Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

आज होगा भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला, नयाटोला, गोसाई गांव, तेतरी, तुलसीपुर एवं नवगछिया के विभिन्न गांवों से विशाल निशान शोभायात्रा का आयोजन होना है. यह शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी. निशान शोभा यात्रा को लेकर यहां के श्री राम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उनका कहना है कि यह निशान शोभा यात्रा ऐतिहासिक होगी. निशान शोभायात्रा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रास्ते में कई प्रकार की सेवाएं भी प्रदान की जाएगी. निशान शोभायात्रा के पंचमुखी धाम पहुंचते ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है.  बताते चलें कि रामनवमी […]

नवगछिया के मील टोला में अखंड राम धुन का आयोजन, भक्ति में डूबे मोहल्लावासी // GS NEWS

DESK 04 B0

राम नवमी के अवसर पर नवगछिया के मील टोला में भक्तिमय माहौल है । पूरे मोहल्ला के लोग भक्ति में डूब गए हैं चारों तरफ राम नाम की गूंज है नवगछिया के मील टोला में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में राम नवमी के अवसर पर 24 घंटे का अखंड राम धुन का आयोजन किया गया है वही मौके पर मोहल्ले के भक्तों ने बताया कि गत वर्ष ही प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है मंदिर का निर्माण तो पूर्व में ही हुआ था लेकिन 2021 में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही प्रतिमा पूजा-अर्चना शुरू हुई है । वहीं 24 घंटे के लिए मोहल्ले के लोग भक्ति में डूब गए हैं मौके पर रंगरा प्रखंड के सिमरिया की भक्ति मंडली […]

चैती नवरात्र में दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा चैती दुर्गा मंदिर परिसर एवं महवागढ आशाटोल में रामनवमी के अवसर पर रविवार को दुर्गा मंदिर में पुजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगा रही है। मंदिर परिसर में नौ दिवसीय भागवत कथा में वृदावन की कथावाचिका राधा रानी एवं महंथ गंगा दास महाराज,गुजरात सूरत के संत प्रयाग दास जी महाराज ने संगीतमय प्रवचन में श्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर कर दिया। आसपास के नारायणपुर, नगरपारा, चकरामी,बलाहा,बीरबन्ना, सतियारा, मधुरापुर समेत अन्य गॉव के महिला पुरूष ने प्रवचन सुना।मौके पर पुजा समिति के गजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ,पुर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह,समाजसेवी पवन सिंह,धर्मेंद्र सिंह,समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह,शंभू ठाकुर,प्रकाश पासवान,रामाकांत झा,सुभाष झा,सुबोध महंथ समेत अन्य युवा एवं ग्रामीणों के साथ भवानीपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर […]

रामनवमी के अवसर पर गोड्डा लोकसभा के सांसद के घर कई राजनेता पहुंचे, किया प्रसाद ग्रहण // GS NEWS

DESK 04 B0

गोड्डा सांसद ने रामनवमी की लोगों को दी बधाई निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी के अवसर पर गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे के आवास भवानीपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम धजारोहन कार्यक्रम में उपस्थिति देकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह प्रमुख प्रदेश, जदयू के महामंत्री विभूति गोस्वामी, प्रदेश जदयू के सचिव संजय कुमार सिन्हा, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक अमन पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ,जिला परिषद और मुखिया उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया DESK 04 B

चैती नवरात्र में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में कुंवारी कन्याओं को भी जीमाने का हुआ विधि पूर्वक कार्य // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र का आज नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। आज हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का नेम होता है ।हर मंदिर प्रांगण व घरों में हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का कार्य किया गया। साथ ही […]

रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की निकाली गई भव्य शोभायात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त थे शामिल, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम-निभाष मोदी, भागलपुर। -निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रामलला के जन्मोत्सव अर्थात रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ भागलपुर द्वारा श्रीराम की भव्य व आकर्षक महाशोभायात्रा बड़ी खंजरपुर निकट, अस्पताल चौंक श्रीराम कालेश्वर धाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया। ढोल – नगाड़े के धुनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। यह शोभायात्रा मायागंज, बड़ी खंजरपुर, भारत माता चौक, छोटी खंजरपुर, रानी लक्ष्मीबाई चौक, कचहरी चौक, महात्मा गांधी रोड ,घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड होते हुए नया बाजार चौक आदमपुर कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, डीएम आवास तपोवन होते हुए पुनः […]

रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पूरा शहर, त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्मा और श्रीवस्त योग में की गई पूजा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिरों व निजी घर आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई । इस बार त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्म और श्रीवस्त योग में रामनवमी की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चना भी की गई ।सभी महावीर मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। दोपहर के समय ध्वजा स्थापना को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। कई लोगों ने ध्वजा दान भी किया। चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी दिन को श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन कई जगह काफी धूमधाम से किया गया। बताते चलें कि दो साल से कोरोना महामारी के […]

रामनवमी को लेकर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने महावीर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद // GS NEWS

DESK 04 B0

विधायक ने कहा – पूरे बिहार के लोग रहे सुखी संपन्न, भगवान से किया यही आराधना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर आज बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भागलपुर घंटाघर के समीप महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महावीर से यही विनती करता हूं कि पूरे बिहार के लोग सुखी व संपन्न रहें और हर जगह शांति व सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बचपन से रामनवमी के दिन हर वर्ष इस मंदिर आता हूं और भगवान महावीर से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। DESK 04 B

नवगछिया चैती दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना के साथ किये जा रहे हैं कई तरह के आयोजन||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को देर रात कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह के आयोजन प्रारंभ हो गया है. मालूम हो कि नवगछिया में यह मंदिर काफी धार्मिक महत्व रखता है. शुक्रवार को 12 बजकर 30 मिनट पर निशा पूजा की शुरूआत की गयी और लगभग तीन घंटे तक पूजा अर्चना के बाद वैदिक विधि विधान से प्रतिमा स्थापना की गयी. शनिवार को अष्टमी पूजा के बाद देर शाम संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. जबकि देर रात तक भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा था. नवमी पूजा और दशमी पूजा पर भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किये जायेंगे. मंदिर परिसर के आस पास मेला लगना भी शुरू हो गया […]

रामनवमी के उपलक्ष पर बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से श्रीराम- जानकी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, राम जन्मोत्सव के दिन होगा राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रामनवमी के उपलक्ष्य पर बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से भगवान श्रीराम जानकी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व राम भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किए।जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने खुल कर हिस्सा लिया । बताते चलें कि भगवान श्रीराम की मंदिर का नीव स्वर्गीय देवानंद मंडल ने रखा था। आज हाउसिंग बोर्ड पूजा समिति के द्वारा आशीष कुमार के नेतृत्व में भगवान सीताराम जी की भव्य शोभा नगर यात्रा निकाली गई। हाउसिंग बोर्ड पूजा समिति के अधिकारियों ने बताया की श्रीराम जन्मोत्सव के दिन अर्थात रामनवमी को राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा साथ ही महाभोज हवन आरती एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया […]