Category Archives: भागलपुर

डीडीसी ने बिहपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK20250

मनरेगा भवन नवगछिया का किया उद्घाटन भागलपुर। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार (आईएएस) भागलपुर द्वारा बुधवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो ग्राम पंचायत में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। यह भवन वर्तमान में लिंटर स्तर तक बन चुका है तथा निर्माण कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रखंड बिहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झंडापुर पूरब, धर्मपुररत्ती, बिहपुर जमालपुर में एलएईओ (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन) तथा ग्राम पंचायत लत्तीपुर दक्षिण में भवन निर्माण विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। उप विकास आयुक्त ने इन […]

जगदीशपुर के विभिन्न विद्यालयों में डी आरसीसी में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई ||GS

DESK20250

भागलपुर। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर के प्रणव प्रकाश सत्यार्थी (सहायक प्रबंधक योजना) कन्हैया कुमार (एस डब्ल्यु ओ) के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत +2 विद्यालयों लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, उच्च विद्यालय सोनूडीह सइनो जगदीशपुर, प्रोजेक्ट गर्ल इंटर स्कूल जगदीशपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैनी, जगदीशपुर, आई एम ए बलुआचक पुरैनी जगदीशपुर, इंटर उच्च विद्यालय बैजिनी भागलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिड़ीबंध, जिला स्कूल भागलपुर, उच्च विद्यालय पुरैनी जगदीशपुर के सम्बंधित प्राचार्या/प्राचार्य के साथ वहां के विद्यार्थियों को काउंसलिंग किया गया। उनके द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर में संचालित योजनाओं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना हेतु काउंसलिंग के साथ साथ जो स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया […]

रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवा क्रांति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन, 5 अप्रैल को होगा शुभारंभ ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति द्वारा 5 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो शहरवासियों के बीच भाईचारे और एकता का संदेश देगा। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 11 फीट लंबी श्री राम की प्रतिमा, विशालकाय भगवा ध्वज और बजरंगबली की मूर्ति रहेगी। इसके साथ ही राक्षसों से युद्ध करते हुए भगवान श्रीराम की भव्य झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। भगवा क्रांति के कुणाल सिंह ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह शोभायात्रा हिन्दू-मुस्लिम, सिख-इसाई सभी समुदायों को एक साथ लेकर चलेगी और गंगा-जमुना तहजीब की झलक पेश करेगी। उनका उद्देश्य इस शोभायात्रा के माध्यम से शहरवासियों को एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देना है। शोभायात्रा की शुरुआत घंटाघर से […]

लोजपा रामविलास के मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तरीय संगठनात्मक बैठक सम्पन्न ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी आदरणीय अरुण भारती एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजू तिवारी के आदेशानुसार, लोजपा रामविलास द्वारा मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार रमन के नेतृत्व में की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिन स्थानों पर बैठकें आयोजित की गई, उनमें प्रमुख थे: 1. बिरनोद चौक, आदर्श जलपान, गोराडीह प्रखंड – अध्यक्षता रजनीश मंडल, 2. बाबूपुर गांव, सामुदायिक भवन, सबोर प्रखंड – अध्यक्षता आजाद कुमार, 3. नूरपुर, राजपूत टोला, नाथनगर प्रखंड, 4. वार्ड नम्बर 42, अलीगंज, प्रखंड – जगदीशपुर अध्यक्षता योगेश साह एवं भुड़िया, 5. […]

कटिहार-बखरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नवगछिया के व्यवसायी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: कटिहार-बखरी मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी प्रवीण भगत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्कॉर्पियो कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का विवरण घटना उस समय हुई जब प्रवीण भगत कटिहार से अपने घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बखरी के पास उनकी कार और एक तेज़ रफ्तार ट्रक के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और भगत जी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज जारी दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें भागलपुर के एक अस्पताल […]

इस्माइलपुर कटाव स्थल पर गोलीबारी मामले में हुई छापेमारी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के समीप कटाव से बचाव कार्य कर रहे संवेदक के हाईवे पर रविवार देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर और गोपालपुर पुलिस के साथ दियारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। देर रात तक छापेमारी जारी थी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की रंगदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, तो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब […]

नया टोला फुलकिया में भीषण आग, दो घर जलकर खाक ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नया टोला फुलकिया में देर दोपहर बाद लगी आग में दो घर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई। इसके बाद अंचल अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन व अन्य आवश्यक सामान देने की बात कही। इस आगजनी में संजीव मंडल और प्रवीण मंडल का घर पूरी तरह जल गया, जिससे करीब एक से डेढ़ लाख रुपये नगद समेत अन्य कीमती सामान नष्ट हो गए। गौरतलब है कि सोमवार को इसी पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में […]

परिजनों की चीखें, कंट्रोल रूम की देरी और 20 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब भवानीपुर निवासी एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। युवक ने पति-पत्नी के विवाद के कारण जान देने की कोशिश की थी। युवक की पहचान टिंकू कुमार पिता अवधेश शर्मा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई । परिजनों के अनुसार, वे रात 9:30 बजे युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन समय पर एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकी। अस्पताल परिसर में 20 मिनट तक परिजन चीखते-चिल्लाते रहे, मगर कोई ठोस मदद नहीं मिली। एंबुलेंस कंट्रोल रूम ने फोन पर घायल की जानकारी लेने में 6 मिनट लगाए, लेकिन इसके बावजूद रेफर होनें के बाद एंबुलेंस को अस्पताल के गेट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय […]

बिना संपर्क पथ के चल रहा आरओबी का कार्य, दिनभर पलटते रहे टोटो, क्या बड़े हादसे का इंतजार ????? ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के रेलवे केबिन के पास रोड ओवर ब्रिज के अस्पताल की ओर का कार्य प्रगति पर है, लेकिन निर्माण में लापरवाही से हादसों की आशंका बढ़ गई है। आरोप है कि बिना संपर्क पथ बनाए ही सड़क पर गड्ढा खोदकर काम शुरू कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर मात्र 8 से 10 फीट की कच्ची, पतली पट्टी छोड़ दी गई है, जिस पर वाहन किसी तरह गुजर रहे हैं। दोनों ओर से यातायात होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है और लगातार टोटो पलटने की घटनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों—सोमवार और मंगलवार को करीब एक दर्जन टोटो पलट […]