुक्रवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । मौके पर पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली […]

प्रतिमा विसर्जन के साथ दो दिवसीय विषहरी पूजा संपन्न || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया में बिहुला चौक पर चल रहे विषहरी मेला प्रतिमा विसर्जन के साथ गुरूवार को समाप्त हो गया. विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. भक्तों ने जयकारों के साथ पास ही के पोखर में विभिन्न प्रतिमाओं का विसर्जन किया. जगह-जगह पर पुलिस की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. इसके लिए सभी चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. देर शाम विसर्जन में पूजा समिति के विमल किशोर पोद्दार, मुकेश राणा, अजय सिंह कुशवाहा, विष्णु गुप्ता, कौशल जायसवाल, अनीस यादव सलिल कसेरा अभिनंदन प्रेम कुमार समेत कई सदस्य व्यवस्था में लगे रहे. इधर हड़िया पट्टी में स्थापित प्रतिमा का भी देर रात विसर्जन किया गया. DESK 04 B

राघोपुर पंचायत में गरीबों से अवैध वसूली कर रहे फर्जी आवास सहायक को ग्रामीणों ने दबोचा ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों ने पकड़ कर मुखिया और सरपंच को किया सुपुर्दसरपंच और मुखिया ने फर्जी आवाज सहायक के बारे में खरीक बीडीओ को दी सूचना.मौके पर खरीक बीडीओ ने राघोपुर पंचायत के आवास सहायक को फर्जी आवास सहायक के विरुद्ध धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश.परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही अग्रिम कार्रवाई.खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के राघोपुर में वार को फर्जी आवास सहायक बनकर राघोपुर की निरीह जनता से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने का झांसा देकर गांव के भोले भाले लोगों से आवास योजना से संबंधित कागजात लेने और अवैध धन की वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. राघोपुर पंचायत के विभिन्न गांव में घूम कर फर्जी […]

पीरपैंती के पर्यावरण प्रेमी मोहम्मद अयाज को विश्व नीम महोत्सव एवं सम्मान समारोह 2022 के लिए किया गया चयन || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निवास मोदी भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के पर्यावरण प्रेमी व संजीवनी गंगा के संस्थापक मोहम्मद अयाज़ को विश्व नीम महोत्सव एवं सम्मान समारोह 2022 के लिए चयन हुआ है। यह अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान एवं ग्लोबल नीम ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा सम्मान दिया जायेगा पूर्व कैबिनेट मंत्री जल शक्ति व नमामि गंगे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर महेन्द्र सिंह के हाथों पुरस्कृत किए जायेंगे। ये पीरपैंती भागलपुर के लिए गर्व की बात है. पर्यावरण प्रेमी मोहम्मद अयाज द्वारा लाखों पेड़ों को अलग दिशा में लगाया गया है प्रखंड के सारे संस्थानो में अपना पर्यावरण को जागरूक करके पेड़ों को सजाया है। ये बहुत ही अलग अंदाज रखते है घर परिवार से ज्यादा पेड़ -पौधों से प्रेम […]

7 समुंदर पार कर England से Sultanaganj गंगा घाट पहुंची भोलेनाथ की Diwani रेबीका, करेंगी पैदल यात्रा

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा को करीब से देखने कि उत्सुकता हुई. जिसके बाद से वह सुल्तानगंज आने कि ठान ली. पैदल कांवर यात्रा देखने के लिए रेबीका ने भागलपुर के पनसल्ला निवासी […]

साईंनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव और भंडारा का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया:- अनुमंडल का पहला नवनिर्माणधिन साईंनाथ मंदिर में  श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी के निर्देशानुसार साईंनाथ मंदिर में साईं गुरू चरण पादुका का पुजन कर पुष्प अर्पित कर सत्संग भजन किया गया तत्पश्चात साईंबाबा महाप्रसाद भंडारा में खिचड़ी का सैकड़ों श्रदालुऔ ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस बाबत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की. बड़े भाग्य से प्राप्त मानव जीवन का यही अंतिम व सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए. ” गुरु एक मशाल है, शिष्य प्रकाश अंग क्षेत्र के युग पुरुष स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में गुरू पुर्णिमा के महत्व का अलख  क्षेत्रवासियों के बीच जागृत हुआ है. मौके […]