Category Archives: भागलपुर

भागलपुर के लाल ने किया कमाल, यूपीएससी परीक्षा में 19वां रैंक किया हासिल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : जिले के खलीफाबाग निवासी श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में पूरे देश भर में 19वां रैंक अंक हासिल किया है। श्रेष्ठ दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर है। श्रेष्ठ बचपन से ही काफी तेज दिमाग के रहे हैं। उन्होंने 2012 में 10वीं परीक्षा सेंट जोसेफ से पास की थी जिसमें वह बिहार में पहले स्थान और पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर रहे थे। श्रेस्ठ ने बताया कि उनके पापा सिविल सेवा में आना चाहते थे लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो उन्हें काफी पढ़ाया लिखाया और उनकी सभी मांगों को पूरा किया। श्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे क्योंकि उस समय […]

नवगछिया: मारपीट कर जान से मारने की मिली धमकी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में सोमवार को तेतरी निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि शाम के 7:30 में अपने पोते कुश कुमार और बेटे अनील कुमार के साथ अपने बगीचे से घर आ रहे थे कि घर के नजदीक बजरंगबली मंदिर के पास हाथ पैथ धोने के बाद जैसे ही घर की ओर जाने लगे कि उसी समय तेतरी निवासी वरुण राय के पुत्र राहुल राय, वरुण राय, निक्कू राय, नीरज कुमार सिंह एवं 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बेटे अनील सिंह के उपर अभियुक्त राहुल राय ने गोली चला दिया. जिसमें मेरे बेटे के कान के बगल से गोली निकल गया. उसके बाद सभी अभियुक्तों […]

ढोलबज्जा: सीपीआई के बिहार राज्य सचिव के निधन पर शोक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सह चौथम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का० सत्यनारायण सिंह का वैश्विक महामारी कोरोना से बीते रविवार को आकस्मिक निधन हो जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक प्रकट किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय नवगछिया में सोमवार को अंचल परिषद साथियों का एक बैठक का० रामदेव शाह की अध्यक्षता में हुई. उसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन भी धारण किया. बैठक में उपस्थित राज्य परिषद सदस्य का० सीताराम राय ने बताया कि- सत्यनारायण सिंह एक मेहनतकश आवाम के जुझारू व धरती से जुड़े नेता थे. उनके निधन से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. मौके पर का० निरंजन साह, का० प्रकाश […]

नवगछिया : एकता हत्याकांड के सवाल पर भाकपा माले का आंदोलन जारी रहेगा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह राज्य सह सचिव इंकलाबी नौजवान सभा इनौसके गौरीशंकर राय ने कहा कि एकता की अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने के मामले में जो रंगरा थाना प्रभारी की जो निष्क्रियता जो सामने आई. उसके बाद भी ऐसे थाना प्रभारी अविलंब बरखास्त नहीं करना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जब तक नवगछिया डीएसपी और रंगरा थाना प्रभारी की बर्खास्तगी व एकता हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. इस पूरे मामले में भाकपा माले के द्वारा बैठक कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया जाएगा. Barun Kumar Babul

नवगछिया: सत्यनारायण सिंह के निधन पर भाकपा-माले ने जताया शोक व दी श्रद्धांजलि GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : सीपीआई के बिहार राज्य सचिव कामरेड सत्यनारायण सिंह के आकस्मिक निधन से समस्त वाम-जनवादी कतारों में शोक व्याप्त है. कामरेड सत्यनारायण के निधन पर भाकपा-माले की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया. भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड के सचिव रामदेव सिंह, जिला कमेटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा ( इनौस) के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय,जिला कमेटी सदस्य सह रंगरा प्रखंड प्रभारी पुरुषोत्तम दास, खरिक के प्रखंड सचिव शुशील भारती, प्रखंड कमेटी सदस्य कांग्रेस यादव, नवगछिया प्रखंड कमेटी सदस्य राधे श्याम रजक, प्रमोद मंडल,निरंजन भारती ,विष्णु कुमार मंडल सहित भाकपा माले के प्रखंड कमेटी के सदस्य यों व ब्रांच सचिवों ने उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया. भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी […]

नारायणपुर में 126 लोगों की जॉच एक पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी के नेतृत्व में 126 लोगों का जॉच किया गया.जांच के दौरान वार्ड संख्या दो के एक चाय दुकानदार पॉजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पॉजिटिव मिले युवक को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. शिविर में पीएचसी नारायणपुर की पूरी मेडिकल टीम मौजूद थी. 4 जुलाई को नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रायपुर में यह शिविर लगेगा जहां कोरोनावायरस के जांच के लिए लोगों का मुफ्त में सैंपल लिया जाएगा. Barun Kumar Babul