Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

ढोलबज्जा: कदवा के बाजारों में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, 200 रुपए टोकरी व 140 रुपये बिका नारियल || GS NEWS

B BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ कद्दू भात से होते हीं छठ व्रतियों की भीड़ कदवा व ढोलबज्जा के बाजारों में उमड़ पड़ी. जहां छठ व्रतियों को 120- 200 रुपए टोकरी, 140 रुपए जोड़ा नारियल, 50 रुपए दर्जन केला व 80 रुपए में एक डाला सूप की पूजा सामग्रियों को खरीदते देखा गया. जिसमें सेब, खीरा, छोटा नींबू, सकरकंद, बोडा, मूली, पौधा समेत हल्दी अदरक की एक गांठ व अन्य सामग्रियों शामिल थे. इससे पहले छठ व्रतियों ने अपने-अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर गोबर से चौका भी लगाई. उसके बाद कद्दू भात प्रसाद की भोग लगाई. वहीं छठ व्रतियों गुरुवार को खरना के दिन घर के देवी […]

नवगछिया : नवगछिया के 22 स्थानों पर होगी छठ पूजा, गोपाल गोशाला में बनेगा बड़ा कृत्रिम छठ घाट || GS NEWS

B BABUL0

दस हजार लोगों की क्षमता वाले सुरक्षित घाट का किया जा रहा है निर्माण नगर पंचायत के पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी अंतिम चरण में है. नगर पंचायत के द्वारा कृत्रिम घाट के निर्माण एवं स्थाई पोखर व तलाव की सफाई शुरू कर दी गई है. इस वर्ष नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 22 स्थानों पर छठ पूजा होगी. नवगछिया शहर में इस वर्ष गोपाल गौशाला के पोखर के साथ साथ पोखर जे साथ साथ गोशाला के पीछे बड़े क्षमता वाले घाट का निर्माण होगा. छठ घाट बना कर पूरे शहर के लोगों के लिए पर्व मनाने की व्यवस्था की जायेगी. तैयारियों को लेकर मंगलवार को […]

नवगछिया : कद्दुभात आज, व्रत की खदादारी के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

B BABUL0

लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इसे लेकर मंगलवार से ही गंगा स्नान करनेवालों की भीड़ विभिन्न तटों पर लगनी शुरू हो गया. नहाय-खाय के दिन अरवा चावल के साथ कद्दू खाने का महत्व है. इसलिए शहर की सभी सब्जी मंडी में 50 से 60 रुपये पीस तक कद्दू बिके, जो कि सामान्य दिनों में 20 से 30 रुपये पीस बिकते है. नवगछिया शहर के विभिन्न स्थानों व सब्जी मंडी में खास कद्दू के स्टॉल सजाये गये थे. सब्जी कारोबारी मुन्ना ने बताया छठ पर्व को देखते हुए सब्जी किसान अधिक से अधिक मात्रा में कद्दू उपजाते हैं ताकि अधिक मुनाफा कमाया जा सके. इस बार कद्दू का भाव पिछले वर्ष से महंगा […]

विक्रमशिला पुल व पहुच पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जाम में घंटों फंसी रही गंभीर रूप से घायल महिला को मायागंज ले जा रही एम्बुलेंस विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर सोमवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी जो देर शाम और भी भयावह हो गई। पुल एवं पहुच पथ पर जाम में फंसे रहने के कारण सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई था। जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुच गया था। पुल पहुच पथ जाम होने के बाद अधिकांश वाहन तेतरी जहान्वी चौक से 14 नवर सड़क होकर गुजरने लगी। अत्यधिक वाहनो के परिचालन होने से 14 नवर ब्रांच सड़क भी जाम की जद में आ गया था। जाम लग जाने के कारण सैकड़ो […]

नवगछिया : सुख, समृद्धि व शांति की कामना करते मां काली की गई पूजा अर्चना|| GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में काली पूजा के अवसर पर मां काली के भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मां काली की पूजा अर्चना की। नवगछिया के रंगरा जहांगीरपुर बैसी स्थित मां उग्र काली मंदिर में बड़ी संख्या में पहुचें श्रद्धालुओं ने सुबह से देर शाम तक माता की पूजा अर्चना की। नवगछिया बाजार स्थित मां काली मंदिर में माता के भक्तों ने दीपावली की रात्रि से माता की पूजा अर्चना में लीन हो गये।नवगछिया के भगत पट्टी रोड स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, बम काली मंदिर, सत्संग भवन रोड स्थित मां काली मंदिर , पकरा मोड़ के पास स्थित मां काली मंदिर, तेतरी गांव स्थित मां काली मंदिर, खगरा के मां बम काली मंदिर में माता […]

गोपालपुर: गोसाई गांव में श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ मां काली का पूजा अर्चना || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के हरिपुर टोला में स्थित मां काली मंदिर में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मां कालिका का पूजन दीपावली की रात्रि से ही किया गया । इस बाबत ग्रामीण मेले का भी आयोजन छोटे-मोटे स्तर पर किया गया मौके पर गांव के युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलतें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है यहां की माता बहुत शक्तिशाली है महिलाएं खोयचा चढ़ाकर माता को प्रसन्न करती हैं वहीं भक्त दिन-रात भक्ति में लीन रहते हैं मौके पर ग्रामीण भजन मंडली द्वारा कीर्तन भजन किया जा रहा था । प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की देर संध्या स्थानीय गंगा घाट में की किया जायेगा । B BABUL

गोपालपुर: 1936 ई से अभिया में हो रही है काली पूजा ||GS NEWS

B BABUL0

गंगा के कटाव से विस्थापित होकर वर्त्तमान स्थल पर बसे अभिया गाँव में 1936 ई से मंदिर स्थापित कर माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना किया जाता है. इस अवसर पर बडे पैमाने पर मेला भी आयोजित किया जाता है. मेला कमिटी के अध्यक्ष पंचलाल मंडल ने बताया कि गंगा के कटाव से विस्थापित होकर हमलोग यहाँ बस गये. 1936 ई से यहाँ विधिवत वैष्णव पद्धति से माता की पूजा गाँव के ही विद्वान पंडित लड्डू झाँक व राजेन्द्र झा के द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि मैय्या बडी शक्तिशाली हैं. जो भी यहाँ सच्चे मन से शीश झुकाते हैं. माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. मनोकामना पूरी होने पर महिलाओं द्वारा खोइछा चढाया जाता […]

ढोलबज्जा : कबीर मठ आश्रम टोला के मामले में लगाए गए आरोप को झूठा बताते हुए भूतपूर्व सरपंच जालो सिंह ने कदवा थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कबीर मठ आश्रम टोला के मामले में मठ के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी के द्वारा खैरपुर कदवा पंचायत के भूतपूर्व सरपंच जय नारायण सिंह उर्फ जालो सिंह पर लगाए गए आरोप को झूठा बताते हुए जालो सिंह ने बुधवार को कदवा ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में भूतपूर्व सरपंच जालो सिंह ने कहा है कि- करीब 6 माह पूर्व मठ के संचालन व अन्य गतिविधियों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मठ के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप गोस्वामी से 10 साल के आमदनी व खर्च का ब्यौरा मांगे जाने पर उन्होंने हिसाब दिए बगैर बकवास कर लिया था. ज्ञात हो […]