Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

रामनवमी के मौके पर भागलपुर में निकालेगी जाएगी भव्य शोभायात्रा… आगमानंद जी महाराज // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी ,भागलपूर रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर के द्वारा भागलपुर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । समिति के संरक्षक स्वामी आग्मानंद जी महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम के महात्मय की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले शोभा यात्रा के विषय में बताया । आगमानंद जी महाराज ने कहा कि सभी राम के मानने वाले श्रद्धालु 8 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भागलपुर के घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में जमा होंगे । जहां से शोभायात्रा खलीफाबाग चौक ,वैरायटी चौक, स्टेशन चौक ,कोतवाली चौक होते हुए महादेव टॉकीज होकर लाजपत पार्क पहुंचकर संपन्न होगा । इस दौरान राम भक्त प्रभु श्री राम का जयकारा लगाते हुए चलेंगे […]

पैन गांव में आयोजित राम कथा ज्ञान महायज्ञ का उदघाटन जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के पैन गांव में शुक्रवार की शाम आयोजित श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किए। इस दौरान कथा वाचक ध्रुब दास जी के द्वारा प्रवचन एंव कथा श्री राम जन्मोत्सव के बारे मे विस्तार से बताए गए।वहीं भक्तों ने श्री राम के जन्म के बारे मे कथा सुनते हुए.भक्ति के रस में डूब गए। पूरा यज्ञ स्थल जय श्री राम के नारों से गुंजयमान हो गए थे।इस दौरान गांव के सभी ग्रामीण भक्त एंव राम कथा ज्ञान महायज्ञ के सदस्य अवधेश कुमार सिंह,गोकर्ण प्रसाद केसरी,मोती लाल ,संजय तांती ,आपेश्वर पासवान सहित तमाम सदस्य मौजुद थे। DESK 04 B

2 अप्रैल से शुरू हो रही चैत नवरात्रि, जानें कलश स्‍थापना की विधि और शुभ मुहूर्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र(चैती नवरात्र) आरंभ हो रहा है। इस मौके पर जिले में कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। जिला मुख्यालय के पूर्वी केबिन ढाला दुर्गा मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित बड़ी वसंती चैती दुर्गा मंदिर, अघौरी स्थान खगड़िया आदि जगहों पर प्रतिवर्ष धूमधाम से चैती नवरात्र पर पूजा-अर्चना की जाती है। चैत्र नवरात्र आत्मशुद्धि और मुक्ति का आधार: स्वामी आगमानंद जी महाराज इधर श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया कि देवी भागवत पुराण के अनुसार पूरे वर्ष में चार नवरात्र होते हैं। दो गुप्त, तीसरे शारदीय और चौथे चैत्र नवरात्र। अमूमन लोग गुप्त नवरात्र के बारे में कम ही जानते हैं। साल […]

विश्व कल्याण के लिए नवादा मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व मे सैकड़ो महिलाओं के साथ कलश शोभा यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी ,भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार मंडल के नेतृत्व मे कलश शोभायात्रा निकाला गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार मंडल ने बताया कि विश्व में अशांति फैला हुआ है। इसका असर मानव से लेकर पशु पक्षी पर पढ़ने लगा है। विश्व में अशांति ना फैलें इसको लेकर आज हजारों की संख्या में अजगैविनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट से कलश में गंगा जल भरकर शाहाबाद चौक पर 24 घंटे का रामधुन एंव कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। और विश्व की कल्याण के लिए, हवन कुंड में अशांति का नश कर, शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रार्थना किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 मार्च से 24 मार्च तक, होगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए […]

पैन गांव में 22 मार्च से 28 मार्च तक होने वाले राम कथा ज्ञान महायज्ञ लेकर निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैन गांव में श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन मार्च मे होने जा रहा है जिसको लेकर आज अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा तट से यज्ञ समिति पैन के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जिसमें घोड़ा ,डीजे एवं हजारों हजार की संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सम्मिलित हुए कलश यात्रा में कुल 5551 कलश मे गंगा जल भरकर कुमारी कन्या एवं महिलाएं पाव पैदल सुल्तानगंज से यज्ञ स्थल पर पहुंचे सबसे आगे महायज्ञ के मुख्य यजमान गोकर्ण प्रसाद केसरी प्रधान कलश लेकर आगे आगे चल रहे थे उसके बाद श्रद्धालुओं के हुजूम थी कथा वाचिका के रूप में देवी रत्ना मनी शास्त्री.भोपाल एवं कथावाचक ध्रुव दास जी महाराज […]

मिथिला का लोक पर्व सप्ता व विपता व्रत कथा आरंभ, महिलाएं वैशाख शुक्लपक्ष के आखिरी रविवार तक बांधे रहती हैं डोरा // GS NEWS

DESK 04 B0

होली के दिन जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं मिथिला की महिलाएं सप्ता-डोरा पूजा की तैयारी करने में भी व्यस्त रहती हैं। दो माह तक चलने वाला यह विशेष पर्व फाल्गुन मास के पूर्णिमा की रात्रि और चैत्र माह की पहली किरण (परीव) से शुरू होता है एवं वैशाख शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को समाप्त होता है। इस दो महीने के दौरान महिलाएं प्रत्येक रविवार को किसी एक जगह जमा होकर सप्ता का कथा सुनती हैं और इस दौरान दाएं हाथ की बांह में डोरा (धागा) बांधती हैं। इस कथा की अगर बात करें तो इसमें कहा गया है कि प्राचीन समय की बात है एक राजा थे जिनका नाम नल था व उनकी पत्नी […]

श्याम महोत्सव को लेकर मारवाड़ी समाज द्वारा विराट निशान शोभायात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज के अपर रोड के स्थीत मारवाड़ी युवा मंच से मारवाड़ी समाज द्वारा श्याम महोत्सव को लेकर विराट निशान शोभा यात्रा निकाला गया।मारवाड़ी युवा मंच से गांजा बांजे के साथ श्याम की भजन करते नाचते झुमते पैदल प्राचीन खाटु श्याम मंदिर भागलपुर पहुचेंगे ।इस दौरान मारवाड़ी समाज के पवन केसान ने बताया श्याम निशान यात्रा 10 वर्षों से पैदल यात्रा कर रही हैं।सुलतानगंज सहित पुरे विश्व मे कल्याण हो ताकि देश मे सुख शांति कायम के लिए निशान यात्रा निकाला जाता हैं।जिसमें 51 निशान यात्रा मे सैकड़ों महिलाएं,पुरुष ,बच्चे शामिल है। जो मारवाड़ी समाज के द्वारा अपर रोड के ध्वाजा गली से पैदल 28 किलोमीटर. दुरी तय कर भागलपुर खाटू श्याम मंदिर पहुचते हैं।इस निशान यात्रा मे […]

श्रद्धालुओं ने किया कलश विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़ के  साथ भव्य मेले का  समापन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विराट अखंड रामधुन संकीर्तन एवं कलश शोभायात्रा के अंतिम दिन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पुजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महंत बाबा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक परिक्रमा के साथ  नम आंखों से  स्थानीय नदी में कलश को विसर्जित किया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बीते कई वर्षों से महंत बाबा का पुजन को लेकर भव्य मेलें का का आयोजन सबों के सहयोग से लगता है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि. हमारे समाज में संतगण हमेशा से पुजनीय है मेले के आयोजन से आपसी प्रेम […]

पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार ये गौशाला के पीछे बाल संत त्यागी जी महाराज उर्फ इंटरनेशनल भिखारी के तत्वधान में अतुल्य नौ कुंडिया शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार ये गौशाला के पीछे बाल संत त्यागी जी महाराज उर्फ इंटरनेशनल भिखारी के तत्वधान में अतुल्य नौ कुंडिया शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।भागवत कथा का आयोजन किया गया यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई । यात्रा यज्ञशाला से लेकर गौशाला दुर्गा मंदिर भ्रमण करते हुए गौशाला पोखर पर जल भर कर यज्ञ मंडल पर कलश स्थापित किया गया। वही त्यागी जी महाराज ने जानकारी दिए यज्ञचार्य गोपाल कृष्ण शांडिल्य वाराणसी मंच संचालक हरेंद्र शास्त्री वाराणसी भागवत व्यास कृष्ण कान्हा तिवारी श्री धाम वृंदावन के राम कथा वाचक अजय पांडे अयोध्या के यज्ञ में पधार रहे हैं अन्नपूर्णा भंडारा लगातार चलेगा यज्ञ स्थल में 13 […]

सुलतानगंज के दुधैला बैंकटपुर काली स्थान के शिव मंदिर मे सगमरमर नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिलाने के लिए उमडी भीड || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्टर-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के दुधैला बेंकटपुर गांव के काली मंदिर प्रागंण मे शिवलिंग मंदिर के पास नंदी बैल सगमरमर बने है।जो गांव के शिव भक्तों द्वारा नंदी बैल को गंगा जल एंव दूध पिलाने पर सगमरमर नंदी बैल द्वारा पि लेने पर पुरा गांव मे भक्ति का माहौल बने पर शिवमंदिर मे शिव भक्तों ताता लग गए हैं। सभी भक्त नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिला रहे और जो भी अपने मन्ते मांगते हैं।उनकी सारी मनोकामना पुर्ण होते हैं।यह दृश्य देखकर पुरे शहर एंव गांव के लोग पहुचकर नंदी बैल को जल पिलाने के.लिए पहुच रहे हैं।ऐसा देखा जा रहा हैं कि कोई भी मंदिर में अबतक सगमरमर नंदी बैल गंगा जल एंव दुध पिते हुए […]