Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

कल 11 अगस्त की रात्रि गोसाईं गाँव में आयेंगे भगवान श्री कृष्ण, कोरोना के कारण नहीं होगा भव्य आयोजन GS NEWS

PUJA JHA0

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में कल 11 अगस्त मंगलवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा । बताते चलें कि कोरोना काल के कारण जहां इस वर्ष कोई भव्य आयोजन नहीं होगा , वहीं इस बार मेला का आयोजन भी नहीं किया जाएगा । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि कोरोना काल एवं लॉक डाउन के कारण इस वर्ष 2020 में सिर्फ़ मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित द्वारा भगवान की पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री कृष्ण के दरबार में कई भक्तों द्वारा बाँसुली चढ़ाई जाती हैं । भक्तों […]

जन्माष्टमी का व्रत कब रखें:- जाने कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी का व्रत,शुभ समय शुभ मुहूर्त GS NEWS

PUJA JHA0

श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होगे। कल जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस साल अष्टमी तिथि 11 और 12 अगस्त दो दिन तक रहेगी. इसलिए कुछ जगहों पर मंगलवार तो कहीं बुधवार को जन्माष्टमी मनायी जाएगी. इस बार 11 और 12 अगस्त को लोग जन्माष्टमी मनाएंगे. जन्माष्टमी का पर्व इस बार खास भी है, क्योंकि 27 साल बाद एक बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है. 1993 के बाद जन्माष्टमी पर पहली बार बुधाष्टमी और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. जन्माष्टमी पर राहुकाल दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से लेकर 02 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. इस बार जन्माष्टमी पर कृतिका […]

कोरोना का प्रभाव – अब ऑनलाइन कथा बांच रही हैं सरिता झा, दिल्ली में भतीजी कर रही पूजा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वैश्विक महामारी ने पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर रखा है वहीं सावन मास में मिथिलांचल का सुप्रसिद्ध नवविवाहितओं का पहला सावन में पूजा जाने वाला मधुश्रावणी व्रत त्योहार आज शुक्रवार से प्रारंभ हो गया । कोरोना महामारी के कारण एक तरफ जहां दिल्ली रेड जोन में है वहीं दूसरी तरफ बिहार भी रेड जोन में है और लगातार संख्या में वृद्धि हो रही हैं। बताते चलें कि बिहार के भागलपुर जिले के ख़रीक प्रखंड के दयालपुर की बेटी पूजा अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली में है जो कोरोना के कारण वह अपने मायका मधुश्रावणी में नहीं आ सकीं वहीं भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर के चंद्रकांत झा की पत्नी सरिता झा (नवविवाहिता की फुआ ) मधुश्रावणी […]

नवगछिया में सनातन सेवा समीति ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर मनाया गुरू पूर्णिमा

Barun Kumar Babul0

रविवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाया गया । नवगछिया के नगरह में स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार सनातन सेवा समीति के सदस्यों ने नगरह स्थित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गुरु पूर्णिमा मनाया । सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना कारण इस बार गुरू पूर्णिमा गांव के दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ दो गज दूरी का ध्यान रखते मनाया गया। वही मंदिर में पूजा करने आये भक्तों को अल्पप्रसाद के साथ आयुष मंत्रालय द्वारा जारी काढ़ा पीने के लिऐ जागरूक किया गया । मौके पर संस्था के लखन पांडेय , माधवानंद ठाकुर , शरद योगी , सुनील सिंह, सूरज ठाकुर , विष्णु जी ,दीपक सांडिल्य , अभिनव मानस ,नीरज […]

नवगछिया वासियों के लिए एक आवश्यक सूचना // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा सकराई धाम से मोतिहारी आ रही है जिस बीच मैया की कृपा से नवगछिया के भक्तों को दर्शन देने मैया दिनांक 30 /04/ 2022 को प्राप्त 6:30 बजे गौशाला गोपाल गौशाला,नवगछिया के पास में ढोल नगाड़े के साथ मैया का भव्य स्वागत करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरबारी सत्यनारायण मंदिर रोड लाया जाएगा।मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ताली कीर्तन है ।नवगछिया वासियों से मेरा यह अनुरोध है की प्रातः 6:30 बजे गौशाला के पास पहुंचकर मैया का भव्य स्वागत करें और कीर्तन में आकर अपने भजनों से मैया को रिझावे औरमैया का आशीर्वाद पावे। निवेदक:- शाकम्भरी परिवार नवगछिया आयोजक:-शाकम्भरी परिवार® DESK 04 […]

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह निशान शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से मेन रोड स्टेशन रोड से नवगछिया जीरो माइल होते हुए, भागलपुर जीरो माइल से भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। वहां श्याम भक्तों ने अपना निशान बाबा को अर्पित किया। इस निशान शोभायात्रा में श्याम भक्त ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में नवगछिया पुलिस एवं भागलपुर पुलिस भी साथ साथ चल रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव […]