Category Archives: भागलपुर

नवगछिया के डुमरिया निवासी पत्रकार के पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पुत्र जख्मी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा तीनटांगा सड़क पर हुआ हादसा शोक संतप्त हुए अनुमंडल के पत्रकार नवगछिया- रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के रंगरा तीनटंगा पीडब्ल्यूडी पथ पर रंगरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में डुमरिया निवासी दैनिक भास्कर सह GS NEWS के तेज तर्रार रंगरा के पत्रकार चंद्रशेखर सुमन की पत्नी अंजनी देवी की मौत हो गयी है. जबकि पुत्र गुड्डू कुमार घायल है. जानकारी के अनुसार अंजनी देवी अपने पुत्र गुड्डू के साथ कटिहार के साजगंज पासी टोला स्थित अपने मायके से ससुराल मोटरसाइकिल से आ रही थी. गांव के करीब ही एक बच्चे के एकाएक सड़क पर आ जाने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गया. अंजनी देवी को सर में गंभीर चोटें आयी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी […]

नवगछिया के साधुवा गावं में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा गांव में नहाने के क्रम भुवनेश्वर साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. दीपक के पिता का कहना है कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था. वह नाव पर चढ़कर बीच कोसी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इसी बीच नाव पलट जाने के कारण दीपक समेत चारों दोस्त अथाह जल में चले गए. उकसे तीन दोस्त खुद तैर कर बाहर आ गए तो दीपक अथाह जल में गुम हो गया. बाद में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना […]

नारायणपुर में पीएचडी पदाधिकारी, प्रखंड नाजिर,कार्यपालक सहायक समेत 12 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में 15 जुलाई बुधवार को 22 लोगों का सेंपल कोरोना जॉच के लिए भेजा गया था.शुक्रवार को 22 में से 12 लोगों का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की पीएचईडी का एक अधिकारी,प्रखंड का एक कार्यपालक सहायक, नाजिर, एक शिक्षक, ग्राम कचहरी सचिव, एंबुलेंस का सहायक, मधुरापुर बाजार के एक व्यसायी चकरामी से दो, बलाहा से एक किशोरी सहित तीन समेत 12 लोग कोराना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. सभी पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा.साथ ही संपर्क में आए संभावित लोग पीएचसी में संपर्क कर जॉच अवश्य करावें और लोगों से लॉकडाउन का पालन […]

नवगछिया में मुश्किल डगर में भी जीने का हौसला बरकरार, खोज ही लिया नया रास्ता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक जीएस न्यूज ‘ कोरोना काल ने इलाके की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. दो माह लॉक डाउन रहने के बाद अभी लोगों ने चैन की सांस भी नहीं ली थी कि एक बार फिर से लॉक डाउन ने खास कर छोटे और मंझोले कारोबारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन जो कर्मयोगी हैं, जिन्हें जीने का हौसला है, जो वक्त की आंखों में आंखें डाल कर दो दो हाथ करने की हिम्मत रखते हैं, वे कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. लॉक डाउन के बाद नवगछिया में ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना घंधा बदल लिया है. ऐसे लोगों ने माहौल के अनुकूल ऐसा धंधा ईजाद […]

नवगछिया में गौशाला के पास प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा के साथ चार गिरफ्तार भेजा गया जेल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार गौशाला के पास प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा के साथ चार लोगों को नवगछिया पुलिस ने एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें लगभग ₹100000 का पान मसाला गुटखा बरामद किया गया. नवगछिया नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष हरि शंकर कश्यप के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज के बंटी कुमार अमित कुमार प्रह्लाद कुमार अनिल कुमार को अलग-अलग गुटखे की बोरी के साथ गिरफ्तार किया है जो एक कार में था इस मामले को लेकर के बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है. Barun Kumar Babul

खरीक के इमाम मौलाना अफरोज साहब नहीं रहे, शोक में डूबा मिर्जाफरी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक के जामा मस्जिद इमदादिया मदरसा पूर्वी घरारी के इमाम मौलाना मो. अफरोज़ साहब नहीं रहे. वे 60 वर्ष के थे. शुक्रवार को सुबह 10 बजे उन्होंने अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. अफरोज साहब के इंतकाल की खबर से पूरा इलाका शोक में डूब गया. उनकी पहचान एक अच्छे वक्ता, घर्म गुरू और समाजसेवी के रूप में थी. अफरोज साहब के निधन की सूचना मिलते ही उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिये उनके आवास पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया. शुक्रवार को ही मगरिब नमाज के बाद खरीक कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गयी. उनके निधन पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो मोहीउद्दीन, वरिष्ठ राजद नेता मुखिया मनोज मंडल उर्फ […]

दफ्तर का चक्कर काटने से परेशान फरियादी पहुंचे आत्मदाह करने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में सदर एसडीओ आशीष नारायण पर लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए आज पिता और पुत्र दोनों मिलकर आत्मदाह करने एसडीओ कार्यालय पहुंच गए| यहीं नहीं इस वीडियो में आप साफ देखेंगे कि कैसे दोनों कैसे आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन गलिमत रही कि आदमपुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किरासन तेल का बोतल आत्मदाह करने वाले युवक धर्मराज शर्मा से छीन लिया, और कोई बड़ा अनहोनी होने से बाल-बाल बच गया। जमीनी विवाद का समाधान नहीं होने से नाराज़ था पिता-पुत्र ज़िले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के अमरेंद्र शर्मा से मनोज शर्मा के बीच सवा डिसमल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित की मानें तो कई बार सदर एसडीओ […]

संक्रमण के बीच पुलिस लॉक अपराधी टॉप, ट्रक में लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र के बैजानी के समीप दिनदहाड़े एक ट्रक में लूटपाट कि घटना को अंजाम देने के पश्चात भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अपराधी की पिटाई करने के बाद इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जबकि पुलिस ने अपराधी के पास से 1 देशी कट्टा, 1 गोली, 2 मोबाइल और एक मोटरसाईकल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो निवासी मनीष यादव और राजेश यादव बैजानी के समीप ट्रक में लूटपाट कर रहा था। इसी क्रम में इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों को आते देखकर दोनों अपराधी मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया है। Barun […]

गोपालगंज में ट्रक से टकराया पुलिस का वाहन, कई जवान घायल – दो महिला सिपाही की हालत गंभीर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालगंज : भोरे-कटेया पथ पर कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव के पास गुरुवार की रात गश्त पर निकली पुलिस का वाहन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में घायल दो महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, आर्या गुप्ता तथा बोलेरो चालक के रूप में हुई है। कांस्टेबल खुशबू कुमारी तथा आर्या गुप्ता की हालत गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। पीछे से […]