Category Archives: भारत

बिहार में सेना की अग्निपथ स्कीम का युवा कर रहे विरोध, कई जगह चक्का जाम तो कई जगह आगजनी कर जता रहे अपना विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर । एंकर… भागलपुर,भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों सेना में भर्ती के नई योजना अग्निपथ की शुरुआत की थी ।अब इसको लेकर जगह जगह बवाल होने लगा है। वही नवयुवक सड़कों पर विरोध करने उतर पड़े है ।वही पिछले दिनों जगह जगह विरोध के बाद अब भागलपुर जिला में सैकड़ों नवयुवक ने अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशन में लगभग दर्जनों ट्रेनों का आवागमन को भी बाधित कर दिया।वही भागलपुर के जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा सभी नवयुवक को खदेड़ा भी गया।वही नवयुवक नाथनगर की ओर पटरी के रास्ते विरोध प्रदर्शन कर नाथ नगर की ओर आगे बढ़ते रहे।किसी तरह की अनहोनी ना हो […]

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति में हुआ 30 नामांकन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार को तीस नामांकन पङे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रबंध समिति सदस्य में 18 ,अध्यक्ष में सात एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष में पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि मंत्री पद पर वर्तमान मंत्री निरंजन कुमार सिंह, सोनाली प्रिया, विजय मंडल, नूतन देवी व बिन्दन कुमार ने किया.अध्यक्ष पद में लखन मंडल, पवन मंडल, गैधु सिंह, संजय कुमार सहनी, विलास मंडल, धर्मेंद्र सिंह व मुंगिया देवी ने किया. नामांकन गुरूवार को भी होगा।.मतदान व मतगणना 28 जून को होगा. DESK 04

इशाकचक थाना क्षेत्र के कबाड़ी टोला मोहल्ले में देर रात दो समुदायों के बीच जमकर हुई झड़प, दोनों तरफ से जमकर चले ईट पत्थर, पुलिस बल की तैनाती अभी भी बरकरार ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, के ईशाकचक थाना क्षेत्र कबाड़ी टोला मोहल्ले में देर रात बरात निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया और दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चलें दरअसल उमा देवी के पुत्र विकास की बारात निकल रही थी इसी क्रम में महिलाएं और बच्चे डीजे के धुन पर डांस कर रहे थे इसी में दूसरे समुदाय के कुछ युवक पहुंच गए और डांस करने लगे जिसको लेकर विवाद शुरू हो. गया और उसके बाद जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी की घटना की गई वह घटना की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सिटी एसपी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया वही घटना के बाद काफी संख्या में […]

नारायणपुर में मनाया गया खरीफ महोत्सव ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में गुरुवार को खरीफ महोत्सव 2022 मनाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भागलपुर से प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भागलपुर अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार भारती,बीडीओ हरिमोहन कु, सीओ अजय कुमार सरकार, आत्मा अध्यक्ष अशोक यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉ संजीव किसान मौजूद थे।महोत्सव में पीएम किसान निधि योजना, एनपीसीआई, धान की खेती का प्रबंधन, धान की खेती के बारे में जानकारी सहित आत्मा के द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। DESK 04

यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण मंजीत कुमार का ग्रामीणों ने किया सम्मान ||GS NEWS

DESK 040

खरीक यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण गोटखरीक के गणेशपुर निवासी मंजीत कुमार के सम्मान में ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया.सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव ने कहा कि मंजीत ने यूपीएससी क्वालिफाय कर देश में बिहार का मान बढ़ाया है.इस अद्भुत और अकल्पनीय उपलब्धि से गणेशपुरगोटखरीक और प्रखंड के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मंजीत ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता पिता और दादा को दिया. उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी में पढ़ने के प्रतिl ललक, सच्ची निष्ठा और दृढ़निश्चय हो तो कुछ भी संभव है. सम्मान समारोह में थाना के पीएसआई मैं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मनजीत के दादा भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा […]

जोकसर थाना क्षेत्र कोयला घाट की एक युवती ने फंदे से झूल कर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त ||GS NEWS

DESK 040

एलएलबी पार्ट- 2 की छात्रा का रिजल्ट खराब होने से वह काफी डिप्रेशन में थी रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर , युवाओं में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन युवा लड़के लड़कियों में मानो बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई हो । जोकसर थाना में लगातार फंदे से झूल जाने की घटना सामने आई है।जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला धाट मोहल्ले मे एक युवती ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर ली।जोकसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट में जयप्रकाश यादव अधिवक्ता की पुत्री पूर्णिमा कुमारी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताते चलें कि मृतका एलएलबी पार्ट 2 की छात्रा थी और टी एनबी लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। रिजल्ट खराब […]

बभनगामा :महिला मौत मामले में केस दर्ज  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर 5निवासी सुनील शर्मा की 35वर्षीय पत्नी ऊषा देवी की सोमवार की शाम घर पर इलाज के दौरान हुई मौत मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में केस मृतिका ऊषा देवी की मां फूलो देवी ने केस दर्ज कराया हा. जिसमें उसने पति सुनील शर्मा ,सास संभोला देवी ,देवर विमल शर्मा एवं  विमला शर्मा की पत्नी ससतिका देवी को नामजद आरोपी बनाया है. वही अपने आरोप में बताया है की  6जून को उपरोक्त नामजदों ने मेरी बेटी ऊषा देवी को खाने में जहर खिलाकर मार दिया.मेरी नतनी ने मोबाइल पर सूचना दिया. इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया केस दर्ज मामले की पड़ताल शुरू कर दिया गया है. DESK […]

बभनगामा में ट्रेक्टर ने ऑटो में मारा धक्का ,ऑटो चालक घायल  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  मंगलवार को शाम चार बजे के करीब बभनगामा चौदह नंबर सड़क पर ट्रेक्टर ने ऑटो में जोरदार धक्का मार दिया.ग़नीमत रही की जानमाल का नुकसान नही  हुआ।ऑटो और ट्रेक्टर दोनों सड़क किनारे गड्डे में चला गया. ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा. जैसे ही सड़क की दुर्घटना की सूचना मिली एएसआई हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये और ऑटो चालक को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा.  जहां घायल की पहचान  खगड़िया जिले परबत्ता थाना के भरसो निवासी शंकर सिंह के रूप में हुआ. इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. DESK 04

भागलपुर समाहरणालय परिसर के सामने झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर समाहरणालय परिसर के सामने झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना दे रहे लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन के द्वारा 2007 में 584 परिवारों को विस्थापित माना था और 287 घरों को जगदीशपुर अंचल में जमीन देने की बात भी की गई थी। लेकिन आज तक जमीन नहीं मिला। वही भीखनपुर गुमटी नंबर 1 छोटी लाइन पर रह रहे विस्थापितों को रेलवे के द्वारा खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। वही 2 तारीख को वहां से घर खाली कराने का प्रयास भी रेलवे के द्वारा किया गया था। जिसका विस्थापितों ने विरोध किया था। वही लोगों का कहना है कि जब तक सरकार […]