Category Archives: भागलपुर

नवगछिया में 158 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. नवगछिया के लगभग 50 कोरोना वरियर्स कोविड 19 से आक्रांत हैं. शहर में भी 15 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 158 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है. इसमें 50 लोगों का सैप्मलिंग शनिवार को किया गया है. 50 लोगों की सैप्मलिंग रविवार को किया गया है तो 58 लोगों की सैप्मलिंग मंगलवार को की गयी है. यानी सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिये था. लेकिन तीन से चार दिनों से नवगछिया शहर सहित आसपास के संदिग्ध रिपोर्ट के इंतजार में मानसिक तनाव झेल रहे हैं. जानकारी मिली […]

एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, भागलपुर जिले में अब तक पांचवीं मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना Positive मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना से ये पांचवीं मौत हुई है। खरीक बाजार के 55 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो घंटे बाद उनकी मौत हो गयी। वह पान की दुकान चलाते थे। अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि शंकर मोदी सुबह नौ बजे भर्ती हुए थे और 11 बजे उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने चार जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, अस्पताल में 30 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें एक ही मीडिया संस्थान के […]

Noimg

ट्रिपल आईटी के भवन के लिए मिट्टी की हुई जांच GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कार्यालय संवाददाता भागलपुर ट्रिपल आईटी के नए भवन के निर्माण से पहले मिट्टी के नमूने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पिछले पांच दिनों में 12 जगहों से अलग-अलग मिट्टी का नमूना लिया गया है। इस नमूने की जांच Patna या delhi के लैब में होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि जमीन के किस हिस्से से काम शुरू करना और किस तरह के भवन का निर्माण कहां पर करना है। ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि दिल्ली की कंसल्टेंसी एजेंसी ने आकर मिट्टी का नमूना लिया है। अब वह अपने स्तर से यह तय करेगा कि किस तरह कहां से निर्माण कार्य होना है। यह पहले चरण की प्रक्रिया है। अभी […]

नवगछिया : मुख्य अभियंता के साथ बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने मदरौनी व इस्माइलपुर -बिंद टोली का लिया जायजा,दिये आवश्यक निर्देश GS news

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान के साथ मंगलवार को कोसी नदी के मदरौनी व गंगा नदी के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का जायजा लिया । बताते चलें कि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में इन दिनों लगातार वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों व तटबंधों पर दवाब काफी बढ गया है.हालाँक फिलहाल गंगा व कोसी नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बताया कि नेपाल के तराई इलाके में लगातार वर्षा होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल संभावना […]

CBSE 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को बड़ी राहत, 30 % syllabus घटाने का किया एलान GS news

Barun Kumar Babul0

सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर। सरकार ने सीबीएसई कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से 12 के लिए 30 प्रतिशत तक सिलेबस को तर्कसंगत बनाया है।’ निशंक ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण व लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई को हुए नुकसान के चलते हमने सीबीएसई से कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम करने के लिए कहा था।एक अन्य ट्वीट में निशंक ने कहा, ‘निर्णय में मदद के […]

गंगा का जलस्तर स्थिर, फैल रहा पानी GS news

Barun Kumar Babul0

भागलपुर। वरीय संवाददाताभागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बूढ़ानाथ घाट पर पानी का फैलाव मसानी काली, दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास पहुंच चुका है। जबकि बरारी पुल घाट का पानी अब सीढ़ियों पर चढ़ रहा है। हालांकि मंगलवार को गंगा का पानी स्थिर रहा। इस दौरान शाम पांच बजे गंगा का जलस्तर 30.17 सेंटीमीटर था। बताया गया कि पानी फिलहाल स्थिर है और खतरे के निशान से कम है। उधर दियारा में पानी घुसने की आशंका को लेकर किसान सहमे हुए हैं। खेतों में लगी परवल, करेला, कद्दू की सब्जियों को तोड़ते जा रहे हैं। दशघड़ा दियारा के हीरालाल ने बताया कि फिलहाल गंगा का पानी स्थिर है। अभी बाढ़ का खतरा नहीं है […]

Noimg

कट्टे से सिर पर मारकर बीस हजार छीने GS news

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में रासबिहारी यादव पर आरोपियों ने कट्टे से वारकर सिर फोड़ दिया। जेब से 20 हजार नकद और गले से सोने का चेन छीन लिया। घटना के लिए ग्यारह लोगों शंकर यादव, राज कुमार यादव, चीनी यादव, पारो यादव, नंदू यादव, मंटा यादव, प्रवीण यादव, भुवनेश्वर यादव, मोहन यादव, साजन यादव और सुमन यादव को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कल मकान बनाने के लिए जमीन पर पीलर गड़वा रहे थे। इसी दौरान दौरान आरोपियों ने हरवे हथियार से हमला कर दिया। पीलर को उखाड़कर 10 बोरा सीमेंट लेकर भाग गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। Barun Kumar Babul

मुंगेर में पिता के कर्ज से परेशान व्यवसायी के बेटे ने डिप्रेशन में फंदे से लटककर दे दी जान Gs news

Barun Kumar Babul0

मुंगेर के हवेली खड़गपुर में अंबेडकर चौक निवासी व्यवसायी वीरेंद्र केशरी के 20 वर्षीय बेटे शिवम केशरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता बिरेंद्र केशरी दुकान के लिए महाजन से कर्ज लिया था। महाजन के कर्ज के तगादे से शिवम कई दिनों से डिप्रेशन में था। सोमवार की रात अपने घर परिवार के साथ खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सुबह जब परिजनों ने शिवम को फंदे से लटकते देखा तो कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। शिवम 2020 में ही इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास हुआ था। पढ़ाई के साथ वह अपने पिता के रोजगार में भी हाथ बंटाता था। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची खड़गपुर पुलिस […]

देवघर में कांवर यात्रा और श्रावणी मेले पर रोक बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने नहीं दी इजाजत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

देवघर के वैद्यनाथ मंदिर और वासुकीनाथ में इस बार कांवर यात्रा और सावन मेले के आयोजन की झारखंड हाईकोर्ट ने इजाजत नहीं दी है। कोर्ट ने सरकार को लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए इन मंदिरों में होने वाली पूजा का भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने शुक्रवार को सांसद निशिकांद दुबे की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह निर्देश दिया। इसके साथ ही याचिका निष्पादित कर दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। कांवर यात्रा और मेले के आयोजन से स्थिति बिगड़ सकती है। […]

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और […]