Category Archives: भारत

सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले रास्ते में कटोरिया के समीप कांवरिया धर्मशाला में कांवरिया जरूर ठहरते ||GS NEWS

DESK 040

कावरिया धर्मशाला की देखरेख अब फिर से खुद कांवरिया बाबा की तीसरी पीढ़ी करना चाहते हैं भागलपुर।सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले श्रद्धालु कटोरिया के समीप कावड़िया धर्मशाला में जरूर रुकते हैं । कावरिया धर्मशाला 40 वर्ष पूर्व कांवरिया बाबा ने श्रद्धालुओं से चंदा मांग कर बनाया गया था । कांवरिया बाबा के पुत्र भोला जयसवाल, छोटी पुत्री शीतल जयसवाल व पुत्र शुभम जयसवाल धर्मशाला पहुंचे और उसकी स्थिति को देखकर उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि जब से पिताजी की हत्या हुई तब से इसकी देखरेख मां किया करती थे लेकिन मां के गुजरने के बाद इस धर्मशाला को किसी संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है जो संस्था कांवरियों से पैसे वसूलती है लेकिन […]

कठिन परीक्षा के साथ लोक पर्व मधुश्रावणी संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में नवविवाहित महिलाओं की कठिन परीक्षा के साथ लोकपर्व मधुश्रावणी संपन्न हो गया. जहां भी इस पर्व का आयोजन किया गया, वहां खास कर सुहागिन महिलाओं के लिए सह भोज का भी आयोजन किया गया. सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शादी के बाद पहले सावन में इस पर्व को मनाया जाता है. 14 दिवसीय इस पर्व में मुख्य रूप से शिव पार्वती के जीवन को आधार मान कर नव विवाहित महिलाएं 14 दिनों तक नमक रहित भोजन कर विधि विधान से इस पर्व को मानती हैं और शिव पार्वती, नाग नागिन से संदर्भित कथाओं का श्रवण करती हैं. इस पर्व का अंत नवविवाहिताओं की कठिन परीक्षा से होती है. पान के पत्तों पर दिए की बाती […]

नवगछिया : जगतपुर में लगाये गये 600 पौधा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जगतपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत करीब 600 पौधे लगाये गए. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, जेई अजीत कुमार, पीआरएस राजेश कुमार, राजेन्द्र मंडल भी मौजूद थे. इधर रंगरा प्रखंड के मदरौनी पंचायत में मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने बताया कि योजना के तहत खाली जगहों, निजी भूमि, ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के बगल में और तालाबों के किनारे पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. DESK 04

रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मालदा, राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय मालदा की ओर से राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर मालदा के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शिरकत करजमालपुर निवासी श्रेष्ठ गुप्ता को लघु कविता लेखन व स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। ये तीसरी बार है जब श्रेष्ठ को राज भाषा में सम्मानित किया गया । पीछले साल ही श्रेष्ठ ने क्षेत्रीय निंबध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।इस मौके पर मालदा मंडल के एडीआरएम सुजीत कुमार व राजभाषा प्रभारी इंद्रजीत रॉय उपस्थित थे।डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी में कामकाज करने के बनाए रखें साथ ही और स्थानीय कर्मचारियों को भी इस आदत को बनाए […]

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम   ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम    हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे।शिवभक्तों ने इस दौरान मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को जल अर्पित किया.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय, मुकेश झा ने बताया की यहां पांच  हजार डाकबम सहित तीस  हजार शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक […]

ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सोमवारी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ,बोल – बम के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS  

DESK 040

बिहपुर –  गंगा- कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवारी पर भोले नाथ और मां पार्वती को जलार्पण के लिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.रविवार को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।वही सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी और आशुतोष चौधरी ने बताया मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं.करीब 25से 30 हजार कांवरियों को जल चढ़ाने की संभावना हैं.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे से  महादेव को जल […]