Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

नवगछिया : 24 घंटे होगी चेकिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी होगी तेज, पैरा मेलेट्री की तीन कंपनी पहुचीं नवगछिया

B BABUL0

नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पैरा मेलेट्री फोर्स के पदाधिकारियों को उनके कार्य के बारे मे जानकारी दी गई. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पैरा मेलेट्री की तीन और कंपनी नवगछिया पहुचीं हैं. इससे पूर्व तीन कंपनी पहले ही आ चुकी है. तीन नई पैरा मेलेट्री की कंपनी के अधिकारी को उनके कार्यो के बारे में बताया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अब छह कंपनी नवगछिया में है. एक कंपनी को दो थाना वाइज लगाया गया है. एसडीपीओ ने कहा […]

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र आज से शुरू, पहले दिन शैलपुत्री स्वरूप की होगी पूजा GS NEWS

B BABUL0

जिलेभर में शनिवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू होगी। नवरात्रि को लेकर जिले के 13 प्रखंडों में मंदिरों के सजावट व पूजा की तैयारी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। नवरात्र सौभाग्यशाली महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। प्राचीन ग्रंथों के अनुसार दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती आ रही है। इसमें महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, योगमाया, रक्तदंतिका, शाकुंभरी देवी, दुर्गा, भ्रामरी देवी व चंडिका प्रमुख हैं। इन नौ रूपों को शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री नामों से जाना जाता है। इन नौ रूपों के दर्शनों के लिए मंदिरों में जाकर लोग प्रतिदिन पूजा करते हैं।   B BABUL

नवगछिया : एसडीओ ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश – दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ पर रखें नियंत्रण, कोविड 19 के सरकारी नियमों का कराए पालन GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियों के साथ बैठक की. बैठक में तेतरी, सैदपुर, पंचगछिया, साहू परबत्ता, एवं राघोपुर पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में भीड़ इकठ्ठा नहीं हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण में कोविड 19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन कारांगे. नियमों के उल्लंघन होने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पूजा समिति मंदिर में सामाजिक दूरी का पालन हो इसको लेकर गोल घेरा बनाएंगे. जिस घेरे में […]

नवगछिया : पूजा पंडाल का नहीं होगा निर्माण, नहीं बनेंगे तोरणद्वार न ही लगेगा मेला

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित शांतिसमिति के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान एसडीओ ने कोविड 19 के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी रख कर शांति व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान एसडीओ ने शांतिसमिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा को लेकर की जा रही तैयारी के संदर्भ में जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान पूजा से संदर्भित […]

नवगछिया: कोरोना काल की पाबंदियों के बावजूद, चल रही है शारदीय नवरात्र की तैयारियां

B BABUL0

– 17 अक्तूबर को कलश स्थापना और 26 को विजया दशमी, – घोड़े पर होगा मां दुर्गा का आगमन, भैंसे पर करेंगी प्रस्थान – कोरोना काल की तमाम पाबंदियों के बाद भी नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मालूम हो कि इस बार 17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ है और विजया दशमी 26 अक्तूबर को है. इस बार शारदीय नवरात्र दस दिनों का होगा. पंडित अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार माता का आगमन घोड़े पर होगा और माता भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी. माता कर आगमन और प्रस्थान के बारे में बताते हुए पंडित श्री मिश्र ने कहा कि घोड़े पर […]

राज्यपाल फागू चौहान व CM नीतीश कुमार ने गणेश चुतर्थी की दी शुभकामनाएं GS NEWS

PUJA JHA0

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बिहार और देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कामना करता हूं कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से बिहारवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का समावेश हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की सुदृढ़ता बनी रहे. राज्यपाल ने इस पर्व को आनंद और उल्लास के साथ मनाए जाने की मंगल कामना की है. सीएम ने दी शुभकामनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. […]

आज से देशभर में मनाया जा रहा है गणेश पूजा और मिथिलांचल वासी मनाएंगे चौठचंदा GS NEWS

PUJA JHA0

गणपति बप्पा मोरय्या… राजधानी सहित पूरे प्रदेश में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी शनिवार से गणेश उत्सव शुरू होगा। वहीं मिथिलांचलवासी चौठचंदा (चउरचन) मनायेंगे। पूरे विधि विधान के साथ सनातन धर्मावलंबी गणेश जी और चंद्रमा की पूजा करेंगे। गणेश जी को दूर्वा, लाल फूल, लाल वस्त्र, लड्डू,मोदक का भोग लगेगा। दिन में गणेश पूजनोत्सव तथा शाम को चौठ चंद्र मनाया जाएगा। निरोगता और मानसिक क्लेष से मुक्ति के लिये चंद्रमा की पूजा की जायेगी। इधर शुक्रवार को गणेशपूजन व चौठचंदा को लेकर बाजार में फल-फूल, पूजन सामग्री की खरीदारी होती रही। गणेश जी की पूजा के लिये मूर्तियों की खूब खरीदारी की गयी। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते शहर के तमाम मंदिरों में ताला लटके हुए हैं जिससे घरों में ही श्रद्धालु […]

आज अखंड सुहाग का व्रत हरितालिका तीज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त GS NEWS

PUJA JHA0

हरितालिका तीज पर आज महिलाएं अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। पारंपरिक रूप से व्रत पूजन के लेकर गुरुवार को घरों में तैयारी की गई। महिलाओं ने साज-शृंगार और पूजन सामग्री की खरीदारी की। पहली बार व्रत रहने वाली महिलाओं और कन्याओं में ज्यादा उत्साह है। इस अवसर पर व्रती महिलाएं भगवान शिव और पार्वती का विधिविधान से पूजन करेंगी। पूजन का शुभ मुहूर्तज्योतिषाचार्य अमित बहोरे के अनुसार तीज पूजन का शुभ मुहूर्त शाम को 6:54 से लेकर रात 9:06 बजे तक है। ज्योतिषचार्य अवध नारायण द्विवेदी के अनुसार तीज के दिन स्थिर नक्षत्र व साध्य योग रहेगा। व्रत पूजन विधानअवध नारायण के अनुसार व्रती महिलाओं को एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित […]

नैहर पहुंची बिहुला, स्वागत में जुटे नवगछिया वासी GS NEWS

Pinki Singh0

ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘ मुख्य संपादक’ नवगछिया में लॉक डाउन और सोसल डिस्टेंसिंग के बीच बिहुला विषहरी पूजा शुरूनवगछिया – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 अगस्त को सती बिहुला अपने मायके पहुंच गई है. कोरोना काल, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच भी बिहुला के स्वागत में नवगछिया के लोग कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है. इस बार बिहुला के नवगछिया पहुंचने पर कोई धूमधड़ाका तो नहीं हुआ लेकिन लोगों के श्रद्धा और आस्था में कोई कमी नहीं आई है. नवगछिया के दो मंदिरों में और डॉ राणा वाली गली में माता विषहरी की पांच बहनों के साथ बिहुला को ससम्मान के साथ सिंहासन पर बैठाया गया और वैदिक विधि विधान से पूजा की गई. विधिवत […]

नारायणपुर में जन्माष्टमी नहीं लगा मेला GS NEWS

Pinki Singh0

नारायणपुर – कोरोना ने वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया इस बार नारायणपुर में जन्माष्टमी पर वर्षों से तीन दिवसीय भव्य मेला लगता था. लेकिन इस कोरोना काल में सरकार के निर्देश का पालन करते हुए जन्माष्टमी पूजा समिति ने मेला का आयोजन नहीं किया.प्रतिमा भी मंदिर में नहीं बनाई गई.सिर्फ कलश स्थापना करके पूजा किया गया. पुजा के बाद कलश का विसर्जन बुधवार को गंगा नदी में पूजा समिति के सदस्य के साथ पंडित व ठाकुर ने किया.कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूजा समिति ने सरकार के निर्देश पर मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया जिसके कारण यहां मेला इस बार नहीं लग सका. Pinki Singh