Category Archives: भागलपुर

कुर्सेला से भवानीपुर का युवक लापता, लावारिस हलात में एनएच 31 पर मिली बाइक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी कुणाल आलोक उर्फ राजा 38 वर्ष पिछले दो दिनों से लापता हैं. युवक के दो दिनों से कोई जानकारी नहीं मिलने से युवक के परिजनों में किसी अनहोनी की घटना से चिंतित हैं. हालंकि जिस मोटरसाइकिल से युवक घर से निकला था उक्त मोटरसाइकिल को कुर्सेला पुलिस ने रविवार की देर रात कुर्सेला थाना क्षेत्र कुर्सेला पुल से आगे एनएच 31 के किनारे से लावारिस हालत में बरामद किया है। लावारिस हालत में गाड़ी बरामद होने एवं युवक के गायब होने से परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है. इस संदर्भ में लापता हुए युवक के पिता भवानीपुर निवासी प्रमोद मिश्रा ने कुर्सेला थाना में आवेदन देकर उसके सकुशल बरामदगी के लिए […]

गोपालपुर में बाढ पूर्व तैयारी पूरी,पाँच स्थानों पर चलेगा सामुदायिक रसोई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – संभावित बाढ में गोपालपुर प्रखंड में पाँच स्थानों पर बाढ पीडितों के लिये सामुदायिक रसोई संचालित करने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है .मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी ,मध्य विद्यालय डिमाहा,मध्य विद्यालय तिरासी,सामुदायिक भवन ,दुर्गा मंदिर परिसर सैदपुर व मध्य विद्यालय डुमरिया में सामुदायिक रसोई चलाया जायेगा.सभी सामुदायिक रसोई के लिये अलग -अलग पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये हैं तथा तीन पाली में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। एसबीसी उच्च विद्यालय धरहरी में पशुपालक आपदा राहत शिविर संचालित किया जायेगा.इस शिविर के लिये हिलारियुश हेम्ब्रम प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी,मध्य विद्यालय आजाद नगर तिनटंगा करारी,जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर ,मध्य विद्यालय डिमाहा,सामुदायिक […]

रंगरा प्रखंड प्रमुख ने ढोलबज्जा में किया कृष्ण मंदिर का उद्धघाटन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा के कृष्ण नगर धोबिनियां में, सोमवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव उर्फ संजीव यादव ने एक कृष्ण मंदिर का उद्धघाटन कर वहां जनसभा को संबोधित किया. सभा संबोधन के दौरान मोती यादव ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए, वहां के लोगों की मांगों का समर्थन किया है। साथ हीं उपस्थित लोगों से कहा है कि- आगामी विस चुनाव में यदि लोगों ने अपना प्यार व समर्थन देकर मुझे विधानसभा भेजती है तो, ढोलबज्जा को किसी भी हाल में प्रखंड बनाऊंगा और गोपालपुर विधानसभा में चौमुखी विकास का कार्य करूंगा. मौके पर समाजसेवी विनीत आनंद, सोनू कुमार, सुदर्शन कुमार व संतोष कुमार के साथ अन्य युवा लोग उपस्थित थे। Barun Kumar Babul

दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान रोड़े पत्थर के साथ लाठी डंडे बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनिल रविदास ने जख्मी विनोद शर्मा को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी की पत्नी काजल देवी ने मारपीट को लेकर कुमोद शर्मा,अमरजीत कुमार,बिजली देवी के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर्ता पदाधिकारी छानबीन शुरू कर दी है। Barun Kumar Babul

परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बने बांध पर बढ़ा गंगा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड के लोगो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से एक मीटर नीचे 30.50 मीटर पर बह रही है. जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद परबत्ता धार के पास इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ का पानी रोकने के लिए बनाए गए बांध पर नदी के पानी का काफी दबाव है. ग्रामीणों सहयोग से बनाए गए बांध के कारण ही इस्माईलपुर का दियारा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है। उक्त बांध के टूटने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड का पूरा दियारा इलाका बाढ़ की चपेट में आ जाएगा. […]

राशनकार्ड वितरण का कार्य आरंभ, शहर के 1629 परिवार का बना है राशनकार्ड GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार के निर्देश के आलोक में वैसे पात्र परिवार जिसके किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड नहीं मिल पाया था. उन परिवारों का सर्वेक्षण उपरांत विहित प्रक्रिया पश्चात कुल 1629 निर्मित राशन कार्ड को नगर पंचायत, नवगछिया के सम्बंधित सभी 23 वाडों में सम्बंधित लाभुकों को राशन कार्डों को बाँटने के लिए वार्डवार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया. जिसमें टीम कर्मियों को डोर-टू-डोर घूम कर लाभुकों की सही पहचान करते हुए उन्हें राशन कार्ड को प्राप्त करवाना है। इस क्रम में सोमवार को राशन कार्ड बाँटने का कार्य आरंभ किया गया. सभी सम्बंधित टीम कर्मियों को वार्डवार कुल राशन कार्ड प्राप्त कराते हुए जोनल-पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार […]

भवानीपुर निवासी अलोक मिश्रा 48 घंटे से गुम,परिजनों को अपहरण कि आशंका GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया :रंगडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के प्रोपर्टी डीलर के अचानक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आ रहा। मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर नया टोला वार्ड सं:3 निवासी आलोक मिश्रा (चिंटू,राजा) पिता प्रमोद मिश्र उम्र 40 वर्ष की शनिवार संध्या से मोटरसाइकिल टीवीएस आपाचे सहित मिश्रा के गुम हो जाने को लेकर परिवार वालों के द्रारा रविवार को रंगडा थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई, वहीं थानाध्यक्ष राजेश राम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए। उसके मोबाइल का सर्विलांस के जरिए, फोन का आखिरी लोकेशन, कटिहार जिले के कुसैला थाना क्षेत्र के आँचल कार्यालय के आसपास दिखा रहा था,जिसके बाद नजदीकी थाना कुसैला से संपर्क साधने के बाद, उन्होंने कहा कि हमारी रात्रि गश्ती टीम को […]